कंप्यूटर के 100 से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न इस पीडीऍफ़ के माध्यम से दिए गए है , जो कोपा ट्रेड के छात्रों के लिये महत्वपूर्ण है | COPA Miscel...
कंप्यूटर के 100 से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न इस पीडीऍफ़ के माध्यम से दिए गए है , जो कोपा ट्रेड के छात्रों के लिये महत्वपूर्ण है |
COPA Miscellaneous Computer Question
1. पहले इलेक्ट्रॉनिक
डिजिटल कंप्यूटर में _____ निहित था ?
a) इलेक्ट्रॉनिक वाल्व
b) न्यूरल नेटवर्क
c) फर्जी लॉजिक
d) सेमीकंडक्टर मेमोरी
2. Microsoft PowerPoint में अधिकतम ज़ूम प्रतिशत
कितना है ?
a) 100%
b) 200%
c) 400%
d) 500%
Ans. c
3. इनमे से कौन सा विकल्प आपको डॉक्यूमेंट में पेज
नंबर टाइटल आदि की सुचना देता है ?
a) इन्सर्ट टेबल
b) हैडर एंड फूटर
c) थेअसौरस
d) स्पेल्लिं एंड
ग्राम्मर
Ans. b
4. पोर्ट्रेट और लैंडस्केप किसके प्रकार है ?
a) Page Orientation
b) Paper size
c) Page Layout
d) All of
these
Ans. a
5. इनमे से किस प्रकार के ब्रैकेट्स html टैग को
बनाने में सहायक होते है ?
a) Flower brackets { }
b) Angular brackets < >
c) Parentheses ( )
d) Square Brackets [ ]
Ans. b
6. ऑपरेटिंग सिस्टम को _____ भी कहते है
a) डेटाबेस
b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
c) हार्डवेयर
d) प्रिंटर
Ans. b
7. फर्स्ट जनरेशन के कंप्यूटर में ____ का प्रयोग
किया जाता था ?
a) बैच प्रोसेसिंग
b) मल्टीथ्रेडिंग
c) मल्टीप्रोग्रामिंग
d) नेटवर्किंग
Ans. a
8. MS Word में निम्न में से कौन सा वैधानिक न्यूनतम और अधिकतम ज़ूम
साइज़ है ?
a) 0, 100
b) 0, 1000
c) 10, 500
d) 10, 100
Ans. c
9. एक ऑफलाइन डिवाइस क्या है ?
a) एक डिवाइस जो CPU से कनेक्ट नहीं है
b) एक डिवाइस जो CPU से
कनेक्ट है
c) डायरेक्ट एक्सेस
स्टोरेज डिवाइस
d) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर
Ans. a
10. Auxiliary Memory को ____ भी कहा जाता है
a) Primary memory
b) Third memory
c) Extra memory
d) Secondary memory
Ans. d