ITI COPA Previous Year 2018, 1st semester Original Question Paper Answer Key for Computer Operator and Programming Assistant Trade Students....
ITI COPA Previous Year 2018, 1st semester Original Question Paper Answer Key for Computer Operator and Programming Assistant Trade Students.
18/ए/सी/एस-1/2/एनई
पेपर – 1
कंप्यूटर ऑपरेटर एवम
प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट
(सिद्धांत)
सेमेस्टर-1
कुल समय : 3 घंटे कुल अंक : 30
नोट: सभी प्रश्न करे |
सभी प्रश्नों के अंक समान है |
यह प्रश्न पत्र नकारात्मक अंक वाला है | प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25 प्रतिशत
अंक काट दिए जायेंगे
1. FTP का मतलब क्या होता है ?
a) File Transfer Protocol
b) Film Transfer Protocol
c) File transfer property
d) File tethering protocol
Ans. a
2. HTTP क्या होता है ?
a) नेटवर्क
b) इन्टरनेट
c) डिवाइस
d) प्रोटोकॉल
Ans. d
3. संचार में बैंडविथ क्याहै ?
a) सबसे कम आवर्ती
b) सबसे अधिक आवर्ती
c) मध्यम आवर्ती
d) अधिकतम और न्यूनतम आवर्ती के बिच अंतर
Ans. d
4. डाटा ट्रान्सफर के लिए गाइडेड माध्यम होता है / होते है –
a) ट्विस्टेड पेयर केबल
b) कोक्सियल केबल
c) फाइबर ऑप्टिकल केबल
d) दिए गए सभी
Ans. d
5. मॉडेम का क्या कार्य है ?
a) मोडयूलेशन
b) डिमोडुलेशन
c) दिए गए दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
6. कौनसा वेब ब्राउजर है –
a) नेटस्केप
b) ऑरकुट
c) फेसबुक
d) paytm
Ans. a
7. WWW का मतलब क्या होता है ?
a) World wide web
b) World wide world
c) Who wide world
d)
Who wide web
Ans. a
8. IP का क्या मतलब होता है ?
a) Intranet protocol
b) internet property
c) Internet protocol
d) intrenet property
Ans. c
9. फॉन्ट के विभिन्न गुण क्या है ?
a) फेस
b) आकार
c) रंग
d) दिए गए सभी
Ans. d
10. कंप्यूटर एक _____ डिवाइस है |
a) यांत्रिक
b) इलेक्ट्रॉनिक
c) विधुतीय
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. b
11. कंप्यूटर का IQ होता है |
a) उच्च
b) मध्यम
c) शून्य
d) कम
Ans. c
12. निम्नलिखित में से कौनसा एक input डिवाइस है ?
a) keyboard
b) impact printer
c) non impact printer
d) speaker
Ans. a
13. कौनसी एक सहायक मेमोरी है ?
a) द्वितीय स्टोरेज
b) रजिस्टर
c) प्राथमिक मेमोरी
d) रैम
Ans. c
14.1 मेगाबाइट में होते है |
a) 1024 byte
b) 1024 bits
c) 1024 kilobyte
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
15. ROM का पूरा नाम क्या है ?
a) Rest of memory
b) Random of memory
c) Read only memory
d) Reminder of memory
Ans. c
16. इनमे से कौनसा कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाता है ?
a) प्रक्रिया प्रबंधन
b) डिवाइस प्रबंधन
c) input /आउटपुट प्रबंधन
d) दिए गए सभी
Ans. d
17. लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर होता है |
a) एप्लीकेशन प्रोग्राम
b) शेल
c) हार्डवेयर
d) केरनल
Ans. d
18. ब्लिंकिंग बिन्दु जो टेक्स्ट में स्तिथि को दर्शाता है क्या
कहलाता है ?
a) Curser
b) ब्लिंकर
c) बिन्दु
d) स्थान
Ans. a
19. MS वर्ड में संभव हो सकने वाले टेक्स्ट के विभिन्न प्रकार के सरंक्षण
है |
a) बाये
b) दायें
c) मध्य
d) दिए गए सभी
Ans. d
20. MS Word में टेक्स्ट चयन कर सकते है|
a) माउस के द्वारा
b) कीबोर्ड के द्वारा
c) दिए गए दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
21. पिवोट टेबल का उपयोग क्या है ?
a) फ़िल्टर
b) छंटाई
c) समूह
d) दिए गए सभी
Ans. d
22. एक टेबल में होते है |
a) पंक्तिया
b) कॉलम
c) दिए गए सभी
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
23. एक सूत्र प्रवेश करने से पहले उपयोग किया जाने वाला गणितीय चिन्ह
कौनसा है ?
a) =
b) @
c) #
d) &
Ans. a
24. क्लिपआर्ट डिलीवर करता है
a) रेडीमेड आकर्ती
b) रेडीमेड इमेज
c) दिए गए दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
25. पेपर आधारित सिस्टम की अपेक्षा रिलेशन डाटा आधारित सिस्टम का
लाभ है
a) गति
b) स्थिरता
c) दिए गए दोनों
d) अस्थिरता
Ans. c
26. SQL is a ______
a) Procedural Language
b) Non Procedural language
c) Both A and B
d) None of these
Ans. a
27. Components of SQL is /are _____
a) Data Definition Language
b) Data Manipulation Language
c) Data control language
d) All of these
Ans. d
28. To create, modify & delete data base structure
______ is used.
a) Data Definition language
b) Data manipulation language
c) Data control language
d)
Data Query language
Ans. c
29. _____ is the area that allows changing data within
the database.
a) Data Definition Language
b) Data Manipulation language
c) Data control language
d)
Data Query language
Ans. c
30. WAN means _____
a) Window area network
b)
Wide area network
c) Width area network
d)
Wisdom area network
Ans. b
COPA MCQ Book PDF In Hindi/English (Old Exam Questions) Rs.19/-