कोपा पेपर 2021, 23 February, यह पेपर कोपा ट्रेड के छात्रों का ऑनलाइन हुआ था जिसमे उनसे थ्योरी के 40 प्रश्न पूछे गए थे इस पोस्ट में हम सभी प्...
कोपा पेपर 2021, 23 February, यह पेपर कोपा ट्रेड के छात्रों का ऑनलाइन हुआ था जिसमे उनसे थ्योरी के 40 प्रश्न पूछे गए थे इस पोस्ट में हम सभी प्रश्नों को नहीं दे पाएंगे क्योंकि पेपर ऑनलाइन कंप्यूटर में हुआ था जिसकी वजह से विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं मिले थे , लेकिन हमने उन विद्यार्थियों से कुछ प्रश्न पता किये है जिन्होंने उस पेपर को दिया था | जो आपको इस पोस्ट में दिए गए है |
COPA Question Paper Online 23 February, 2021
1. वेबसाइट के सभी वेब पेज किसके
द्वारा जुड़े होते है ?
Ans. URL (लिंक)/ hyperlinks
2. ______ हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा को
प्राधिकृत प्रयोक्ताओं के बिच शेयर करता है
a) नेटवर्क
b)
प्रोटोकॉल
c) हाइपरलिंक
d)
ट्रांसमिटर
3. कंप्यूटर
सिग्नल को टेलीफोन के तारों के माध्यम से भेजने के लिए कौन-सी डिवाइस का प्रयोग
किया जाता है
Ans. Modem
4. ____
सिंबल के प्रयोग से ईमेल एड्रेस यूजर नेम को ISP से अलग कतरे है
Ans. @ symbol
5. निम्न
में से किस प्रकार के नेटवर्क के सभी कंप्यूटर एक सिमित क्षेत्र में स्थित होते है
?
Ans. Local Area Network (LAN)
6. WLL का पूर्ण रूप है
Ans. Wireless local loop (WLL)
7. वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से क्या
कहलाता है
Ans. URL
8. वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज ब्रेक इन्सर्ट
करने के लिए किस विकल्प का प्रयोग किया जरता है ?
Ans. Ctrl + Enter
9.
डॉक्यूमेंट को एडिट करने का अर्थ है, जिस डॉक्यूमेंट को आपने बनाया है उसे पढना और
फिर ____
Ans. बदलाव करना या Editing
10. किसी डेटाबेस में पंक्ति का दूसरा नाम क्या है ?/ What
is the second name of the row in a database?
Ans. In the context of a relational
database, a row—also called a Tuple
/ Each row of a table is called a
data record.
11. निम्न में से किस कमांड का प्रयोग रीसायकल बिन से फाइल को
पुन: वापस लाने के लिए किया जाता है ?
Ans. Restore Command
12. एक्सेल में कोई फार्मूला किस चिन्ह से प्रारंभ होना
अनिवार्य है ?
Ans. =
13. एप्लीकेशन सॉफ्टवेर में MS-एक्सेल में टाइटल बार के ठीक
निचे ____ होता है ?
/ In application software (MS Excel), there
is _________ immediately below the title bar.
Options :-
a) scroll bar
b)
standards toolbar
c) menu bar
d) text area
14. एक्सेल
के आरम्भ में स्क्रीन पर जो आयताकार शीट दिखाई देती है, उसे क्या कहते है ?
Ans. Spreadsheet
Explanation: A spreadsheet is a rectangular grid composed of addressable units called cells.
15. कंप्यूटर की लाइट जलने के बाद उसे कार्यशील बनाने की
प्रक्रिया को कहा जाता है
Ans. In computing, booting is the process of
starting a computer.
16. निम्न में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
A. Window
B. Fedora
C. Android
D. Safari
Explanation: Safari ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है। यह एक web browser Hai.
17. करंट डायरेक्टरी बदलने के लिए कौनसा आदेश दिया जाता है ?
Ans. cd command can be used to change the current working
directory.
18. कंप्यूटर में किसी विशेष कार्य को करने के लिए किस
सॉफ्टवेर का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. Application Software
19. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत चढ़ी
होती है
Ans. Iron Oxide /आयरन ऑक्साइड