Employability skills Previous Year Original Question Paper 2016 NCVT for ITI Students Final Exams Preparation with Answer Key ITI ES Questi...
Employability skills Previous Year Original Question Paper 2016 NCVT for ITI Students Final Exams Preparation with Answer Key
ITI ES Question Paper
सेमेस्टर प्रणाली
पर आधारित पेपर –August 2016
Trade : Theory प्रथम सत्र Time : 1½ Hrs.
Subject: Employability skills (Morning Session) Total Marks : 50
1. निम्न में से कौन-सा “possesive प्रोनाउन” है?
a) mine
b) us
c) he
d) they
Ans. a
2. कौष्तक में दिए गए
सही शब्द के उचित रूप को चुनते हुए वाक्य को पूरा करे|
The class is …………. Loud today. (Terrile)
a) Terrible
b) Very terrible
c) Terribly
d) Terribley
Ans. c
3. निम्न में कौन-सा “Good bye”कहने से सम्बंधित है?
a) how are you ?
b) see you soon
c) you can call me
d) very well
Ans. b
4. “Not to be able to make head or tail of
something” का अर्थ है......
a) इसे बर्दाश्त नहीं कर पाना
b) इसको याद नहीं कर पाना
c) इसपर विश्वास नहीं कर पाना
d) इसको समझ नहीं
पाना
Ans. d
5. “Paradox” पर्यायवाची है..........
a) Paradise
b) Question
c) Puzzle
d) Challenge
Ans. c
6. सही शब्द के उचित
रूप को चुनते हुए रिक्त स्थान भरें “Long”
Those who don’t smoke generally live………then
who smoke.
a) Longest
b) Long
c) Longer
d) Very long
Ans. c
7. CV का पूर्ण रूप है ..........
a) Curriculum vita
b) Curriculum vitesse
c) Curriculum vitra
d) Curriculum vitae
Ans. d
8. word stress का मतलब है यदि एक शब्द में एक से अधिक syllable है तो उस पर जोर देना शब्द “Green” में एक syllable है | शब्द “Expensive” में कितने syllable होंगे?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4
Ans. c
9. “Good” का क्रिया विशेषण क्या है ?
a) Good
b) Better
c) Best
d) Well
Ans. d
10. एक कंप्यूटर के 3 मुख्य भाग है :input unit, output unit, and ………….
a) central processing unit
b) central computing unit
c) central memory unit
d) central preparing unit
Ans. a
11. एक इंटिग्रेटेड (IC) एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो ..........का बना होता है |
a) सुचालक पदार्थ
b) अर्ध-चालक पदार्थ
c) कुचालक पदार्थ
d) उच्च-सुचालक पदार्थ
Ans. b
12. एक कंप्यूटर
प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर है, जो कंप्यूटर में
संचित सुचना को करप्ट करता है उसे कहते है....
a) वायरस
b) वक्सिन
c) स्कैनर
d) एंटी डॉट
Ans. a
13. एक गीगाबाइट ........के बराबर होता है |
a) 1024 byte
b)
1024 * 1024 byte
c) 1024 * 1024 * 1024 byte
d) 1024 * 1024 * 1024 * 1024
byte
Ans. c
14. अगर हम विंडो
एनवायरनमेंट में कार्य कर रहे हो, तो स्क्रीन के
बैकग्राउंड एरिया को कहते है ........
a) Desktop
b) Front screen
c) Desk view
d) Screen view
Ans. a
15. कंप्यूटर में
फ़ायरवॉल का प्रयोग ...........के लिए किया जाता
है |
a) सुरक्षा
b) डाटा ट्रांसमिशन
c) ऑथेंटिकेशन
d) मोनिटरिंग
Ans. a
16. Motherboard का ............. एक घटक है—
a) processor
b) bios
c) computer chip
d) transistor
Ans. a
17. ‘OS’ कोम्पुटर का सामान्य मतलब ......... होता है |
a) order of significance
b) open software
c) operating system
d) optical sensor
Ans. c
18. कंप्यूटर को सही
रूप से शटडाउन करने के लिए .........
a) power स्विच को बंद करे
b) ‘स्टार्ट’पर क्लिक करे फिर शटडाउन करे
c) ‘स्टार्ट’ पर क्लिक करे फिर रिसेट सेलेक्ट करे
d) सामान्य : मॉनिटर को बंद कर दे
Ans. b
19. निम्न में से कौन-सा नॉन-वर्बल संचालन का प्रकार है?
a) शारीरिक हाव-भाव
b) आवाज की ध्वनि
c) दिखावत
d) टेलीफोन पर बात
Ans. a
20. एक अच्छे संचारण
के लिए, जार्गन से बचना जरुरी है, ‘जार्गन’का मतलब है ..........
a) विचित्र भाषा
b) मूल भाषा
c) स्थानीय भाषा
d) क्षेत्रीय भाषा
Ans. a
21. अगर आप बात करते
समय किसी वस्तु पर ध्यान दे रहे है, इसका तात्पर्य है
आप ..........
a) दुसरे व्यक्ति के साथ आनंदित हो रहे है
b) असुविधाजनक महसूस कर रहे है
c) कुछ नहीं समझ रह रहे
d) जल्दी में है
Ans. b
22. सुनने का कौशल एक
व्यक्ति के निजी और सार्वजनिक जीवन में बहुत होता है | ध्यानपूर्वक सुनने का तात्पर्य ......... है
a) व्यक्ति द्वारा कहे जा रहे शब्दों को सुनना
b) दुसरे व्यक्ति को लगातार घुरना
c) उसकी दिखावत को अवलोकन करना
d) पुरे सन्देश को समझना
Ans. d
23. वार्तालाप के
दोरान कौन-से भिन्न प्रकार के प्रशन पूछे जा सकते है | या किस प्रकार का प्रशन है...... “क्रप्या आप मुझे
आपके ITI में प्रयोग होने वाले ऑडियो विसुअल एड के विषय में थोडा
अधिक बताएंगे ?”
a) परीक्षण
b)इको प्रशन
c)अग्र पर्सन
d) क्लाज्ड – एंडेड पर्सन
Ans. a
24. साक्षात्कार के
दौरान यहाँ पर कुछ “करे” और “न करे” दिए हुए है| कौन-सा एक “न करे” की श्रेणी में आता है ?
a) उचित पहनावा
b) सकरात्मक व्यव्हार अपनाना
c) साक्षात्कार शुरू होने से कम से कम 15 मिनट पहले आना
d) अचानक वेतन के बारे में पूछना
Ans. d
25. “नैतिकता” धारणा है..........
a) लाभ और हानि की
b) क्रेता और विक्रेता की
c) वित्तीय और अवितीय की
d) सही और गलत की
Ans. d
ES MCQ E-Book in Just Rs.12/- [500 Question]