HIDE
FALSE

Search This Blog

COPA में कितने Subject होते है [Complete Detail]

नमस्कार मित्रों मेरा नाम है, सोनू और आज मैं बताऊंगा की COPA me kitne subject hote hai,  मैंने स्वयं वर्ष 2019 -21 में COPA Trade से Govt. IT...

नमस्कार मित्रों मेरा नाम है, सोनू और आज मैं बताऊंगा की COPA me kitne subject hote hai,  मैंने स्वयं वर्ष 2019-21 में COPA Trade से Govt. ITI Jind (Haryana) से ITI Pass किया था, COPA Trade में Admission लेने से पहले आपको COPA Subject के बारे में मालूम होना चाहिए, ताकि Admission लेने के बाद आपको कोई Problem न हो, काफी सारे Students  होते है, जिन्हें मालूम ही नहीं होता है की COPA Trade में किस चीज की पढाई होती है और उसमे क्या क्या सिखाते है, तो चलिए शुरू करते है |

 

COPA Subject in Hindi 

COPA Trade में Total 3 Subjects होते है, जो यहाँ पर लिखे हुएं है

 

ITI COPA Subject Name 

1. Theory

2. ES (ES की Full Form है Employability Skills)

3. Practical

 

ITI COPA Subject Details

COPA THEORY

Theory Subject में आपको Computer के बारे में Basic सिखाया जाता है, लेकिन यह Basic उस Basic Syllabus से अलग होता है, जो आपको किसी Private Institute में कंप्यूटर सिखाते समय देखने को मिलता है, हाँ ये बात सही है की इसमें आपको सिर्फ और सिर्फ कंप्यूटर के बारे में ही सिखाया जाता, इसमें आपको वो सभी चीजे सिखाई जाती है जी एक Data Entry Operator, Beginner web developer को सीखनी चाहिए |


COPA Theory Topics 

यहाँ आपको कुछ Topic के बारे में बता देते है की COPA Theory में आपको पढने होते है, ये वो सभी नए टॉपिक है जो आपको 2021 में पढने है जब तक Syllabus Update नहीं होता है, जैसे : Notepad, MS Excel, PowerPoint, MS Word, Access, HTML, CSS, JavaScript, Computer Hardware Basics, VBA, Tally, Operating System, Networking, E-Commerce, MS DOS, Cyber Security ये वो सभी, Basic subject है जो DGT ने वर्ष 2019 में जब Latest Syllabus Provide किया था, और इन्ही Topic से वर्ष 2021 में हुए Final Online Test Paper में और पुरे वर्ष में जितने भी Monthly Test या Weekly Test हुए उनमे पूछे गए सभी प्रश्न जो की MCQ Type आते है केवल इन्ही Topic से पूछे गए थे |

यहाँ पर एक बात की और विशेष ध्यान दे की COPA PAPER अब चाहे थ्योरी हो या प्रैक्टिकल दोनों CBT (COMPUTER BASED TEST) कंप्यूटर पर होते है, वो भी ONLINE


COPA Theory Topics Removed by DGT in 2019 

इसके अलावा यहाँ कुछ टॉपिक ऐसे भी है जो अब COPA Trade Syllabus में शामिल नहीं है, जिन्हें ITI Department ने Syllabus से हटा दिया है जैसे: C Language, MS Paint और WordPad जब हमारा Paper हुआ था तो इन TOPIC से एक भी सवाल हमारे EXAM नहीं पूछा गया था, और न ही अब पूछा जाता है

 

COPA PRACTICAL 

कोपा प्रैक्टिकल में भी आपको उन्ही टॉपिक को पढना होता है जो आपने थ्योरी में पढने होते है, लेकिन फिर भी हम आपको यहाँ पर बता देते है की एग्जाम में प्रैक्टिकल में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है, जब हमारा पेपर हुआ था प्रैक्टिकल का तो हमसे केवल 3 प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक प्रश्न के लिए हमें 80 MARKS मिले थे |

जिसमे 2 प्रश्न काफी आसान थे जिसमे पहला प्रश्न MS WORD में PARAGRAPH टाइप करना था पेपर में देख कर, दुसरे प्रश्न में EXCEL में एक सिंपल टेबल तैयार करनी थी और जो तीसरा प्रश्न था वो काफी मुश्किल था जो की JAVASCRIPT से था, जिसमे हमें एक गणित का FORMULA दिया गया था, जिसे हमें कंप्यूटर में NOTEPAD का इस्तेमाल करके जावास्क्रिप्ट में प्रोग्राम लिखना था | 

लेकिन हमने तीनो प्रश्नों को किया था, ऐसा नहीं है की प्रैक्टिकल मुश्किल होता है अगर आप प्रैक्टिस करते हो तो बहूत आसान हो जाता है, क्योंकि आपको पुरे वर्ष कंप्यूटर मिलते है आईटीआई में प्रैक्टिस करने के लिए |


EMPLOYABILITY SKILLS (ES)

ES जो सब्जेक्ट होता है काफी आसान होता है, और पूरी आईटीआई में जितनी भी ट्रेड होती है सभी को यह सब्जेक्ट पढना होता है, क्योंकि यह सबके लिए COMMON होता है, इस सब्जेक्ट से पेपर में 20 या 25 प्रश्न पूछे जाते है जो की OPTION TYPE होते है, इसमें भी आपके ज्यादातर प्रश्न कंप्यूटर से ही आते है, इसलिए कोपा ट्रेड के छात्र ES के पेपर में सबसे ज्यादा स्कोर करते है |

 यहाँ पर कुछ टॉपिक है जो आपको एम्प्लोयबिलिटी स्किल्स सब्जेक्ट में पड़ने होते है जैसे: ENGLISH LITERACY, COMMUNICATION SKILLS, LISTENING SKILLS, IT LITERACY (BASIC COMPUTER), ENTREPRENEURSHIP SKILLS, PRODUCTIVITY, OCCUPATIONAL SAFETY AND HEALTH, LABUR WELFARE LEGISLATION, QUALITY TOOLS, CUSTOMER INTERACTION, ESSENTIAL SKILLS FOR SUCCESS, PREPARATION TO THE WORLD OF WORK

NOTE:  

1. ITI कोपा में थ्योरी और ES दोनों पेपर एक साथ होते है, लेकिन प्रैक्टिकल अलग होता है

2. COPA THEORY और ES PAPER English और Hindi दोनों Language में आता है, लेकिन Practical पूरा English में होता है


COPA SYLLABUS [PDF]