आईटीआई में Negative मार्किंग है या नहीं ? ITI में Negative Marking है या नहीं ये सवाल काफी बार Students के मन मे आता है जब वे पेपर में प्र...
आईटीआई में Negative मार्किंग है या नहीं ?
ITI में Negative Marking है या नहीं ये सवाल काफी बार Students के मन मे आता है जब वे पेपर में प्रश्नों को हल करते है की कही उनके द्वारा दिया गया जवाब सही न होने पर उनके Marks तो नहीं काट लिए जायेंगे, आईटीआई की परीक्षा में अभी तक सवाल का गलत जवाब देने पर 25 प्रतिशत नंबर काट लिए जाते थे, यानि के आपके अगर आपके 4 प्रश्न गलत हुए तो आपके 5 प्रश्न गलत हुए माने जायेंगे, लेकिंग अब ऐसा नहीं है |
DGT Department के नोटिस के अनुसार अब जितने भी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी आईटीआई में उनमे नेगेटिव मार्किंग को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया गया है, यानि अब ITI Paper 2021 में अगर आपका पेपर Online है या Offline है तो आप बिना सोचे समझे सभी प्रश्नों के उत्तर दे सकते है आपका एक भी नंबर नहीं कटेगा