HIDE
FALSE

Search This Blog

Information technology MCQ [PDF] in Hindi

Information Technology (IT) MCQ Questions and Answers in Hindi important for test and paper Preparation with PDF. Information technology MCQ...

Information Technology (IT) MCQ Questions and Answers in Hindi important for test and paper Preparation with PDF.

Information technology MCQ in Hindi

1. यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम का समूह होता है, जो की खास कार्य के लिए बनाया जाता है, कहलाता है |

a) आदेश           

b) सॉफ्टवेयर     

c) मेमोरी          

d) कोई नहीं

Ans. b


2. ऑपरेटिंग सिस्टम को मेन मेमोरी में लोड करने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?

a) फोर्मेटिंग       

b) बूटिंग           

c) कोम्पिलेशन   

d) कोई नहीं

Ans. b


3. नेटवर्को का नेटवर्क कहलाता है

a) इंट्रानेट          

b) VPM           

c) इन्टरनेट        

d) एक्सट्रानेट

Ans. c


4. लाइन दर लाइन (Line by Line) किसी प्रोग्राम का ट्रांसलेशन किसके द्वारा किया जाता है ?

a) इन्टरप्रेटर      

b) ट्रांसलेटर       

c) कम्पाइलर     

d) उपरोक्त सभी

Ans. a


5. डीटीपी (DTP) क्या है ?

a) डेस्कटॉप पब्लिशिंग                            

b) डाटा टाइप प्रोग्रामिंग

c) डिजिटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल 

d) कोई नहीं

Ans. a


6. कौन-सी अमेरिकन कंपनी बिग ब्लू कहलाती है ?

a) माइक्रोसॉफ्ट              

b) कॉम्पैक

c) IBM                         

d) कोई नहीं

Ans. c


7. इंटेल कारपोरेशन द्वारा बनाया गया पहला माइक्रोप्रोसेसर कौनसा था ?

a) 8008            

b) 8080            

c) 4004                        

d) 8800

Ans. c


8. किसने सी भाषा का अविष्कार किया था ?

a) डेनिस रिची               

b) निकोलस

c) डोनाल्ड वथ               

d) कोई नहीं

Ans. a


9. MAC क्या है ?

a) मेमोरी एड्रेस करप्शन 

b) मीडिया एक्सेस कण्ट्रोल

c) दोनों a और b                        

d) कोई नहीं

उत्तर – b

 

10. DB का क्या मतलब होता है ?

a) डबल बाइट

b) डाटा ब्लाक

c) डेटाबेस

d) ड्राईवर बूट

Ans. c


11. अरपानेट (ARPANET) का पहला मैसेज कौन-सा था ?

a) Lo

b) Hello world

c) Hi

d) कोई नहीं

उत्तर – a

 

12. इनमे से कौन-सा कंप्यूटर सबसे छोटा है ?

a) मिनी कंप्यूटर             

b) सुपर कंप्यूटर

c) माइक्रो कंप्यूटर          

d) मेनफ्रेम

उत्तर – a

 

13. CD (Compact disk) में कौन-सी तकनीक इस्तेमाल की जाती है ?

a) मेकेनिकल                 

b) बातं अप

c) इलेक्ट्रोमैकेनिकल       

d) लेजर

उत्तर – d


14. इनमे से कौन-सा सबसे बड़ा स्टोरेज डिवाइस है ?

a) फ्लोपी डिस्क

b) हार्ड डिस्क

c) कॉम्पैक्ट डिस्क

d) कोई नहीं

उत्तर – b

 

15. इनमे से कौन-सा हार्ड डिस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

a) IBM

b) सीगेट

c) माइक्रोसॉफ्ट

d) कोई नहीं

उत्तर – b

 

16. रोम में एकत्रित प्रोग्राम को क्या कहते है ?

a) हार्डवेयर

b) सॉफ्टवेयर

c) फर्मवेयर

d) रोम्वारे

उत्तर – c

 

17. Fortron लैंग्वेज किसके लिए उपयोगी है ?

a) व्यापर

b) मार्केटिंग

c) विज्ञानं

d) कोई नहीं

उत्तर – c

 

18. इनमे से कौन-सा डिवाइस बैकअप के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?

a) फ्लोपी डिस्क

b) टेप ड्राइव

c) a और b दोनों

d) कोई नहीं

उत्तर – c

 

19. इनमे से कौन-सा डिवाइस एक बिट को स्टोर करता है ?

a) capacitor               

b) फ्लिप-फ्लॉप

c) रजिस्टर                    

d) इंडक्टर

उत्तर – b

 

20. 3.5 इंच फ्लोपी डिस्क की स्टोरेज क्षमता कितनी होती है ?

a) 1.40 MB      

b) 1.44 GB

c) 1.44 MB      

d) 1.40 GB

Ans. C


21. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों का मुख्य कॉम्पोनेन्ट कौन-सा था ?

a) ट्रांसिस्टर

b) वैक्यूम ट्यूब

c) IC

d) कोई नहीं

उत्तर – b

 

22. आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस कंप्यूटर की किस पीढ़ी से सम्बंधित है ?

a) प्रथम पीढ़ी

b) द्वितीय पीढ़ी

c) पांचवी पीढ़ी

d) छठी पीढ़ी

उत्तर – c

 

23. कंप्यूटर किस भाषा को आसानी से समझ लेता है ?

a) मशीन लैंग्वेज

b) असेंबली लैंग्वेज

c) हाई लेवल लैंग्वेज

d) कोई नहीं

उत्तर – a

 

24. हार्ड डिस्क के दोनों तरफ की सतह किस तत्व से बनी होती है ?

a) मैग्नेटिक मेटालिक ऑक्साइड

b) ऑप्टिकल मेटालिक ऑक्साइड

c) कार्बन लेयर

d) कोई नहीं

उत्तर – a

 

25. ____ एक डाटा होता है, जो की किसी मतलब के लिए कार्य करता है ?

a) सॉफ्टवेयर

b) स्टोरेज

c) सुचना

d) कोई नहीं

उत्तर – c

 

26. OS का पूरा नाम क्या है ?

a) ओपन सॉफ्टवेयर        

b) ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर

c) ऑप्टिकल सेंसर          

d) कोई नहीं

उत्तर – b

 

27. रिबन किस प्रकार के प्रिंटर में इस्तेमाल किया जाता है ?

a) लेजर प्रिंटर                

b) प्लॉटर

c) इंकजेट प्रिंटर              

d) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

उत्तर – d


28. एड्रेस बुक में क्या होता है ?

a) ईमेल एड्रेस

b) फोन नंबर

c) लोगो का नाम

d) उपरोक्त सभी

उत्तर – d

 

29. DNS डोमेन नेम को किसमे बदलता है ?

a) बाइनरी

b) IP

c) यूआरएल

d) कोई नहीं

उत्तर – b

 

30. पहला ईमेल कब भेजा गया था ?

a) 1963

b) 1969

c) 1971

d) 1974

Ans. C

 

31. इनमे से कौन-सी अस्थाई मेमोरी है ?

a) कैश

b) रैम

c) रोम

d) हार्ड ड्राइव

उत्तर – b

 

32. मेन मेमोरी को और किस नाम से जाना जाता है ?

a) प्राइमरी मेमोरी

b) सेकेंडरी मेमोरी

c) a और b दोनों

d) कोई नहीं

उतर – a

 

33. SSL क्या है ?

a) सिस्टम सॉकेट लेयर                

b) सिक्योर सिस्टम लॉग इन

c) सिक्योर सॉकेट लेयर               

d) कोई नहीं

उत्तर – c

 

PDF Download here


Computer MCQ E-Book in Just Rs.29/- [1900 Questions]


Data Representation MCQ