HIDE
FALSE

Search This Blog

MP Police History Question for constable exam PDF [240 MCQ]

MP Police History Question for constable exam paper in Hindi pdf from previous year Peb test papers for Exam preparation (इतिहास) GK MCQ MP ...

MP Police History Question for constable exam paper in Hindi pdf from previous year Peb test papers for Exam preparation (इतिहास) GK MCQ

MP Police History Question

1. मोहम्मद-बिन-तुगलक ने दिल्ली सल्तनत की राजधानी को कहाँ स्थानांतरित किया था?

a) नागपुर                     

b) भोपाल

c) दौलताबाद                

d) यादगिर

उत्तर – c


2. यह काल जिसे हिन्दू धर्म का स्वर्ण युग कहा जाता है, निम्न में से किसके शासन के अधीन था ?

a) कुषाण

b) गुप्त

c) मौर्य

d) चेदी

उत्तर – b

 

3. सक्रिय रूप से 1857 के विद्रोह में भाग लेने वाले जनजाति के लोगो का नाम |

a) भील

b) गोंड

c) कोरकू

d) बैगा

उत्तर – a

 

4. जो एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति के पद के लिए चुने गए थे ?

a) वी.वी. गिरी

b) संजीव रेड्डी

c) डॉ जाकिर हुसैन

d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर – a

 

5. शाहजी भोंसले के पुत्र थे

a) बाजीराव

b) बालाजी विश्वनाथ

c) शिवाजी

d) राजा मान सिंह

उत्तर – c

 

 6. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई थी –

a) 1952            

b) 1953            

c) 1954                        

d) 1951

Ans. b

 

7. स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे ?

a) सी. आर. दास

b) मोतीलाल नेहरु

c) वल्लभभाई पटेल

d) मदन मोहन मालवीय

उत्तर – a


8. कौन सा शब्द 1976 में भारतीय सविंधान की प्रस्तावना में जोड़ा गया था ?

a) लोकतंत्रीय

b) समाजवादी

c) धर्म निरपेक्ष

d) गणतन्त्र

उत्तर – b

 

9. विक्रमशिला विश्विद्यालय की स्थापना किसने की थी ?

a) राजा अशोक

b) राजा रामपाल

c) राजा धर्मपाल

d) बिदुसार

उत्तर – c

 

10. किसने राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में दो बार कार्य किया था ?

a) डॉ. एस राधाकृष्णन

b) जवाहरलाल नेहरु

c) वल्लभ भाई पटेल

d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

उत्तर – a

 

 11. कौन से मुग़ल राजा को 1540 में कन्नोज में, शेर शाह सूरी द्वारा हराया गया था ?

a) अकबर

b) बाबर

c) औरंगजेब

d) हुमायूँ

उत्तर – d

 

12. निम्न में से किसे भारत के राष्ट्रपति बनने से पहले “भारत रत्न” पुरस्कार मिला था ?

a) आर. वेंकटरमन

b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

c) डॉ. जाकिर हुसैन

d) वी.वी. गिरी

उत्तर – c

 

13. सुश्रुत को _____ भी कहा जाता था |

a) औषधि का जनक        

b) प्रथम प्लास्टिक सर्जन

c) जनन देगुला               

d) शल्यचिकित्सा के जनक

उत्तर – d

 

14. राष्ट्र गीत इनके द्वारा रचा गया था :

a) बंकिमचन्द्र चटर्जी       

b) मोहम्मद इक़बाल

c) जय शंकर प्रसाद         

d) रबिन्द्रनाथ टैगोर

उत्तर – a


15. इन प्रधानमंत्रियों में से किसका जन्म अलाहाबाद में नहीं हुआ था ?

a) जवाहरलाल नेहरु

b) राजीव गाँधी

c) वी.पी. सिंह

d) इंदिरा गाँधी

उत्तर – b

 

16. इंदिरा गाँधी के बाद तीन बार शपथ लेने वाले एक मात्र प्रधानमंत्री कौन है ?

a) पीवी नरसिम्हा राव

b) राजीव गाँधी

c) डॉ. मनमोहन सिंह

d) अटल बिहारी वाजपेयी

उत्तर – d

 

17. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ?

a) एमजी रानाडे

b) दयानंद सरस्वती

c) राजा राम मोहन राय

d) ज्योतिबा फुले

उत्तर – a

 

18. विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर ____ ने बनवाया था

a) नरसिंह देव

b) अनंग भीमा देवा

c) जजाती

d) छोरागंगा देवी

उत्तर – a

 

19. हुमायु का मकबरा कहाँ स्थित है ?

a) फतेहपुर सिकरी

b) आगरा

c) दिल्ली

d) हैदराबाद

उत्तर – c

 

20. अमृतसर नगर की स्थापना किसने की थी ?

a) गुरु रामदास              

b) गुरु अमरदास

c) गुरु अर्जुन देव             

d) गुरु नानक

उत्तर – a

 

21. इनमे से कौन सा सबसे पुराना बांध जिसका 1010-1053 ईस्वी में निर्माण किया गया था ?

a) बारना बांध                           

b) गाँधी सागर बांध

c) साईंकिलोपीएन बांध              

d) तवा बांध

उत्तर – c


22. 1991 के आर्थिक सुधार का श्रेय किस भारतीय प्रधानमंत्री को दिया जाता है ?

a) डॉ. मनमोहन सिंह

b) अटल बिहारी वाजपेयी

c) पीवी नरसिम्हा राव

d) चरण सिंह

उत्तर – c

 

23. “पाई” सन्निकटन को किस गणितज्ञ ने बनाया था ?

a) भास्कर i

b) शंकरनारायण

c) आर्यभट्ट

d) नीलकंठ

उत्तर – c

 

24. अर्जुन पुरस्कार को वर्ष ____ में संस्थापित किया गया था

a) 1965

b) 1963

c) 1961

d) 1957

Ans. c

 

25. कौन सा प्रमुख सम्बन्धसूत्र व्यापार मार्गों को जोड़ने के लिए था और साथ ही गुजरात, मालवा, मेवाड़, मध्य भारत और डेक्कन भारत के प्राचीन बंदरगाह निकट स्थित था ?

a) चंदेरी

b) मालवा

c) इंदौर

d) जबलपुर

उत्तर – a

 

26. भारत के पहले भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार से _____ ने 1930 में दावा किया था

a) रविन्द्रनाथ टैगोर

b) वेंकटरमण रामकृष्णन

c) महोदय सी. वी. रमण

d) अमृत्य सेन

उत्तर – c

 

27. 24 वें तीर्थकर या जैन गुरु थे

a) वर्धमान महावीर        

b) ऋषभनाथ

c) पार्सवनाथ                 

d) आदित्यनाथ

उत्तर – a

 

28. मध्यप्रदेश विधान सभा के चुनाव पहली बार ____ में हुए थे

a) 1956            

b) 1965

c) 1957                        

d) 1955

Ans. c


29. हैदर अली यहाँ के शासक थे

a) मैसूर

b) हैदराबाद

c) मदुरै

d) विजयनगर

उत्तर – a

 

30. अकबर के अभिभावक (Guardian) कौन थे ?

a) महामंगा

b) बैरम खां

c) हुमायु

d) टोडरमल

उत्तर – b

 

31. इस राजा ने दाग और चेहरा, घोड़ो को दागना एवं प्रत्येक सैनिक के विस्तृत वर्णन की क्रमानुसार प्रणालियों का प्रारंभ किया था

a) अल्लाह उद इन खल्जी

b) बलबल

c) इब्राहीम लोधी

d) अकबर

उत्तर – a

 

32. भारतीय सविंधान का मसौदा इस दिन पूरा किया गया

a) 26 January 1950

b) 26 December 1949

c) 26 November 1949

d) 30 November 1949

Ans. c

 

33. अकबर का जन्म कीस वर्ष हुआ था ?

a) 1536

b) 1542

c) 1560

d) 1558

Ans. b

 

34. विजयनगर राज्य  कि स्थापना किसने की थी ?

a) वीरनरसिम्हा                         

b) सलुवा नरसिम्हा

c) हरिहर और बुक्का                    

d) विद्यारन्य

उत्तर – c

 

35. जलियांवाला बाग़ में सभा किसके विरोध में आयोजित की गयी थी

a) मिन्टो मोर्ले सुधार       

b) मोंटेग व्हेल्म्सफोर्ड सुधार

c) रोलेट एक्ट                

d) पिट्स इंडिया एक्ट

उत्तर – c


36. कुतुबुद्दीन ऐबक किस राजवंश से सम्बन्ध रखते थे ?

a) सेवक

b) लोदी

c) खिलजी

d) मौर्या

उत्तर – a

 

37. भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज घोषित करने का फैसला लिया गया था

a) लाहोर अधिवेशन

b) मद्रास अधिवेशन

c) सूरत अधिवेशन

d) हरिपुर अधिवेशन

उत्तर – a

 

38. ______पहले शासक और महाराष्ट्र के संस्थापक के रूप में जाने जाते है |

a) वाकाटक

b) सातवाहन

c) चालुक्य

d) यादव

उत्तर – b

 

39. नई दिल्ली भारत की राजधानी इस दिन बना था

a) 1911

b) 1947

c) 1950

d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – a

 

40. कौन सा राष्ट्रिय उद्यान ग्वालियर के महाराजा का शाही आरक्षित शिकार क्षेत्र था ?

a) वन विहार राष्ट्रिय उद्यान

b) सतपुरा राष्ट्रिय उद्यान

c) माधव राष्ट्रिय उद्यान

d) पन्ना राष्ट्रिय उद्यान

उत्तर – c

 

PDF Download here 


MP Police Constable GK E-Book in Just Rs.15/- [1500 MCQ]


MP Police Constable Geography Question [300 MCQ]


Computer Hardware MCQ with PDF