HIDE
FALSE

Search This Blog

Cyber Security Questions in Hindi [PDF]

 Cyber Security Questions in Hindi Cyber security questions and answers in Hindi MCQ for computer related competitive exams with pdf intern...

 Cyber Security Questions in Hindi

Cyber security questions and answers in Hindi MCQ for computer related competitive exams with pdf internet quiz These questions asked in many previous year exams.


1. भारत में IT Act कब पास किया गया था ?

a) 2000           

b) 2001

c) 2002           

d) 2004

Ans. a


2. कॉपीराइट material को use करने के लिए किसी भी यूजर के पास लाइसेंस होना चाहिए ?

a) सत्य             

b) असत्य

Ans. a


3. Encryption techniques network की ______ को बढाती है |

a) Performance        

b) Reliability

c) Security                 

d) Longevity

Ans. c


4. HTTP सुरक्षित प्रोटोकॉल नहीं है

a) सत्य 

b) असत्य

Ans. a


5. इनमे से किस के माध्यम से वायरस फैल सकता है ?

a) Floppy Disk                      

b) CD

c) Email Attachment            

d) All of the above

Ans. d


6. इनमे से कौन सा एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है ?

a) AVAST

b) SWAG

c) AVG

d) McAFee

Ans. b


7. पहला  कंप्यूटर वायरस  कौन सा था ?

a) Creeper

b) Rat virus

c) Worm

d) Blaster

Ans. a


8. अपने डाटा को ऑनलाइन अटैक, हैकर और वायरस से बचाने को क्या कहते है ?

A) Physical security

B) Cyber security

C) Cyber attack

D) Virus

Ans. b

 

9. Cyber security को किस अन्य सिक्यूरिटी नाम से भी जाना जाता है ?

a) Criminal    

b) Information Technology

c) National     

d) International

Ans. b


10. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का उदाहरण है ?

a) spyware

b) वायरस

c) trojan horse

d) दिए गए सभी

Ans. d

 

11. निम्न में से किस प्रकार की वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज नहीं करनी चाहिए ?

a) जिन वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में http:// नहीं होता है

b) जिन वेबसाइट में पैडलोक नहीं होता है

c) a और b दोनों

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

12. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है एवम आपसे सम्बंधित सूचनाओ का आदान प्रदान करता है ?

a) Trojan Horse

b) Virus

c) Spyware

d) jacson

Ans. c

 

13. निम्न में से कौन सा मैलवेयर का उदाहरण नहीं है ?

a) Trojan Horse

b) Virus

c) Spyware

d) Antivirus

Ans. d

 

14. निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको, चाही गयी वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है ?

a) D.N.S. पोइजिनिंग  

b) फिशिंग

c) सेशन हाईजैक                      

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

15. निम्न में से कौन से साइबर अटैक के प्रकार है ?

a) Phishing   

b) Searching

c) ब्राउजिंग       

d) दिए गए सभी

Ans. a

 

16. निम्न में से कौन साइबर अटैक है ?

a) Password Attack

b) Denial of Service

c) Phishing

d) दिए गए सभी

Ans. d

 

17. Cyber सुरक्षा को _____ भी जाना जाता है

a) देश सुरक्षा

b) आपातकाल सुरक्षा

c) कंप्यूटर सुरक्षा

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

18. निम्न में से हानिकारक उद्देश्य वाला सॉफ्टवेयर है

a) मैलवेयर

b) वर्ड

c) VLC

d) पेंट

Ans. a

 

19. Denial of service कंप्यूटर में क्या करता है ?

a) कंप्यूटर को ओवरलोड

b) कंप्यूटर को चालू

c) a और b दोनों

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

20. हमलावर संक्रमित विज्ञापनों को अपलोड कर किस प्रकार का हमला करता है ?

a) डिनायल of सर्विसेज

b) वेब हमले

c) मेलवर टायिजन

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

21. System security में सेंध को पहचाना जाता है

a) हैकिंग

b) क्रेकिंग

c) a और b दोनों

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

22. हमलावर क्लाइंट मशीन और सर्वर के बिच एक ऑथेंटिकेशन सेशन की निगरानी कर किस तरह का हमला करता है 

a) सेशन अपहरण          

b) बाहरी हमला

c) a और b दोनों            

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a


23. यह एक अप्रासंगिक या अवांछित संदेश/ईमेल है जो आमतोर पर इन्टरनेट पर विज्ञापन, फिशिंग, मैलवेयर फ़ैलाने आदि के लिए भेजी जाती है |

a) स्पैम

b) Inbox

c) Send

d) उपरोक्त सभी

Ans. a

 

24. समाचार पढने, मनोरंजन, अनुसन्धान, छुट्टिया book करने, खरीदने और बेचने, सिखने, बैंक और अन्य कार्य करने के लिए सक्षम बनाता है |

a) Internet

b) Computer

c) Word

d) excel

Ans. a

 

25. निम्न में से किसे मैलवेयर के रूप में जाना जाता है ?

a) Virus                      

b) Spyware

c) A और b दोनों           

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

26. Copyright सुरक्षित सॉफ्टवेर, विडियो, संगीत, फोटो या दस्तावेजो को डाउनलोड आदि किस प्रकार का उल्लंघन है ?

a) Copyright              

b) Hacking

c) विश्वासघात               

d) साइबर धोखाधड़ी
Ans. a

 

27. सुरक्षित वेब एड्रेस ब्राउजर में कोई पेडलोक नहीं है तो वेब एड्रेस की शुरुआत में _____ नहीं होता है

a) शुरुआत में http://

b) ब्राउजर पेडलोक

c) www

d) a और b दोनों

Ans. d

 

28. https:// में s का अर्थ है |

a) सिक्योर

b) सुरक्षित

c) सिस्टम

d) साधारण

Ans. a

 

29. Website पर विश्वास का प्रतीक है |

a) ट्रस्टसील

b) एक सिक्योर सील

c) a और b दोनों

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

30. Privacy Seal, Business Practice Seal, व्यापार पहचान सील, सुरक्षा सील आदि किस प्रकार की सील है

a) एक सिक्यूरिटी सील

b) वेबसील

c) ट्रस्टसील

d) वेब पोर्टल

Ans. c

 

31. Security Trust Seal सत्यापन का सबसे लोकप्रिय प्रकार है

a) सर्वर सत्यापन

b) वेबसाइट सत्यापन

c) a और b दोनों

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

32. कंप्यूटर में से दुर्भावना पूर्ण फाइलों को स्कैन कर हटाता है

a) एंटीवायरस   

b) वायरस

c) वर्ड               

d) गूगल

Ans. a

 

33. अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा मानदंड है

a) ISO 27000

b) ISO 27001

c) ISO 27002

d) ISO 27003

Ans. b

 

34. भारत में साइबर अपराध और इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स से सम्बन्धित कानून है |

a) IT Act, 2000

b) IT Act, 2001

c) IT Act, 2002

d) IT Act, 2003

Ans. a

 

35. Computer स्त्रोत कोड के साथ छेड़छाड़ करना किस प्रकार की धारा है

a) Section 65

b) Section 66

c) Section 43

d) Section 67

Ans. a

 

36. Electronic अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करना किस प्रकार की धारा है

a) Section 65                        

b) Section 66

c) Section 43             

d) Section 67

Ans. c

 

37. Hacking और कंप्यूटर अपराध किस प्रकार की धारा है

a) Section 65                        

b) Section 66

c) Section 43             

d) Section 67

Ans. b

 

38. Electronic रूप से अश्लील जानकारी छापना किस प्रकार की धारा है

a) Section 65                        

b) Section 66

c) Section 43             

d) Section 67

Ans. d

 

39. भारतीय कॉपीराइट अधिनियम है

a) Act 1954                

b) Act 1955                

c) Act 1956                

d) Act 1957

Ans. d

 

40. सुचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए निम्न में से कौन सी एक ISO स्टैण्डर्ड है ?

a) ISO 9000               

b) ISO 14000

c) ISO 22000             

d) ISO 27000

Ans. d


PDF Download here


Tally MCQ in Hindi [PDF]