HIDE
FALSE

Search This Blog

MS Excel MCQ Questions and Answers in Hindi [PDF]

MS Excel MCQ Questions and Answers in Hindi  MS Excel MCQ questions and answers in Hindi for competitive exams with MCQs question bank pdf d...

MS Excel MCQ Questions and Answers in Hindi 

MS Excel MCQ questions and answers in Hindi for competitive exams with MCQs question bank pdf download. These all Questions asked in many previous year exams.


1. Worksheet किनका समूह होती है ?
a) Column

b) Cells

c) Box

d) Formula

Ans. b

 

2. निम्न में से स्प्रेडशीट का प्रकार है

a) Lotus 1-2-3

b) MS Excel

c) Calc

d) दिए गए सभी

Ans. d

 

3. Excel में सेल का प्रारूप बदलने का कार्य होता है ?

a) Format menu

b) Data menu

c) Tool menu

d) Insert menu

Ans.a

 

4. Microsoft Excel है

a) Spreadsheet

b) Normal paper

c) Worksheet

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

5. Excel में डाटा को निश्चित क्रम में शोर्ट किया जाता है

a) Data menu

b) Tool menu

c) Edit menu

d) File menu

Ans. c

 

6. Worksheet के एक सेल में अधिकतम कितने करैक्टर रख सकते है ?

a) 254             

b) 255             

c) 256             

d) 257

Ans. c

 

7. शीघ्रता से formatting करने के लिए किस टूल का प्रयोग होता है ?

a) Formatting Toolbar         

b) Auto Formatting Command

c) Format menu                   

d) Heetson

Ans. a

 

8. वर्कशीट में प्रथम सेल का पता A1 है

a) सही           

b) गलत

Ans. a


9. Excel 2003 में row की संख्या कितनी है ?

a) 65535

b) 65536

c) 65534

d) 65533

Ans. b

 

10. हम MS एक्सेल में ग्राफ बना सकते है

a) सही

b) गलत

Ans. a

 

11. MS Excel में किन्ही भी 5 स्टूडेंट्स की रिकॉर्ड का औसत ज्ञात करने के लिए कौन सा फार्मूला प्रयोग किया जाता है ?

a) Max

b) Min

c) Average

d) Sum

Ans. c

 

12. हम अपनी वर्कशीट में हाइपरलिंक को निम्न में से किस शॉर्टकट की को दबाकर जोड़ सकते है ?

a) Alt + K

b) Ctrl + K

c) Ctrl + H

d) Ctrl + M

Ans. c

 

13. इनमे से कौन से फंक्शन के द्वारा current date insert कर सकते है ?
a) Data

b) Today

c) Now

d) Tim

Ans. b

 

14. Excel में शीट का डिफ़ॉल्ट view क्या होता है ?
a) Work

b) Auto

c) Normal

d) Tab

Ans. c

 

15. ______ Predefined formula होते है जो स्वत: गणना का कार्य करते है ?

a) Function

b) Word-wrap

c) Auto sum

d) Logical

Ans. a

 

16. MS Excel में जो key संशोधन के काम आती है, वह है

a) F1   

b) F2   

c) F3   

d) F4

Ans. b


17.  निम्न में से कौन सी एक्सेल की टर्म नहीं है ?

a) Cell

b) Rows

c) Column

d) Document

Ans. d

 

18. पहले वाली वर्कशीट पर जाने के लिए हम ______ का प्रयोग करते है

a) Alt + Page Up

b) Ctrl + Page Up

c) Ctrl + Page Down

d) Shift + Tab

Ans. b

 

19. अगर आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते है तो डेटा को एडिट और एंटर करने के लिए आप ______ का उपयोग भी कर सकते है

a) Formula bar

b) Title bar

c) Menu bar

d) space bar

Ans. a

 

20. यदि आप चौड़े फोर्मेट में प्रिंट लेना चाहते है तो किस तरह पेज ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेंगे ?

a) landscape

b)  Portrait

c) क्षेतिज

d) वर्टिकल

Ans. a

 

21. MS Excel 2010 का उपयोग विभिन्न प्रकार ____ में किया जाता है जो सामान्य से लेकर जटिल कार्यो तक उपयोगी होते है

a) गणना

b) मैनीपुलेशन

c) प्रेजेंटेशन

d) एक्सप्रेशन

Ans. a

 

22. पेज के उपरी मार्जिन में स्तिथ टेक्स्ट को क्या कहते है ?

a) Footer

b) Column

c) Header

d) Paragraph

Ans. c

 

23. “Excel” formula cell के एड्रेस $A$4 का प्रितिनिधित्व करता है

a) रिलेटिव सेल रेफ़रेंस                        

b) मिक्स्ड सेल रेफरेंस

c) absolute सेल रेफरेंस               

d) उपरोक्त सभी

Ans. c

 

24. _____ ऐसा नियम है जो वैल्यू के पूर्वानुमान में मदद करता है |
a) Find

b) Replace

c) गोल सीक

d) Go to

Ans. c

 

25. MS Excel का ऐसा कौन-सा फीचर है जो श्रीन्खला को तार्किक रूप में

दोहराने में मदद करता है ?

a) ऑटो फिल

b) ऑटो करेक्ट

c) a और b दोनों

d) heetson

 

26. MS Excel में करेंसी आप्शन किस बार में होता है ?

a) Formatting Toolbar

b) Standard Toolbar

c) Status Bar

d) Formula bar

Ans. a

 

27. MS Excel में मैक्रो आप्शन किस मेनू में होता है ?

a) Insert          

b) Format       

c) Tools          

d) Data

Ans. c

 

28. MS Excel मे सिर्फ date डालने के लिए किस फंक्शन का use किया जाता है ?

a) Today         

b) Now

c) Time           

d) Calendar

Ans. a

 

29. MS Excel में Fill आप्शन किस मेनू में होता है ?

a) View

b) Format

c) Tools

d) Edit

Ans. d

 

30. MS Excel में इनमे से कौन सा डाटा टाइप नहीं होता है ?

a) Number

b) Currency

c) Label

d) Date/Time

Ans. c

 

31. Excel में Sort आप्शन किस मेनू में होता है ?

a) Edit

b) Format

c) Tool

d) Data

Ans. d


32. MS Excel “CHART WIZARD” में चार्ट आप्शन में इनमे से कौन सा आप्शन नहीं होता है ?

a) Axes

b) Data Label

c) Data Series

d) Data Table

Ans. c

 

33. MS Excel _____ पर आधारित सॉफ्टवेर है ?

a) Windows

b) DOS

c) UNIX

d) LINUX

Ans. a

 

34. Chart Wizard के किस आप्शन में डाटा में सीरीज name, केटेगरी और वैल्यू का आप्शन होता है ?

a) Legend

b) Chart area

c) Data label

d) Data Titles

Ans. c

 

35. MS Excel में फार्मूला एरर होने पर कौन सा sign दिखाई देता है ?

a) $

b) *

c) /

d) #

Ans. d

 

36. Function लगाते समय रेंज देने के लिए किस रेफ़रेंस ऑपरेटर का use किया जाता है ?

a) ;

b) &

c) :

d) =

Ans. c

 

37. MS Excel में नंबर को ड्रैग करके cells में इन्सर्ट करने के फीचर को क्या कहते है ?

a) Auto correct          

b) Auto Text

c) Auto Fill                 

d) Auto cell

Ans. c

 

38. किस फंक्शन का उपयोग Rate of Return, Loan, Amount और Future Value को Calculate करने के लिए किया जाता है ?

a) Statistical Function    

b) Financial Function

c) Logical function      

d) Mathematical function

Ans. b

 

39. Excel 2010 में rows की संख्या कितनी है ?

A 1084567     

B 1048567    

C 1048576    

D 1084576

Ans. c

 

40. एक्सेल विंडो के सबसे उपर कौन सा बार होता है ?

A Status Bar              

B Ruler          

C Title Bar                 

D Scroll Bar

Ans. c


PDF Download here


Cyber security Questions in Hindi