AITT Exam क्या होता है नमस्कार मित्रों मेरा नाम है सोनू और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की AITT Test/Exam क्या होता है आपके दिमाग म...
AITT Exam क्या होता है
नमस्कार मित्रों मेरा नाम है सोनू और आज की इस
पोस्ट में हम जानेंगे की AITT Test/Exam क्या होता है
आपके दिमाग में सवाल होगा की AITT Exam आईटीआई के Exam को कहते है या Apprenticeship के Exam को, इस प्रश्न का जवाब
कही पर Detail में नहीं दिया गया है लेकिन फिर भी हम आपको यह बताने की
कोशिश जरूर करेंगे की AITT Exam किसे कहते है |
यहाँ पर हमने कुछ Trusted Websites को Review किया है, और उसी के आधार
पर यह आर्टिकल लिखा है, इसके साथ ही इन वेबसाइट के लिकं भी हमने आपको यहाँ पर दिए
है अगर आप और अधिक जानकारी चाहते है तो आप उन लिंक पर क्लिक करके उन वेबसाइटों पर
लिखी जानकरी को भी पढ़ सकते है , तो चलिए शुरू करते है |
सबसे पहले हम जानते है की Wikipedia की साईट पर क्या लिखा है
Director General
of Training (DGT) ने Craftsmen Training Scheme (CTS) को 1950 में शुरू किया था, आईटीआई में विद्यार्थियों
को जो ट्रेनिंग दी जाती है उसे ही CTS कहते है, मतलब आईटीआई की शुरुआत DGT ने 1950 में की थी, जिसमे कोर्स
की Duration 7 महीने से लेकर 2 साल तक की थी, और इस courses में दाखिला लेने के लिए जो
क्वालिफिकेशन थी वह थी 8th
पास से लेकर 12th Pass तक और जब Trainee ट्रेनिंग को पूरा कर लेता
था तो उसे एक Exam देना होता था जिसे कहते है All India Trade Test (AITT). जब ट्रेनी इस एग्जाम को
सफलतापूर्वक पास कर लेता था उसे National Trade Certificate (NTC) दिया जाता था, और यहीं
प्रक्रिया आज भी है, आईटीआई करने के बाद हमें जो सर्टिफिकेट मिलता है उसे ही NTC कहते है, तो ये स्टेटमेंट
थी जो विकिपेडिया की वेबसाइट पर लिखी हुई थी
यहाँ पर दूसरी स्टेटमेंट है “Kerala State Government Industrial Training Department” की वेबसाइट से यहाँ पर भी वही बाते लिखी हुई है की आईटीआई
के पेपर को AITT कहते है
Source Link : https://det.kerala.gov.in/index.php/tradetest
इसके अलावा यहाँ एक Confusion है की Apprentice करने के बाद जो पेपर होता है उसे क्या कहते है, दरअसल उस पेपर को भी AITT Exam कहते है, जब भी आप गूगल में या YouTube में सर्च करेंगे AITT Online Exam तो Apprentice Exam के बारे में हमें आर्टिकल देखने को मिलते है, निचे दी गयी Picture में आप देख सकते हो जैसे ही हमने Google में सर्च किया 109 AITT Test Online Exam तो हमें इस तरह के आर्टिकल देखने को मिले, जिनमे लिखा हुआ है की, AITT Exam ATS के अंतर्गत आता है
![]() |
AITT Test kya hota hai |
ITI में कम्पार्टमेंट आती है क्या ?