HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI में कम्पार्टमेंट आती है क्या ? | Does ITI have a compartment?

ITI में कम्पार्टमेंट आती है क्या ?  Answer:     जी हाँ, आईटीआई में कम्पार्टमेंट आती है अगर आप आईटीआई में होने वाले किसी भी पेपर में फेल हो ज...

ITI में कम्पार्टमेंट आती है क्या ? 

Answer:  

जी हाँ, आईटीआई में कम्पार्टमेंट आती है अगर आप आईटीआई में होने वाले किसी भी पेपर में फेल हो जाते हो तो आपको कम्पार्टमेंट आ सकती है, जैसे की अगर आप Employability skills (ES), Theory, Practical, Drying या Workshop calculation and Science में से किसी भी एक पेपर में फेल हो जाते हो तो आपको कम्पार्टमेंट आएगी ही, और इस कम्पार्टमेंट को तोड़ने के लिए आपको उसे सब्जेक्ट का पेपर फिर से देना पड़ेगा और आपको कम्पार्टमेंट पेपर के लिए भी अलग से फीस जमा करानी पड़ेगी, जब आईटीआई डिपार्टमेंट फिर से एग्जाम cunduct कराएगा, जब अगले वर्ष विद्यार्थियों के पेपर होंगे तभी पिछले वर्षो के जिन विद्यार्थियों का कम्पार्टमेंट आया हुआ है वो भी फिर से एग्जाम दे सकते है, कम्पार्टमेंट के विद्यार्थियों को भी वही पेपर देना होगा जो पेपर नए विद्यार्थी देंगे, अधिक जानकारी के लिए आप अपनी आईटीआई में जाकर पूछताछ कर सकते हो |

ITI में Negative Marking है या नहीं ?