MS Access Chapter से सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले प्रश्न जो कोपा के पेपरों में आते है COPA MS Access Questions in Hindi 1. MS Access Ta...
MS Access Chapter से सबसे ज्यादा बार पूछे जाने वाले प्रश्न जो कोपा के पेपरों में आते है
COPA MS Access Questions in Hindi
1. MS Access Table में invalid डाटा को input करने से बचने के लिए किस फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है
A Index
B Filter
C Validation rule
D Input mark
Ans.
c
2. निम्न में से किस डेटाबेस ऑब्जेक्ट के अन्दर डाटा को रखा जाता है ?
a) Forms
b) Reports
c) Queries
d) Tables
Ans. d
3. MS एक्सेस में नयी डेटाबेस फाइल को ओपन करने की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + o
c) Alt + F4
d) None of these
Ans. a
4. MS एक्सेस में पहले से उपलब्ध डेटाबेस फाइल को ओपन करने की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + o
c) Alt + F4
d) None of these
Ans. b
5. MS Access में प्रिंट preview या लेआउट preview को कैन्सल करने की शॉर्टकट key क्या है ?
a) Ctrl + p
b) P or ctrl + P
c) ctrl + s
d) C or Esc
Ans. d
6. एक
रिलेशनल डेटाबेस में किसका संग्रह होता है ?
a) Tables
b) Fields
c) Records
d) keys
Ans. a
7. निम्न
में से कौनसा डेटाबेस का Modification नहीं
है ?
a) Deletion
b) Insertion
c) Sorting
d) Updating
Ans. c
8. Database Design में किस प्रकार की key होती है ?
a) Primary key
b) Composite
key
c) Foreign key
d) दिए गए सभी
Ans. d
9. MS Access में एक फॉर्म क्या है ?
a) यह
एक प्रिंटेड पेज है जहाँ उपयोगकर्ता उसे भरने के लिए अपना डाटा लिखेंगे
b) यह एक input स्क्रीन है जो डाटा को आसान तरीके से input करने के लिए डिजाईन किया गया है
c) यह एनालिस्ट द्वारा conclusion निकालने के लिए डेटाबेस
का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
d) दिए गए सभी
Ans. b
10. निम्न
में से कौनसा डेटाबेस ऑब्जेक्ट डाटा रखता है ?
a) Forms
b) Reports
c) Queries
d) Tables
Ans. d
11. Field को
यूनिक बनाने के लिए किस key का
उपयोग किया जाता है –
a) Primary key
b) Foreign key
c) Index key
d) Composite key
Ans. a
12. Primary key सम्बंधित कौन से कथन सत्य है ?
a) इसकी वैल्यू unique होती है
b) प्राइमरी key का मान null assign नहीं
कर सकते है
c) रिकॉर्ड को जल्दी ढूंढने
में मदद करता है
d) दिए गए सभी
Ans. d
COPA MCQ Book PDF In Hindi/English (Old Exam Questions) Rs.19/-