Employability skills question paper 2015 NCVT for ITI Final ES exams preparation for all Trade students like: COPA, Fitter, Electrician, Wel...
Employability skills question paper 2015 NCVT for ITI Final ES exams preparation for all Trade students like: COPA, Fitter, Electrician, Welder, Steno English/Hindi, Plumber, Carpenter etc.
Employability skills Previous Year Question Paper
सेमेस्टर प्रणाली
पर आधारित पेपर – फरवरी 2015 B-1, 96/242
Trade :
Theory प्रथम सत्र Time : 1½ Hrs.
Subject : Employability skills For One Year Trade Total Marks : 50
All questions carry equal marks.
1. उच्चारण..........से सम्बन्ध है –
a) संयुक्त स्वर
b) व्यंजन
c) विराम चिन्ह
d) स्वर उत्पन्न करना
Ans. d
2. निम्न में से कौन-सा एक आर्टिकल नहीं है –
a) a
b) an
c) in
d) the
Ans. c
3. क्रिया का सही काल
चुनिए – “जब मै बच्चा था तब मै संगीत ...........”
a) सीखता था
b) सिख रहा हु
c) सिख गया
d) सिख चूका
Ans. d
4. रिक्त स्थान को
उपयुक्त सर्वनाम से भरिये – “She made this cake……..”
a) itself
b) myself
c) Herself
d) himself
Ans. c
5. निम्न में से कौन-सी कार्डिनल संख्या है –
a) IV
b) 10th
c) 1st
d) 1
Ans. d
6. निम्न में से कौन-सा क्र्त्वाच्चय है ?
a) राम परीक्षा पास कर चूका
b) उसके द्वारा बॉल पकड़ी गयी
c) उसके द्वारा किताब पढ़ी गयी
d) पिताजी द्वारा हम घर पहुचे
Ans. a
7. निम्न में से कौन
सा एक वार्तालाप गतिविधि का लाभ नहीं है ?
a) आत्मविश्वास बनाना
b) श्रवण कौशल का विकास
c) सर्जनात्मक समस्या सुलझाने के कौशल का विकास
d) उदासी का विकास
Ans. d
8. आत्मवृत को .........से भी जाना जाता है |
a) सार वृत
b) कार्य विवरण
c) सहपत्र
d) प्रार्थना-पत्र
Ans. a
9. जॉब पर कार्यो तथा
उत्तरदायित्वो का लिखित विवरण .........कहलाता है |
a) c.v.
b) सार वृत
c) कार्य विवरण
d) आरजी
Ans. c
10.निम्न में से कौन
कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस है ?
a) प्रिंटर
b) mic
c) माउस
d) की बोर्ड
Ans. a
11. CPU का तात्पर्य होता
है ......
a) central programming unit
b) central processing
unit
c) central planning unit
d)
central progress unit
Ans. b
12. निम्न में से किस
एक्सटेंशन के साथ स्प्रेडशीट को save किया जाता है ?
a) .xls
b) .doc
c) .pdf
d) .mp3
Ans. a
13. एक बाइट बराबर
होता है ..........
a) 2 बिट्स
b) 4 बिट्स
c) 8 बिट्स
d) 16 बिट्स
Ans. c
14. कंप्यूटर नेटवर्क
जो क्षेत्रीय, राष्ट्रीय अथवा वैश्विक क्षेत्र में फैला होता है, कहलाता है ...........
a) LAN
b) MAN
c) WAN
d) CAN
Ans. a
15. ‘Copy’ कमांड के लिए शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl + V
b) Ctrl + C
c) Ctrl + A
d) Ctrl + X
Ans. b
16. निम्न में से वेब
ब्राउज़र कौन सा है ?
a) फेस book
b) हॉट मेल
c) internet एक्स्प्लोरर
d) आउटलुक एक्सप्रेस
Ans. c
17. कोई प्रोग्राम जो
अन्य प्रोग्राम को परिवर्तित करते हुए उन्हें संदूषित करता है, कहलाता है ..........
a) सर्च इंजन
b) वायरस
c) एंटीवायरस
d) साइबर क्राइम
Ans. b
18. सोशल नेटवर्किंग
साइट्स का कौन सा अलाभकारी पक्ष है ?
a) त्वरित संचार
b) लत पड़ जाना
c) जानकारी तक पहुच
d) कारोबार के लिए
ऑनलाइन मार्केटिंग
Ans. b
19. लक्ष्यों की किस
रूप में श्रेणीबद्ध किया जाता है ?
a) गुण एवम बैड
b) इनर एवम आउटर
c) इन्तिन्सिक एवम extrisik
d) शोर्ट-टर्म एवम लॉन्ग-टर्म
Ans. d
20. मानव पर्यासो के
सही एवम गलत के अध्ययन को कहते है ......
a) प्रेरण
b) आत्म्जाग्रुकता
c) निति शास्त्र
d) लक्ष्य
Ans. c
21. निम्न में से कौन
एक सकारात्मक रवैये का परिणाम नहीं होता है ?
a) उत्साह
b) सर्जनशीलता
c) उचाट
d) समस्या समाधान
रवैया
Ans. c
22. निम्न में से कौन
ट्रिपल –A सुनवाई का हिस्सा
नहीं है ?
a) Anxiety
b) Attitude
c) Attention
d) Adjustment
Ans. a
23. “FYI” SMS का विस्तार क्या है ?
a) For your information
b) For your identification
c) For your internet
d) For your innocence
Ans. a
24. संकेत ‘तेज चाल से सीधा चलना’ दर्शाता है ..........
a) असुरक्षा
b) बोरीअत
c) आत्मविश्वास
d) रक्षात्कता
Ans. c
25. साक्षात्कार
शिष्टाचार के लिए निम्न में से कौन “करने योग्य” बात है ?
a) अधीरता
b) अनोपचारिक पौशाक
c) शांत दृष्टिकोण
d) अत्यधिक संकेत
Ans. c
ES MCQ E-Book in Just Rs.12/- [500 Question]