Employability skills question paper 2015 NCVT for ITI Final ES exams preparation for all Trade students like: COPA, Fitter, Electrician, Wel...
Employability skills question paper 2015 NCVT for ITI Final ES exams preparation for all Trade students like: COPA, Fitter, Electrician, Welder, Steno English/Hindi, Plumber, Carpenter etc.
ITI Exam Question Paper in Hindi Employability skills
सेमेस्टर प्रणाली
पर आधारित पेपर – फरवरी 2015
Trade :
Theory द्वितीय सत्र Time :
1½ Hrs.
Subject : Employability skills For One Year Trade Total Marks : 50
All questions carry equal marks.
1. सामान्य उत्पादन
या बनाने वाली इन्टरप्राइज कहलाती है ......
a) उत्पादन करने वाली इन्टरप्राइज
b) सेवा इन्टर प्राइज
c) माइक्रो इन्टर प्राइज
d) मेक्रो इन्टर प्राइज
Ans. a
2. लघु सेवा उद्योग
के लिए उपकरण में निवेश की सीमा है ........
a) 5 लाख से 10 लाख
b) 10 लाख से 25 लाख
c) 10 लाख से 2 करोड़
d) 25 लाख से 1 करोड़
Ans. b
3. TCQ का अर्थ है ...........
a) टाटा कंसल्टेंसी आर्गेनाईजेशन
b) टेक्निकल कंसल्टेंसी आर्गेनाईजेशन
c) टेलीवीजन कंसल्टेंसी आर्गेनाईजेशन
d) टेक्निकल कंसर्न आर्गेनाईजेशन
Ans. b
4. उद्यमिता को यह भी
कहा जाता है ............
a) रोजगार चाहने वाला
b) रोजगार देने वाला
c) स्व रोजगार
d) निवेशक
Ans. c
5. सॉफ्टवेयर का नाम
बताये जिसका प्रयोग ब्राऊचर फाइनेंसियल स्टेटमेंट और टेक्सेसन में होता है?
a) Tally
b) Busy
c) Wings
d) Target
Ans. a
6. निम्नलिखित में से
नॉन ग्रीन हाउस गैस पहचाने?
a) मिथेन
b) नाइटरस ऑक्साइड
c) सल्फर हेक्साफ्लोराइड
d) कार्बोन मोनो
ऑक्साइड
Ans. d
7. न्यूक्लियर रियक्टर से सबसे
घातक वातावरण प्रदुषण है ........
a) रेडियो एक्टिव
b) ध्वनि प्रदुषण
c) थर्मल प्रदुषण
d) वायु प्रदुषण
Ans. c
8. सामान्य मानव के
सुनने की आवर्ती की सीमा है ........
a) 10 Hz to 80 Hz
b) 50 Hz to 80 Hz
c) 10 Hz to 15000 Hz
d) 15000Hz to 30 kHz
Ans. c
9. निम्नलिखित में
कौन नॉन रिन्यूवल उर्जा स्त्रोत है ?
a) सौर
b) कोयला
c) मीथेन
d) हाइड्रो विद्युत
Ans. b
10. पानी का प्राथमिक
स्त्रोत है ...........
a) नदी
b) झील
c) बारिश का पानी
d) कुए का पानी
Ans. c
11. ऑक्यूपेशनल
सुरक्षा कार्य के ग्राहक कौन है ?
a) एक संगठन के सभी कर्मचारी
b) एक संगठन के सभी कर्मचारी और सभी समुदाय
c) सुरक्षा मेनेजर सुपरवाइजर और सहायक
d) प्रबंधक के सीईओ लेवल से कर्मचारी तक
Ans. b
12. कार्य स्थल पर
विद्युत् झटके दुर्घटना का मुख्य कारण है ............
a) सुरक्षा कपडे न पहनना
b) power सप्लाई के आइसोलेट में चुक
c) सुरक्षा चिन्ह न देखना
d) खराब देखभाल
Ans. b
13. हाथ की सुरक्षा
इसके द्वारा किया जाता है ...............
a) बूट
b) चश्मा
c) दस्ताना
d) रेस्पिरेटर
Ans. c
14. फैक्ट्री एक्ट के
अनुसार पुरुष के लिए सिर पर या हाथ से ढोने के लिए कितने अधिकतम भर की आज्ञा है .........
a) 50 kg’s
b) 30 kg’s
c) 25 kg’s
d) 10 kg’s
Ans. a
15. फाइटिंग विधि में
रिमूवल ऑफ टेम्परेचर जाना जाता है ..........
a) स्टारवेसन
b) ब्लैकेटिंग
c) स्मूथ्निंग
d) कूलिंग
Ans. d
16. फैक्ट्री एक्ट किस
वर्ष लागु हुआ ?
a) 1951
b)1948
c) 1947
d) 1946
Ans. b
17. भत्ते के भुगतान
एक्ट के अनुसार कौन-सा भत्ता निम्नलिखित में से एक रिमुनरेशन
के साथ सम्मिलित नहीं है ?
a) कोई बोनस राशी
b) महंगाई भत्ता
c) मेडिकल भत्ता
d) शहर कोम्पेम्शेशन
भत्ता
Ans. a
18. कार्य के दोरान
दुर्घटना के कारण हुई शारीरिक अक्षमता से ग्रसित कर्मचारी को दिया जाने वाला
भुगतान कहलाता है ........
a) मातृत्व लाभ
b) निर्भरता लाभ
c) बीमारी लाभ
d) अक्षमता लाभ
Ans. d
19. फैक्ट्री एक्ट के
अनुसार महिला के कार्य करने पर निषेध है ..........
a) 5 am के पहले और 7 pm के बाद
b) 6 am के पहले और 7 pm के बाद
c) 6 am के पहले और 8 pm के बाद
d) 7 am के पहले और 8 pm के बाद
Ans. b
20. कर्मचारी एक्ट के
अनुसार महिला के कार्य करने पर निषेध है .........
a) सशस्त्र बल में कार्यरत कर्मचारी
b) वेयर हाउस में कार्यरत कर्मचारी
c) आवासीय होटल में कार्यरत कर्मचारी
d) प्रिंटिंग स्तेलिश्मेंट में कार्यरत कर्मचारी
Ans. a
21. क्वालिटी यंत्र
में हिस्टोग्राम का क्या कार्य है?
a) संकीर्ण समस्या क्षेत्र
b) डिस्क्रीट कारण का प्रभाव
c) समस्या के लिए एसेस फैक्टर
d) वितरण का आकार इंगित करना
Ans. d
22. ‘वेस्ट’ शब्द किस रूप में प्रयोग होता है?
a) MUDA
b) MURA
c) MURI
d) MUSA
Ans. a
23. स्टैण्डर्डआइज़ेशन
के अंतर्राष्ट्रीय संगठन (ISO) का हेड क्वार्टर
कहा है ?
a) जेनेवा
b) टोक्यो
c) लन्दन
d) न्यूयार्क
Ans. a
24. “डिजाईन के
एक्ससिलेंस में उत्पादन कम करने और ग्राहक की आवश्यकता कम करने” के सम्बन्ध का क्वालिटी चरित्र क्या है ?
a) क्वालिटी कण्ट्रोल
b) क्वालिटी इंश्योरेंस
c) क्वालिटी का डिजाईन
d) क्वालिटी का कोम्फोर्मेसन
Ans. c
25. कौन सर्टिफाइड ISO स्टैण्डर्ड नहीं है?
a) ISO 9010
b) ISO 9001
c) ISO 9002
d) ISO 9003
Ans. a
ES MCQ E-Book in Just Rs.12/- [500 Question]