HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI Employability skills Exam Paper

ITI ES Previous Year Question Paper 2014 in Hindi with Answer key Solution for All Trade Students like: COPA, Fitter, Steno English/Hindi, E...

ITI ES Previous Year Question Paper 2014 in Hindi with Answer key Solution for All Trade Students like: COPA, Fitter, Steno English/Hindi, Electrician, Plumber, Machinist etc.

 ITI Employability skills Exam Paper 


सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित पेपर अगस्त 2014

Trade  : Theory                                                              द्वितीय  सत्र Time : 1½ Hrs.

Subject : Employability skills                                                      Total Marks : 50

 


1. एक व्यापार के सुरुआत से जुड़े हुए व्यक्ति को कहते है

a) मर्चेंट    

b) उद्दमी   

c) व्यापारी   

d) बिक्री कार्यपालक

Ans. c

 

2. उद्यमी की मुख्य विशेषताए क्या है ?

a) क्रमचारियो को प्रेरित करना        

b) मानव संबंधो को बनाये रखना

c) समस्या सुलझाने की क्षमता         

d) गैर जोखिम लेने का रैवैया

Ans. b

 

3. माध्यम विनिर्माण उद्द्योग के लिए संयत्र और मशीनरी में निवेश की सीमा है .........

a) 25 लाख से 5 करोड़       

b) 5 करोड़ से 10 करोड़

c) 10 करोड़ से 20 करोड़          

d) 20 करोड़ से 25 करोड़

Ans. a

 

4. एक उद्द्यमी का शब्द कारोबार प्रति वर्ष है |

a) बिक्री या सेवाओ द्वारा एक वर्ष में किये व्यापर की कुल राशी

b) एक वर्ष में ( कुल प्राप्त राशी ) ( लाभ )

c) ( कुल प्राप्त राशी ) – ( उत्पादन या सेवा की लागत )

d) एक वर्ष में ( कुल प्राप्त राशी ) ( टैक्स लाभ आदि )

Ans. a

 

5. कौन सा सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से वाउचर, वित्तीय वक्तव्य और रिटेल व्यापार के कराधान के लिए प्रयोग किया जाता है ?

a) बिजी    

b) टेली    

c) विंग    

d) टारगेट

Ans. b

 

6. अपने वातावरण के सम्बन्ध में जीवित चीजो के अध्ययन को कहा जाता है |

a) पारिस्थितिकी प्रणाली   

b) पारिस्थितिकी

c) इक्लोग            

d) अर्थशास्त्र

Ans. b

 

7. जल प्रदुषण का प्रमुख बिंदु श्रोता कौन सा है ?

a) जंगल की आग       

b) घरेलु बिजली उपकरण

c) भूमिगत कोयला खाने   

d) ऑटोमोबाइल निकास

Ans. d

 

8. ख़ारिज सामग्री के पुन प्रसंस्करण से बने नए उपयोगी उत्पाद को कहा जाता है .......

a) बेकार पदार्थ का फिर से उपयोग          

b) कच्चे मॉल के उपयोग में कमी

c) बेकार ठोस का प्रबंधन            

d) सामग्री की पुनचक्रण

Ans. d

 

9. ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार प्रमुख ग्रीन हाउस गैस इनमे से कौन सी है ?

a) हाइड्रोजन      

b) कार्बन डाई ऑक्साइड   

c) ओक्सिजन      

d) नाइट्रेट

Ans. b

 

10. जल चक्र प्रक्रिया में जल वाष्प से बर्फ के बदलने को कहा जाता है ......

a) संक्षेपण       

b) वाष्पीकरण     

c) डिपाजिशन     

d) ट्रांस्पीरेशन

Ans. a

 

11. कौन से कारक व्यावसायिक स्वस्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं है ?

a) सुरक्षा        

b) स्वस्थ्य       

c) कल्याण       

d) वेतन

Ans. d

 

12. काम के लिए असुरक्षित हालत है .........

a) अच्छा प्रकाश   

b) तेलिय फर्श     

c) उचित उपकरण 

d) प्रयाप्त वेंटिलेशन

 

13. सुरक्षा के निषेधात्मक चिन्ह किस रंग के होते है?

a) लाल रंग के क्रोस          

b) काले रंग के क्रोस    

c) नीले रंग के क्रोस          

d) उपरोक्त में से कोइ नहीं

Ans. a

 

14. फैक्ट्री एक्ट, 1948  अंतर्गत एक व्यस्क कार्यकर्ता की पूरी उम्र है

a) 14 वर्ष 

b) 16 वर्ष 

c) 18 वर्ष 

d) 21 वर्ष

Ans. c

 

15. आँखों की सुरक्षा के लिए क्या (PPPE)..........

a) रेस्पिरेटर      

b) चश्मे    

c) ग्लोव्स   

d) हेलमेट

Ans. b

 

16. फैक्ट्री एक्ट, 1948 के अनुसार कैंटीन प्रदान किया जाना चाहिए अगर कारखाने मजदुर की न्यूनतम सदस्य इससे अधीक है ........

a) 500    

b) 400    

c) 350    

d) 250

Ans. d

 

17. E.S.I. एक्ट उन क्रमचारियो के लिए लागु नहीं है जो की है ........

a) गोदान कर्मचारी          

b) भारतीय नौसेना, सेना या वायुयानों के सदस्य

c) आवासीय होटल कर्मचारी         

d) प्रिंटिंग स्थापना के कर्मचारी

Ans. b

 

18. अपरेंटिस एक्ट भारत सरकार के द्वारा कब लागु किया गया था ?

a) 1948         

b) 1957            

c) 1961            

d) 1965

Ans. c

 

19. कौन सी राशी पेमेंट वेजस एक्ट के अनुसार मजदूरी राशी में शामिल नहीं है ?

a) कोई भी यात्रा भत्ता  

b) महंगाई भत्ता       

c) ओवरटाइम काम से सम्बंधित कोई भी पारिश्रमिक देय

d) किसी भी पुरस्कार के तहत पारिश्रमिक देय

Ans. d

 

20. E.P.F. Act 1952  के अनुसार मूल वेतन से न्यूनतम प्रतिशत क्रमचारियो का अंशदान क्या है ?

a) 8.5 %       

b) 9.0%            

c) 12%             

d) 12.5 %

Ans. d

 

21. कौन-सा कथन गुणवत्ता गुरु डा.जे.एम.जुरन ने कहा था ?

a) गुणवत्ता उद्देश्य से किया जाना चाहिए      

b) गुणवत्ता उपयोग के लिए ठीक है

c) गुणवत्ता आवश्यकता के अनुरूप है         

d) गुणवत्ता पैसा का मूल्य है

Ans. c

 

22. लोकप्रिय गुणवत्ता उपकरणों की कुल संख्या है ........

a) 9          

b) 8          

c) 7          

d) 6

Ans. c

 

23. क्वालिटी सर्किल की उत्त्पति जापान में JUSE के द्वारा हुई थी JUSE का पूरा नाम है ..........

a) Union of Japanese scientists and ecnomonist     

b) Union of Japanese specialist and economist

c) Union of Japanese scientists and engineers            

d) Union of japaness specialists and engineers

Ans. c

 

24. PDCA का मतलब है ..........

a) Plan, develop, control, act                       

b) Plan, do, check, act

c) Plan, develop, check, act                

d) Plan, do, control, act

Ans. b

 

25. ISO 9001 पंजीकरण में अंतिम चरण क्या है ?

a) सुधारक और निवारक कार्यवाई      

b) आंतरिक ऑडिट

c) प्रबंधक समीक्षा बैठक             

d) प्रमाणीकरण ऑडिट

Ans. b


ES Question paper 2013


ES MCQ E-Book in Just Rs.12/- [500 Question]