HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI Plumber Previous Year Question Paper 2017 [PDF]

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2017 का Original Question Paper with Answer key Solution  ITI Plumber Previous Year Question Paper ...

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2017 का Original Question Paper with Answer key Solution

 ITI Plumber Previous Year Question Paper 

ITI Plumber trade theory paper 2017 previous year questions and answers in Hindi with PDF Download


17/A/C/S-1/2/E

प्लम्बर (सिद्धांत)

सेमेस्टर 1

समय : 3 घंटे                                                                                                                   कुल अंक : 150

 


1. निम्न वाईस सबसे सामान्य प्रयुक्त वाईस है जिसे कभी कभी सामानांतर जॉव वाईस के रूप में भी जाना जाता है

a) बेंच वाईस     

b) हथोडा   

c) छेनी    

d) जैक

Ans. a

 

2. निम्न में से एक ढलवां लोहा प्लेट है जिसमे वर्गाकार अथवा आयताकार शीर्ष होता है जो अच्छी तरह से सम्बद्ध मशीन युक्त भुजाओं के साथ वास्तविक और वर्गाकार प्लांड होता है

a) V ब्लाक      

b) सरफेस प्लेट    

c) सिंपल सक्राइबिंग ब्लॉक 

d) हथौड़ा

Ans. b

 

3. ______ एक सबसे सामान्य औजार है जिसका इस्तेमाल समकोणों से ट्रू सरफेस तक सीधी रेखाओं तक सक्राइबिंग के लिए किया जाता है

a) बावेल गेज                 

b) यूनिवर्सल स्क्वायर गेज   

c) ट्रू स्क्वायर                  

d) फाइल्स

Ans. c

 

4.निम्न में से किसका इस्तेमाल एक्सेंट्रिक होल को वापस सही केंद्र तक खीचने के लिए किया जाता है जिसमे ड्रिलिंग ऑपरेशन के दौरान रन ऑफ़ केंद्र होता है ?

a) डायमंड पॉइंट छेनी    

b) चपटी छेनी

c) क्रोस कट छेनी       

d) गोलाकार नॉक वाली छेनी

Ans. a

 

5. निम्न का प्रयोग चिपिंग और cutting और मार्किंग में पंच करने में स्ट्राइकिंग छेनी के लिए किया जाता है

a) छेनी    

b) हथौड़ा   

c) हैक्सा   

d) गेज

Ans. a

 

6. निम्न का इस्तेमाल छेदों में आन्तरिक थ्रेड बनाने के लिए किया जाता है

a) हथौड़ा   

b) टैप                       

c) फाइल्स 

d) डाई

Ans. b

 

7. निम्न में से किसका इस्तेमाल बोल्ट अथवा रॉड की सतह पर बाह्य थ्रेड को बनाने के लिए किया जाता है

a) डाई    

b) फाइल   

c) कोल्ड हैमर                 

d) ड्रेसिंग

Ans. a

 

8. _____ एक औजार है जिसका इस्तेमाल किसी किये गए कार्य से सूक्ष्म कणों को हटाने के लिए किया जाता है

a) पाइप   

b) फाइल   

c) कोल्ड हैमर               

d) डाई

Ans. b

 

9. निम्नलिखित में से कौन चौड़ाई और मोटाई में सामानांतर होते है ?

a) गोल सामानांतर पाइप 

b) पिलर फाइल्स   

c) इक्वलिंग फाइल्स 

d) नाइफ फाइल्स


10. मर्दा एवम वर्षा जल निपटान प्रणाली के अभिकल्प के लिए मुख्यत: निम्न का प्रयोग किया जाता है

a) गेल्वेनाइज्ड PVC पाइप      

b) PVC पाइप

c) ढलवां लोहा पाइप              

d) स्टोनवेयर पाइप

Ans. a

 

11. 45 डिग्री सेल्सिअस तापमान के साथ जल के संवितरण के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है

a) प्लास्टीसाईजड PVC पाइप    

b) क्लोरीनेटेड PVC पाइप

c) कंक्रीट पाइप             

d) प्लास्टिक पाइप

Ans. c

 

12. निम्न का इस्तेमाल छत से वर्षा जल, मिटटी और कचरे को बहा कर ले जाने और वेंटिलेशन के लिए भी किया जाता है

a) स्टोन वेयर पाइप          

b) एस्बेस्टस सीमेंट पाइप

c) कंक्रीट पाइप         

d) प्लास्टिक पाइप

Ans. b

 

13. कोल्ड छेनी निम्न द्वारा बना होता है

a) ड्राईंग   

b) रोलिंग   

c) पार्सिंग   

d) फोर्जिंग

Ans. d

 

14. किसी काष्ठ कार्य के लिए प्रयुक्त फाइल का प्रकार है

a) रास्प कट फाइल           

b) सिंगल कट फाइल    

c) डबल कट फाइल           

d) नाइफ फाइल

Ans. a

 

15. कास्टिंग पर ड्राफ्ट अथवा टेपर अलावंस सामान्यत: होता है

a) 1 से 2 mm / मिनट 

b) 2 से 5 mm /मिनट

c) 5 से 10 mm / मिनट      

d) 10 से 15 mm /मिनट

Ans. a

 

16. किसी छेनी का क्रोस सेक्शन सामान्यत: होता है

a) वर्गाकार 

b) षट्भुजाकार     

c) आयताकार     

d) अष्टभूजाकार

Ans. d

 

17. पीतल को काटने के लिए हैक्सा ब्लेड में प्रति 25 mm में निम्न दांत होने चाहिए

a) 11                

b) 12                

c) 13                

d) 14

Ans. d

 

18. निम्न में एकल ऑपरेशन में cutting और फोर्मिंग कार्य किया जा सकता है

a) कंपाउंड डाय    

b) सिंपल   

c) प्रोग्रेसिव 

d) कॉम्बिनेशन

Ans. c

 

19. हाउसिंग जॉइंट में ट्रेंच की गहराई होती है

a) ½ मोटाई      

b) ¼ मोटाई                

c) 1/5 मोटाई     

d) 1/6 मोटाई

Ans. b

 

20. कारीगरी से जुड़े कार्यो के लिए वर्क्ष का कौन सा भाग सबसे अधिक उपयोगी होता है ?

a) जड     

b) हर्ट वुड 

c) छाल    

d) सेप वुड

Ans. b

 

21. कोर युक्त खण्ड के पैटर्न जोड़ के लिए किस रंग का इस्तेमाल किया जाता है ?

a) काला   

b) नीला    

c) पिला    

d) हरा

Ans. a

 

22. पैटर्न बनाने के लिए कौन सी लकड़ी सबसे अधिक मूल्यवान है ?

a) सैप वुड 

b) देवदार   

c) शीशम   

d) टिक वुड

Ans. d

 

23. छेनी हैंडल को चलाने और कार्यो को जोड़ने में सहायता करने के लिए निम्न का प्रयोग किया जाता है

a) मैलेट    

b) आयरन स्टोन   

c) पिंसर   

d) स्पर

Ans. a

 

24. निम्न वेल्डिंग में वेल्ड बाया से दायां अथवा दायां से बायां किया जा सकता है

a) क्षैतिज   

b) उर्ध्व    

c) फोरहैंड 

d) बैकहैंड

Ans. a

 

25. ब्रेजिंग में सामान्यत रूप से प्रयुक्त फ्लक्स है

a) रेसिन   

b) बोरेक्स   

c) अमोनियम क्लोराइड    

d) जिंक क्लोराइड

Ans. b

 

26. गैस वेल्डिंग के लिए वेल्डिंग टोर्च पर ऑक्सीजन का अपेक्षित दबाव होता है

a) 0 से 70 kn/मीटर2                   

b) 70 से 280 kn/मीटर2

c) 280 से 360 kn/मीटर2         

d) 360 से 470 kn/मीटर2

Ans. b

 

27. किसी लकड़ी के टुकड़े में जिस पाथसे सॉ ब्लेड काटता है, क्या कहलाता है

a) Kerfs   

b) डाय    

c) पिच    

d) क्लीयरेंस

Ans. a

 

28. ब्रेजिंग में प्रयुक्त फिलर मेटल का गलनांक बिन्दु निम्न से अधिक होता है

a) 20 डिग्री से    

b) 220 डिग्री से   

c) 320 डिग्री से   

d) 420 डिग्री से

Ans. d

 

29. निम्न में से किस प्रक्रिया में वेल्डिंग के दौरान फ्लक्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है ?

a) ओक्सी फ्यूल    

b) घर्षण    

c) सबमर्जड आर्क   

d) फ्लक्स कार्ड आर्क

Ans. b

 

30. निम्न एक अस्थायी ढांचा होता है जिसका इस्तेमाल किसी वर्क स्क्रू और सामग्रियो के लिए किया जाता है ताकि किसी निर्माण कार्य में सहायता हो

a) स्कैफोल्डिंग                 

b) सीढ़ी                

c) थियोडीलाइट    

d) तीर

Ans. a

 

31. सीवरों का न्यूनतम अनुशंसित व्यास होता है

a) 5 सेमी       

b) 10 सेमी           

c) 15 सेमी           

d) 20 सेमी

Ans. c

 

32. दीवारों पर बाद की परतो में निम्न का इस्तेमाल किया जाता है

a) चुना    

b) सीमेंट   

c) प्लास्टर 

d) डैम्प प्रूफ

Ans. c

 

33. सामान्यत: लेटेरल्स के लिए हाउस कनेक्शन बना होता है

a) स्टोन वेयर से   

b) PVC से        

c) ढलवां लोहा 

d) आरसीसी

Ans. b

 

34. निम्न के कारण अस्थाई कड़ापन आता है

a) मैग्नेशियम क्लोराइड    

b) मैग्नेशियम कार्बोनेट

c) मैग्नेशियम सल्फेट             

d) कैल्शियम सल्फेट

Ans. b

 

35. वाटर गेज के इंचो में मापित प्रवाह के दाब को कहा जाता है

a) स्थैतिक दाब                            

b) गतिशील दाब

c) स्थैतिक और गतिशील दाब    

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

36. हाईड्रोलिक प्रेस निम्न सिद्धांत पर कार्य करता है

a) गति सबंधी न्यूटन के नियम पर                  

b) एवोगार्दो के नियम पर

c) पास्कल नियम पर              

d) स्यानता सम्बन्धी न्यूटन का नियम

Ans. c

 

37. बर्नोली का समीकरण निम्न के सरंक्षण के लिए होता है

a) उर्जा    

b) द्रव्यमान 

c) संरेखीय गति    

d) वक्रीय गति

Ans. a

 

38. चिमनी निम्न सिद्धांत पर सबसे बेहतर कार्य करता है

a) पास्कल नियम   

b) एवोगार्दो नियम 

c) बर्नोली नियम   

d) सततता समीकरण

Ans. c

 

39. निम्न छोटे बल का प्रयोग कर भारी वजन को उठाता है

a) हाईड्रोलिक प्रेस             

b) हाईड्रोलिक शोक

c) नॉन हाईड्रोलिक शोक   

d) हाईड्रोलिक जैक

Ans. d

 

 

40.वाटर हैमर सामान्यत: तब होता है जब अचानक एक वाल्व किसी पाइपलाइन प्रणाली के अंत में बंद हो जाता है और किसी पाइप में प्रेशर वेव प्रोपेगेट को निम्न भी कहा जाता है

a) सर्कुलेटरी शॉक 

b) हाईड्रोलिक शॉक 

c) नॉन हाईड्रोलिक शॉक   

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

 

41. किस प्रकार के पाइप फिटिंग में 2 पाइपो के कंटेंट को एक पाइप में एक साथ बहने दिया जाता है ?

a) क्रोस    

b) बेंड     

c) एल्बो   

d) लेटेरल

Ans. D

 

42. जल में विद्यमान कार्बनिक अशुद्धियां फ़िल्टर माध्यम के शीर्ष पर एक परत बनाती है | ऐसी परत को कहा जाता है

a) फ़िल्टरिंग परत 

b) परमियेबल परत 

c) डर्टी स्किन     

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

43. निम्न एक क्रत्रिम जल भण्डारण जलाशय या तालाब है

a) सिस्टर्न   

b) स्क्रीनिंग 

c) पाइप   

d) हैमर

Ans. a

 

44. दाब आपूर्ति मुख्य नालियों में वाटर हैमर दाब को निम्न द्वारा कम किया जाता है

a) स्लूइस वाल्व    

b) एयर वाल्व                

c) प्रेशर रिलीफ वाल्व                

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

45. कठोर जल में होता है

a) कैल्शियम      

b) मैग्नेशियम सल्फेट             

c) मैग्नेशियम बायकार्बोनेट 

d) उपर्युक्त सभी

Ans. d

 

46. परक्युशन ड्रिलिंग निम्न में अनुपयुक्त होता है

a) क्विक सैंड      

b) अनकोंसोलिडेटेड ग्रेवेल   

c) अनकोंसोलिडेटेड सैंड    

d) कोंसोलिडेटेड रॉक

Ans. b

 

47. जल शोधन के दौरान अवसादन होता है

a) क्लोरिकरन के साथ                

b) फिल्टरेशन के साथ साथ

c) फिल्टरेशन के बाद                 

d) फिल्टरेशन के पहले

Ans. d

 

48. सार्वजनिक जलापूर्ति के लिए कठोर जल को हटा दिया जाता है क्योंकि

a) इसमें बहुत अधिक पंकिलता होती है   

b) इसमें अधिक साबुन खपत करता है

c) इसमें रोगजनक जीवाणु होते है      

d) इसका स्वाद और गंध ख़राब होता है

Ans. b

 

49. निम्न एक फ्युजिबल धातु मिश्रण है जिसका इस्तेमाल धातु कर्म के बिच स्थायी सम्बन्ध बनाने के लिए किया जाता है

a) सोल्डर   

b) ब्रेजिंग   

c) रिगिंग   

d) वेल्डिंग

Ans. a

 

50. निम्न इंजेक्शन माउल्डेड फिटिंग का प्रयोग कर प्लास्टिक पाइपिंग प्रणाली को जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयोग की जाने वाली तकनीक है

a) सॉकेट फ्यूजन   

b) सेडल फ्यूजन    

c) बट फ्यूजन     

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a


 PDF Download here 

ITI Plumber Question Paper 2017 (2) [PDF]

ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]