HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI Plumber Exam Paper Theory NCVT 2017

ITI Plumber ट्रेड के छात्रों के लिए वर्ष 2017 का प्रश्न पत्र   ITI Plumber Exam Paper  17/B/C/S-2/2/E प्लम्बर ( सिद्धांत ) सेमेस्टर – 2 ...

ITI Plumber ट्रेड के छात्रों के लिए वर्ष 2017 का प्रश्न पत्र 

 ITI Plumber Exam Paper 

17/B/C/S-2/2/E

प्लम्बर (सिद्धांत)

सेमेस्टर 2

समय : 3 घंटे                                                                                                                   कुल अंक : 150

 


1. _____ को बेकार पाइपो के निकलने वाली जहरीले गैसों को रोकने के लिए बेकार पाइपो के मिटटी पाइपो के सिरे पर फिटिंग के रूप में, परिभाषित किया जाता है |

a) वेंट     

b) रिसाव   

c) ट्रैप                 

d) वायु-सञ्चालन

Ans. c

 

2.ट्रैप या पलम्बिंग स्थापन में एक त्रुटी के कारण _____ होता है और फर्श पर पानी प्रतीत हो जाता है |

a) रिसाव   

b) डाई    

c) जोड़    

d) टेप

Ans. a

 

3. एक बेकार पाइप का विशेष ढलान क्या होता है ?

a) 4 प्रतिशत                

b) 2 प्रतिशत                 

c) 2 प्रतिशत                

d) 1 प्रतिशत

 Ans. c

 

4. दो पाइपो के दोनों सिरों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त किये गए, जिसे कभी भी टर्न नहीं किया जा सकता है |

a) निप्पल   

b) कपलिंग 

c) टी          

d) जैक

Ans. b

 

5. पाइप और फिटिंग के केंद्र के साथ लम्बाई

a) विकास लम्बाई 

b) एम्बेडिंग लम्बाई 

c) स्पान    

d) विकसित लम्बाई

Ans. d

 

6. निम्न को खारापन कम करने के लिए पानी मिलाया जाता है

a) विलयन 

b) फिटिंग   

c) साल्ट प्यूरीफायर      

d) इलेक्ट्रोलाईसीस

Ans. d

 

7. कोई पाइप या नाले के अन्दर का सबसे छोटा भाग जो उर्ध्वाधर नहीं है

a) स्थान    

b) इन्वर्ट   

c) फिटिंग   

d) एल्बो

Ans. b

 

8. वेंटिंग की व्यवस्था ऐसा स्थापित किया जाता है की एक वेंट पाइप दो ट्रेप सर्व करेगा

a) रिलीफ वेंट     

b) इकाई वेंट          

c) ग्रुप वेंट       

d) शुष्क वेंट

Ans. b

 

9.एक वेंट स्टैक या स्टैक वेंट के साथ एक या एक से अधिक वैचकित बेंटो को जोड़ने वाली एक वेंट

a) निरंतर वेंट                 

b) सामान्य वेंट    

c) परिपथ वेंट                 

d) ब्रांच वेंट

Ans. d

 

10. एक वाल्व एक दिशा में एक तरल या एक गैस के प्रवाह करने की अनुमति देता है

a) फ्लोट वाल्व    

b) ग्लोब वाल्व              

c) गेट वाल्व          

d) चेक वाल्व

Ans. d


11. सबसे सामान्य पाइप सामग्री क्या है ?

a) प्लास्टिक 

b) इस्पात   

c) ताम्बा   

d) मिटटी

Ans. b

 

12. पोर्टेबल पानी पाइपो के लिए सोल्डर ______ मुक्त होगा |

a) ताम्बा   

b) जिंक    

c) सीसा    

d) धातु

Ans. c

 

13. विभिन्न प्रकार के बॉन्ड़ो को उनके ______ से अलग किया जाता है |

a) उन्नयन   

b) फेस उपस्तिथि   

c) a और b दोनों 

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

14. ______ बताता है की एक सिमित असंपीड्य तरल में कही भी उत्सर्जित दाब को ऐसे तरल के द्वारा सभी दिशा में समान रूप से ट्रांसमिट किया जाता है की दाब भिन्नता समान हो |

a) पास्कल नियम        

b) बरनौली का समीकरण

c) आर्किमिडिज़ सिद्धांत    

d) हुक का नियम

Ans. a

 

15. सिंगल स्टैक वेस्ट सिस्टम में ______

a) soil वेस्ट को गंदे पानी से अलग डिस्चार्ज किया जाता है

b) सभी कचरे को सिंगल कचरे वाले पाइप में डिस्चार्ज किया जाता है

c) केवल गन्दा पानी ही डिस्चार्ज किया जाता है

d) केवल soil वेस्ट को डिस्चार्ज किया जाता है

Ans. b

 

16. ______ को समान गुणों वाले परफ्लोरोल्कोक्सी पोलिमर रेजिन (PFA) के साथ एक पोलिमर को ट्रेड नेम के रूप में उपयोग किया जाता है

a) PVC    

b) PPR    

c) टेफ़लोन 

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

17. किस प्रकार के पाइप फिटिंग एक पाइप में एक साथ बहने के लिए दो पाइपो के सामग्री को अनुमति देता है ?

a) पाश्र्व    

b) वापसी बैंड     

c) एल्बो   

d) क्रोस

Ans. a

 

18. किचेन, बाथ रूम और वाश बेसिन से निकलने वाले बेकार तरल _____ नहीं कहलाता है

a) बेकार तरल    

b) मैला पानी          

c) सीवेज   

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

19. एक ट्रैप के पानी सिल को रोकने के लिए मकान या भवन ड्रेनेज में स्थापित एक पाइप

a) मिटटी पाइप    

b) बेकार पाइप    

c) वेंट पाइप                 

d) एंटी सिफोनेज पाइप

Ans. d

 

20. सीवेज का निपटान प्राक्रतिक पानी में जैसे की धाराओ नदी, समुद्र और झील में जाना जाता है

a) रासायनिक प्राईवी          

b) शुष्क उपचार

c) तनुकरण से निपटान    

d) सेप्टिक टैंक

Ans. c

 

21. बैक्टीरिया जो ऑक्सीजन की अनुपस्तिथि में अँधेरा और स्टेगनेट परिस्थियों के अंतर्गत निकलता है, जाने जाते है

a) स्यवं शुद्धिकरण 

b) सीवेज उपचार   

c) वायवीय बैक्टीरिया                

d) अवायवीय बैक्टीरिया

Ans. d

 

22. ______ ढलवा लोहा भंगुर और कठोर बनाता है

a) सल्फर   

b) मैगनीज 

c) मैगनीज एवम सल्फर   

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

23. एक पाइप फिटिंग में _____ लगाने का उद्देश्य पाइप सिरे के प्रष्ट को पेनीट्रेट तथा मुलायम करना है, इसलिए की ये एक साथ फ्यूज कर सकता है |

a) ग्रीस    

b) प्राइमर   

c) पानी    

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

24. टैप को _____ भी कहते है

a) फैसट    

b) फुलर    

c) फोसीट   

d) फोलर

Ans. c

 

25. _____ आमतोर पर पानी गर्म करने के लिए उपयोग किया जाता है

a) जीवाश्म 

b) पाइप   

c) डाई    

d) छेनी

Ans. a

 

26. _____ एक थर्मोडायनामिक्स प्रक्रिया है जो अपने प्रारंभिक तापमान के ऊपर पानी गर्म करने के लिए एक उर्जा स्त्रोत का उपयोग करता है

a) वाटर हीटिंग    

b) जियोथर्मल हीटिंग     

c) गुरुत्व फेड सिस्टम                 

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

27. सोल्डरिंग में फिलर धातु का क्वथनांक होता है

a) 420 0C से ऊपर          

b) 420 0C से निचे    

c) 320 0C से निचे          

d) 120 0C से निचे

Ans. a

 

28. घरेलु ड्रेनेज के लिए न्यूनतम घटक है

a) 10 में से 1   

b) 30 में से 1

c) 60 में से 1   

d) 80 में से 1

Ans. a

 

29. पाइप नेटवर्क को _____ सुविधा के लिए अनुभागो में विभाजित किया जाना चाहिए

a) मरम्मत 

b) संक्षारण रोकना 

c) वाटर हैमरिंग रोकना   

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

30. जब एक ड्रेन लाइन को भूमिगत फर्श स्लैब के अन्दर लगाया जाता है तो यह _____ का होगा

a) भारी ड्यूटी ढलवां लोहा पाइप 

b) आघत्वर्धनीय आयरन पाइप

c) a या b                    

d) इनमें से कोई नहीं

Ans. c


31. _____ आघत्वर्धनीय नहीं होता है और झटके एवम प्रभाव को अवशोषित करने के लिए स्वीकार नहीं किया जा सकता है

a) ढलवां लोहा                

b) इस्पात   

c) दोनों a और

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. d

 

32. एस्बेस्टस सीमेंट सीवर होते है

a) सल्फर अम्ल से संक्षारण के लिए अतिसंवेदनशील

b) बड़ी संपीडित तनाव को सहन करने के लिए सरंचनात्मक रूप से मजबूत नहीं

c) भार में हल्का

d) उपरोक्त सभी

Ans. d

 

33. भवन में ड्रेनेज पाइपो के लिए उपयोग करने के लिए उन्हें पुटिंग के पहले किए जाने टेस्ट है

a) धुआं परीक्षण    

b) वाटर परिक्षण   

c) रासायनिक परिक्षण               

d) मजबूतिपन परिक्षण

Ans. a

 

34. एक तरल या गैस के प्रवाह को नियंत्रिक करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले बॉल वाल्व का एक अवस्था है

a) टैप               

b) स्टॉप कॉक                 

c) पाइप   

d) ड्रेनेज   

Ans. b

 

35. अशुद्धता को _____ कि सहायता से बोयलर से हटाये जाते है

a) फ्यूजन प्लग    

b) स्टॉप वाल्व              

c) सुरक्षा वाल्व    

d) ब्लो of कॉक

Ans. d

 

36. एक ड्रेनेज प्रणाली में, _______ एक इंस्पेक्शन चैम्बर होता है

a) सेप्टिक टैंक     

b) मैनहोल 

c) गुली ट्रैप 

d) उपरोक्त सभी

Ans. b

 

37. पाइपो को एक विस्थापन डिवाइस के माध्यम से साफ किया जाता है, औपचारिक रूप से इसे जाना जाता है

a) क्लीनिंग पाइप 

b) जोड़    

c) पाइपलाइन निरिक्षण गेज                 

d) क्रिम्पिंग

Ans. c

 

38. एक _____ प्लास्टिक या धातु के बने अक्सर एक पाइप या ट्यूब होता है जो एक भवन को दबाव और उपचारित ताजा पानी पहुचाता है

a) वाटर पाइप              

b) सीवर पाइप                

c) कंक्रीट पाइप    

d) एस्बेस्टस पाइप

Ans. a

 

39. निम्नलिखित में से किसका उपयोग वाटर क्लोसेट के अधीन टॉयलेट में किया जाता है |

a) नहिनी ट्रैप     

b) s ट्रैप   

c) Q ट्रैप   

d) बोटल ट्रैप

Ans. c

 

40. एक फायर हाईड्रेन्ट का न्यूनतम आकार होता है

a) 5 सेमी   

b) 10 सेमी         

c) 15 सेमी           

d) 20 सेमी

Ans. c

 

41. ढलवा लोहे पाइपो के समतल सिरों को _____ से जोड़ा जाता है

a) स्पिगोट जोड़    

b) सॉकेट जोड़     

c) फ्लैंज जोड़     

d) ड्रेसर कपलिंग जोड़

Ans. d

 

42. पाइपो के उपयोग किये जाने वाले जोड़ के प्रकार _____ पर निर्भर करता है |

a) आंतरिक दाब               

b) समर्थन की अवस्था   

c) पाइप की सामग्री                 

d) उपरोक्त सभी

Ans. d

 

43. वायुमंडल में _____ ट्रैप ताप जो अर्थ वार्मर बनाता है

a) ग्रीन हाउस गैस  

b) महासागर          

c) पहाड़        

d) भूमि

Ans. a

 

44. प्रवाह गुणवत्ता नियंत्रण मुख्य रूप से ______ के उद्देश्य से है

a) सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा                 

b) युट्रोफिकेशन की रोकथाम

c) जल पुन: उपयोग को बढ़ावा देना    

d) उपरोक्त सभी

Ans. d

 

45. ______ का उपयोग आक्रति और आयाम के उच्च सतह गुण तथा अधिक सटीकता दिखाने के लिए कार्य टुकडो को फिनिश करने के लिए किया जाता है

a) ब्रेजिंग   

b) सोल्डरिंग 

c) ग्राइंडिंग 

d) कोटिंग

Ans. c

 

46. क्रूड कच्चा लोहा जिसको आयरन अयस्क से निकाला जाता है, जाना जाता है|

a) कच्चा लोहा                 

b) ढलवां लोहा                

c) रफ आयरन                

d) इस्पात

Ans. a

 

47. इनमे से कौन पाइपो में रिसाव का कारण हो सकता है ?

a) अग्रिम चरण में पाइपो में जंग लगना 

b) निम्नीकर्त शील  

c) पानी का आधिक्य दाब           

d) सभी विकल्प

Ans. d

 

48. ब्रेजिंग में आमतोर पर इस्तेमाल किये जाने वाले फ्लक्स होता है |

a) रेजिन   

b) बोरेक्स   

c) जिंक क्लोराइड 

d) सीसा सल्फाइड

Ans. b

 

49. PVC पाइप बना होता है

a) तांबे का 

b) प्लास्टिक का    

c) स्टील का      

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

50. _____ रिसावो को पता करने के लिए एक थोडा दाब के तहत बेकार एवम ड्रेने पाइपो के द्वारा गैर-विषैले क्रत्रिम रूप से निर्मित धुआ को बल देता है

a) रिसाव जाँच             

b) वाटर परिक्षण   

c) धुआं परिक्षण    

d) दाब परिक्षण

Ans. C


Plumber Question Paper 2016 [PDF]

ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]