HIDE
FALSE

Search This Blog

NCVT Plumber Question Paper 2017 Theory

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2017 का Question Paper   NCVT Plumber Question Paper  17/A/C/S-2/2/E प्लम्बर ( सिद्धांत ) सेमेस...

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2017 का Question Paper 

 NCVT Plumber Question Paper 


17/A/C/S-2/2/E

प्लम्बर (सिद्धांत)

सेमेस्टर – 1

समय : 3 घंटे                                                                                                        कुल अंक : 150

 


1. PVC पाइप बने होते है

a) तांबे के             

b) इस्पात के          

c) प्लास्टिक के    

d) इनमे से किसी के नहीं

Ans. c

 

2. फ्लैंज जॉइंट को सील करने के लिए निम्नलिखित का प्रयोग होता है

a) फिटिंग   

b) गैसकट   

c) वायर   

d) कपलिंग

Ans. b

 

3. पाइप का आकार समान नहीं है, फिटिंग को कह सकते है

a) रेड्युसर 

b) एडोप्टर 

c) रेड्युस कपलिंग 

d) सभी

Ans. d

 

4. अपने पथ में किसी तरल के प्रवाह को रोकने या नियंत्रित करने के लिए डिजाईन किया गया इक्विपमेंट है

a) क्रोस    

b) गैप               

c) प्लग    

d) वाल्व

Ans. d

 

5. _____ हार्डवेयर डिवाइस है जो 2 या अधिक वस्तुओ को यांत्रिक रूप से एक साथ जोड़ना या सयोंजित करता है

a) फास्टनर 

b) थ्रेड प्लग      

c) सोल्डरिंग 

d) एल्बो

Ans. a

 

6. आवर्त सारणी के समूह 14 में ____ महत्वपूर्ण समूह धातु है

a) टिन    

b) ताम्बा   

c) सीसा    

d) चांदी

Ans. a

 

7. निम्नलिखित में किस cutting टूल की तप्त कठोरता उच्चतम होती है ?

a) हाई स्पीड स्टील         

b) कास्ट अलॉय 

c) सेरेमिक       

d) कार्बन टूल स्टील

Ans. c

 

8. स्थायी कठोरता निम्न के कारण होती है

a) मैग्नेशियम सल्फेट             

b) मैग्नेशियम कार्बोनेट

c) मैग्नेशियम बोरेट       

d) कोई नहीं

Ans. a

 

9. निम्नलिखित में से कौन जलजनित बीमारी नहीं है

a) हेपेटाइटिस     

b) हैजा    

c) स्केबिज 

d) टाइफाइड

Ans. c

 

10. प्लास्टिक या PVC सीवर की मुख्य समस्या है

a) भारीपन 

b) खुदरापन 

c) उच्च तापीय विस्तार    

d) संक्षारण

Ans. c


11. निम्नलिखित में से क्या अपशिष्ट जल के प्रारंभिक उपचार का उदाहरण है ?

a) Oil सेपरेटर                 

b) ग्रिट चैम्बर                 

c) स्क्रीन   

d) उपरोक्त सभी

Ans. d

 

12. _____ को ऐसी यांत्रिक डिवाइस के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो हाइड्रोलिक उर्जा को यांत्रिक उर्जा में बदलता है \

a) सेंट्रीफ्युगल पम्प 

b) रेसिप्रोकेटिंग पम्प

c) संक्शन पम्प    

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. a

 

13. कौन सा पाइप केसिंग के आउटलेट को डिलीवरी टैंक से जोड़ता है ?

a) संक्शन पाइप   

b) डिलीवरी पाइप 

c) डिलीवरी वाल्व 

d) केसिंग

Ans. b

 

14. _____ एक वर्ताकार पहिया होता है जो पश्च वक्र वेन (backward curved vanes) की श्रंखला से जुड़ा होता है |

a) इम्पेलर 

b) केसिंग   

c) स्ट्रेनर   

d) फूट वाल्व

Ans. a

 

15. पम्प के सेंटर लाइन और वह बिन्दु, जहाँ से पानी छोड़ा जाता है, के मध्य उर्ध्वाधार दुरी होती है

a) संक्शन हेड     

b) डिलीवरी हेड   

c) स्टैटिक हैड                 

d) मैनोमेट्रिक हेड

Ans. b

 

16. _____वह पाइपो का सिस्टम है जो एक लोकेशन से दुसरे लोकेशन तक तरल भेजने के लिए प्रयुक्त होता है |

a) चिजल   

b) पाइप   

c) बोर्ड              

d) लकड़ी

Ans. b

 

17. पाइप की सफाई करने के लिए प्रयुक्त होने वाली डिस्प्लेसमेंट डिवाइस कहलाती है

a) क्लीनिंग पाइप 

b) जॉइंट   

c) पाइपलाइन इंस्पेक्शन गेज     

d) क्रिम्पिंग

Ans. c

 

18. _____ वह पाइप या ट्यूब है जो प्राय: प्लास्टिक या धातु से बना होता है इसके द्वारा भवनों में दावानुकुलित सूत उपचारित पानी भेजता है

a) वाटर पाइप                

b) सीवर पाइप                

c) कंक्रीट पाइप    

d) एस्बेस्टस पाइप

Ans. a

 

19. ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट के लिए किस प्रकार के पाइप का उपयोग होता है ?

a) PVC                      

b) पोलिप्रोपेन पाइप 

c) गैल्वेनाइज्ड पाइप     

d) एस्बेस्टस पाइप

Ans. b

 

20. ______ एक ऐसा adjustable रिंच है जिसका उपयोग लोहे के पाइप तथा गोल सतह वाली फिटिंग को टर्निंग करने के लिए किया जाता है |

a) पाइप रेंच     

b) सीलेंट   

c) थ्रेड               

d) डाई

Ans. a


21. ड्रेनेज सिस्टम में _____ इंस्पेक्शन चैम्बर होता है

a) सेप्टिक टैंक     

b) मैनहोल 

c) गुली ट्रैप 

d) सभी

Ans. b

 

22. एस्बेस्टस सीमेंट सीवर होते है

a) सल्फ्यूरिक acid से संक्षारण संभावी

b) अत्यधिक सम्पिडन दब सहन करने हेतु सरंचनात्मक रूप से कमजोर

c) भार में हल्का

d) उपरोक्त सभी

Ans. d

 

23. भवनों में ड्रेनेज पाइपो के उपयोग से पूर्व कौन सा टेस्ट होता है ?

a) स्मोक टेस्ट                

b) वाटर टेस्ट                 

c) केमिकल टेस्ट       

d) स्ट्रेटनेस टेस्ट
Ans. a

 

24. _____ बोल वाल्व का वह प्रकार है जिसका उपयोग द्रव या गैस के प्रवाह को नियंत्रित करने के लीये किया जाता है

a) टैप                 

b) स्टॉप कॉक                

c) पाइप   

d) ड्रेनेज

Ans. b

 

25. बोयलर से निम्न की सहायता से अशुद्धियो को हटाया जाता है

a) फ्यूजन प्लग    

b) स्टॉप वाल्व              

c) सेफ्टी वाल्व    

d) ब्लो of कॉक
Ans. d

 

26. किसी क्षेत्र से सतही या उप-सतही जल को हटाने की प्राक्रतिक या करतीं व्यवस्था है

a) सीवर   

b) ड्रेनेज    

c) सेप्टिक टेंक     

d) पाइप

Ans. b

 

27. प्रफ्लूओरोअल्कोक्सी पोलिमर के समान गुण वाले पोलिमर का व्यापारिक नाम है

a) टेफ़लोन 

b) PVC                      

c) PPR              

c) कोई नहीं
Ans. a

 

28. प्लम्बिंग के एक पाइप सिस्टम में अपशिष्ट जल को निम्न में से निकाला जाता है

a) किचन   

b) वाश बेसिन               

c) बाथ रूम      

d) सभी

Ans. d

 

29. _____ को वेस्ट पाइप से आने वाली दुर्गंधो को रोकने के लिए वेस्ट पाइप के soil पाइप के अंत की फिटिंग के रूप में परिभाषित किया जाता है |

a) वेंट                 

b) लीकेज   

c) ट्रैप                 

d) वेंटिलेशन

Ans. c

 

30. ___ का कारण ट्रैप या प्लंबिंग का दोषपूर्ण प्रतिस्थापन होता है जिससे सतह पर पानी दिखाई पड़ता है

a) लीकेज   

b) ड्राई    

c) जॉइंट   

d) टेप

Ans. a

 

31. ____ एक ऐसा स्माल स्केल सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम होता है जो सामान्य रूप से उन क्षेत्रो में पाया जाता है जहाँ नगरपालिका द्वारा प्रदान किये गए मेन सीवर पाइपो में कनेक्शन नहीं होता है

a) गुल्ली ट्रैप          

b) सेप्टिक टैंक     

c) मेनहोल 

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

32. शोचालय में वाटर क्लोसेट के निचे निम्नलिखित में से क्या प्रयुक्त होता है ?

a) नहिनी ट्रैप                       

b) s ट्रैप   

c) Q ट्रैप   

d) बोटल ट्रैप

Ans. c

 

33. फायर हाईड्रेंट का न्यूनतम आकार होता है

a) 5 cm                        

b) 10 cm          

c) 15 cm          

d) 20 cm

Ans. c

 

34. कास्ट आयरन पाइपो के प्लेन एंड को _____ द्वारा जोड़ा जाता है |

a) स्पिगोट जॉइंट   

b) सॉकेट जॉइंट    

c) फ्लैंज जॉइंट    

d) ड्रेसर कपलिंग जॉइंट

Ans. d

 

35. पाइपो में प्रयुक्त होने वाले जॉइंट्स का प्रकार _____ पर निर्भर करता है

a) आंतरिक दबाव             

b) सपोर्ट की स्थिती

c) पाइप का material             

d) उपरोक्त सभी

Ans. d

 

36. पम्पिंग स्टेशन में सामान्यत प्रयुक्त पाइप जॉइंट होते है

a) फ्लैंज जॉइंट    

b) एक्स्पेंसन जॉइंट 

c) स्पिगोट जॉइंट   

d) सॉकेट जॉइंट

Ans. a

 

37. ____ कटोरे जैसी आक्रति वाला प्लंबिंग फिक्सचर होता है जिसका उपयोग हाथ धोने तथा बर्तन धोने के लिए किया जाता है

a) सिंक    

b) वेंटिलेशन 

c) पाइप   

d) ट्रैप

Ans. a

 

38. पानी गर्म करने के लिए सामान्यत प्रयुक्त होता है

a) जीवाश्म इंधन   

b) पाइप   

c) डाई    

d) चिजल

Ans. a

 

39. ____ एक तापगतिकी प्रक्रिया है जिसमे पानी को इसके आरंभिक तापमान से अधिक गर्म करने के लिए उर्जा स्त्रोत का उपयोग किया जाता है

a) वाटर हिटिंग    

b) जैव तापीय हिटिंग     

c) ग्रेविटी फेड सिस्टम    

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

40. ____ सोलर थर्मल कलेक्टर के उपयोग द्वारा सूर्य के प्रकाश को नवीकरणीय उर्जा में रूपांतरण की प्रक्रिया होती है

a) वाटर हिटिंग    

b) सोलर वाटर हीटर     

c) डायरेक्ट हिटिंग 

d) indirect हिटिंग

Ans. b

 

41.____ एक उपकरण है जिसे यह बताने के लिए डिजाईन किया गया है की सतह क्षैतिज या लम्बवत है

a) स्प्रिट लेवल    

b) चैम्बर   

c) कैलीपर 

d) पिनिंग फाइल

Ans. a

 

42. _____ प्लंबिंग सिस्टम का एक महत्वपूर्ण भाग है |

a) सीमेंट   

b) चैम्बर   

c) material        

d) वेंटिलेशन

Ans. d

 

43. ___ पाइप को जोड़ने की एक प्रक्रिया है जिसमे कम गलनांक वाली फिलर मेटल को एक जॉइंट में पिघलाकर जॉइंट किया जाता है

a) सीलिंग   

b) थ्रेडिंग   

c) सोल्डरिंग 

d) ब्रेजिंग

Ans. c

 

44. सीवरों के जाम होने का क्या कारण होता है ?

a) सिल्टिंग 

b) कम डिस्चार्ज    

c) मेनहोल में घरेलू कचरा डाला जाना               

d) ये सभी

Ans. d

 

45. ब्रेजिंग में सामान्य रूप में प्रयुक्त होने वाला फ्लक्स है :-

a) रेजिन   

b) बोरेक्स   

c) जिंक क्लोराइड 

d) लेड सल्फाइड

Ans. b

 

46. सोल्डरिंग में फिलर मेटल का गलनांक होता है

a) 420 डिग्री से कम    

b) 420 डिग्री से ज्यादा

c) 320 डिग्री से कम    

d) 120 डिग्री से कम

Ans. b

 

47. हाउस ड्रेनेज में न्यूनतम ग्रेडिएंट है

a) 10 में 1          

b) 30 में 1          

c) 60 में 1          

d) 80 में 1

Ans. c

 

48. एल्बेस्ट्स सीमेंट पाइप को सामान्यत: डाला जाता है

a) 30 डिग्री कोण पर                

b) 80 डिग्री के कोण पर

c) लम्बवत            

d) क्षैतिज

Ans. c

 

49. ____ का अभिकथन है की किसी बन्द असंपीडित तरल में कही भी दाब डालने पर तरल में सभी दिशाओं में समान रूप से इस तरह संचरित होता है की दाब का अंतर समान रहता है |

a) पास्कल का नियम                 

b) बरनोली का समीकरण

c) आर्किमिडिज़ का सिद्धांत 

d) हुक का नियम

Ans. a

 

50. पाइपो के संक्षारण के लिए उनके बाहर और भीतर जिंक की कोटिंग की जाती है इसे कहा जाता है

a) सोल्डरिंग 

b) ब्रेजिंग   

c) गेल्वेनाईजेशन   

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

PDF Download here

Plumber Question Paper 2016

ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]