HIDE
FALSE

Search This Blog

Plumber ITI Question Paper Theory NCVT 2017

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2017 का Original Question Paper Answer Key Solution के साथ   Plumber ITI Question Paper  17/B/C/S-1...

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2017 का Original Question Paper Answer Key Solution के साथ 

 Plumber ITI Question Paper 


17/B/C/S-1/2/E

प्लम्बर (सिद्धांत)

सेमेस्टर – 1

समय : 3 घंटे                                                                                                        कुल अंक : 150

 


1. स्थाई कठोरता किस कारण आ जाती है

a) मग्निशियम क्लोराइड    

b) मैग्नेशियम कार्बोनेट

c) मैग्नेशियम सल्फेट             

d) कैल्शियम सल्फेट

Ans. c

 

2. उबालकर जो कठोरता दूर की जा सकती है, उसे कहते है

a) स्टिफनेस 

b) स्थाई कठोरता

c) टफनेस   

d) अस्थाई कठोरता
Ans. d

 

3. वह पानी जो साबुन के साथ झाग देता है

a) आसवित जल   

b) म्रदु जल

c) कठोर जल                 

d) गैर आसवित जल

Ans. b

 

4. अस्थाई कठोरता किसके प्रयोग से हटाई जा सकती है

a) ऑक्सीजन                  

b) निम्बू

c) कार्बन        

d) सूखे निम्बू द्वारा

Ans. b

 

5. मिटटी और बारिश के पानी के डिस्पोजल सिस्टम की डिजाइनिंग में किसका प्रयोग मुख्यत: होता है

a) ढलवा लोहे का पाइपो का         

b) फिटिंग का

c) a और b दोनों           

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

6. बारिश के पानी के निकास के लिए सर्वाधिक उपयोग होने वाले पाइप है

a) छोटी कंक्रीट के बने मजबूत पाइप                

b) पत्थर से निर्मित पाइप

c) अस्बेस्ट्स पाइप                

d) ढलवा लोहे से बने पाइप

Ans. a

 

7. ______ धातुओ को काटने और तोड़ने में प्रमुखता से उपयोग किये जाते है

a) रिवर्ट हेडर          

b) हैमर        

c) चिजेल        

d) पंच
Ans. c

 

8. कटी हुई धातु की धार और भद्दे किनारे को कम करने  के लिए प्रयुक्त cutting टूल कौन सा है

a) चिजेल   

b) फाइल   

c) पंच     

d) पाइप
Ans. b

 

9. ठन्डे पानी के बहाव के लिए प्रयुक्त पाइप होते है

a) प्लास्टीकर्त PVC                

b) क्लोरोनिकर्त PVC     

c) प्लास्टिक रहित PVC                        

d) ये सभी
Ans. b

 

10. निम्न में से कौन से मापक यंत्र में स्लाइड और एक अंतिम सिरा होता है

a) स्टील रूल     

b) मापक टेप

c) कोलैप्सिब्ल रूल 

d) टूल रूल
Ans. b

 

11. एक लम्बे तल की सिध को मापने में कौन से यंत्र का उपयोग होता है

a) स्टील रूल     

b) ट्राई स्क्वायर

c) स्ट्रेट एज      

d) फूट रूट
Ans. b

 

12. ______ सर्वाधिक प्रयुक्त शिकंजा है जिसे पैरेलल जॉव भी कहते है

a) बैंच का सिकंजा      

b) चिजेल

c) हथोडा            

d) जैक
Ans. a

 

13. ______ एक ढलवा लोहे की प्लेट है जिसका उपरी हिस्सा आयताकार या त्रिभुजाकार होता है और मशीन के फलक से जुड़ा होता है

a) V ब्लाक      

b) साधारण स्क्राइबिंग ब्लाक

c) सरफेस प्लेट    

d) हैमर
Ans. a

 

14. एक सरफेस पर समकोण पर सीधी रेखाएं खीचने के लिए कौन से यंत्र का उपयोग किया जाता है

a) बेवल गेज          

b) ट्राई स्क्वायर         

c) यूनिवर्सल स्क्वायर गेज   

d) फाइल

Ans. b

 

15. ड्रिलिंग की क्रिया में केंद्र की स्थिती को ठीक करने के लिए एसेंट्रिक होल्ड का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है

a) हीरे जडित चिजल से   

b) क्रोस कट चिजेल से

c) फ़्लैट चिजेल से       

d) राउंड नोज चिजेल से

Ans. d

 

16. मार्किंग करते समय चिपिंग और cutting के लिए किस यंत्र से चिजेल पर प्रहार किया जाता है

a) चिजेल   

b) हैक-सॉ    

c) हैमर    

d) गेज

Ans. c

 

17. _____ का उपयोग होल के आंतरिक धागों को काटने के लिए किया जाता है

a) हथोडा   

b) फाइल   

c) टेप     

d) डाई
Ans. c

 

18. किसी बोल्ट या रॉड के तल पर बाहरी धागों को किससे काटा जाता है

a) डाई    

b) टेप           

c) ड्रिल    

d) ड्रेसिंग
Ans. A

 

19. काम के बाद उसमे प्रयुक्त प्रयुक्त पदार्थ के ढेर को हटाने के लिए किसका उपयोग होता है-

a) पाइप   

b) कोल्ड हैमर     

c) फाइल   

d) डाई
Ans. c

 

20. निम्न में से कौन सी फाइल मोटाई और चौड़ाई में सामानांतर होते है

a) राउंड पैरेलल पाइप                

b) पिलर फाइल

c) इक्व्लिंग फाइल            

d) नाइफ फाइल
Ans. c

 

21. मिटटी और बारिश के पानी के डिस्पोजल सिस्टम की डिजाइनिंग में किसका प्रयोग मुख्यत होता है

a) GI पाइपो को             

b) PVC पाइपो का

c) ढलवा लोहे के पाइपो का          

d) पत्थर के पाइपो का
Ans. c

 

22. 45 डिग्री C के निचे तापमान की अवस्था में पानी के आवागमन के लिए किन पाइपो का उपयोग होता है

a) प्लास्टिक के PVC पाइपो का   

b) क्लोनिरिक्र्त PVC पाइपो का

c) द्रढ़ PVC पाइपो का         

d) स्पन पाइपो का

Ans. c

 

23. ______ का उपयोग छतों, मिटटी और कचरे से बारिश के पानी के अवशोषण और वेंटिलेशन के लिए होता है

a) पत्थर के पाइपो का                    

b) कंक्रीट के पाइपो का

c) एस्बेस्टस सीमेंट के पाइपो का 

d) प्लास्टिक के पाइपो का

Ans. d

 

24. कोल्ड चिजेल _____ की क्रिया द्वारा बने होते है

a) ड्राईंग   

b) पिअर्सेंग 

c) रोलिंग   

d) फोर्जिंग

Ans. d

 

25. फास्टनर को लॉक करते समय फास्टनर के साथ किस डिवाइस का उपयोग एक संयोजक के रूप में किया जाता है

a) पॉजिटिवली लॉकिंग डिवाइस   

b) नेगेटिवली लॉकिंग डिवाइस

c) a और b दोनों           

d) ये सभी
Ans. a

 

26. लकड़ी के घटक बनाने की क्रिया कहलाती है

a) वेल्डिंग   

b) नट                 

c) बोल्ट    

d) कारपेंटरी
Ans. d

 

27. लकड़ी को टुकडो में काटने के लिए उपयुक्त पदार्थ है

a) क्लैंप    

b) सॉ          

c) प्लेन    

d) कैलीपर

Ans. b

 

28. ______ का उपयोग जॉइंट्स को मार्क करने और स्क्वायर के परिक्षण में होता है

a) ट्राई स्क्वायर    

b) स्टील टेप          

c) मीटर स्क्वायर   

d) बेवल स्क्वायर
Ans. a

 

29. ईंट बनाने के लिए मिटटी, पानी और अन्य पदार्थो के मिश्रण की प्रक्रिया कहलाती है

a) पग मिल्स                 

b) एफ्लोरेंस     

c) निडिंग                

d) कंक्रीट
Ans. a


30. अच्छी गुणवत्ता की ईंट बनाने के लिए प्रयुक्त मिटटी में सिलिका की मात्रा होनी चाहिए

a) 10-20 %       

b) 30-40 %       

c) 20-30 %       

d) 50-60 %

Ans. c

 

31. ईंट पर किश्ती इसके किस भाग पर बनाई जाती है

a) लॉन्गर फेस पर 

b) टॉप फेस पर

c) शोर्टर फेस पर 

d) बोटम फेस पर

Ans. b

 

32. क्लिंकर किस तापमान पर बनाया जाता है

a) 15000C 

b) 500 0C         

c) 1000 0C        

d) 100 0C

Ans. a

 

33. सीमेंट में हाइड्रेशन की दर किस पर निर्भर करती है

a) सेटिंग टाइम पर 

b) फाइननेस पर   

c) टेंसिल स्ट्रेंग्थ पर 

d) साउंडनेस पर
Ans. b

 

34. कंक्रीट के संघटक के रूप में किस पदार्थ का उपयोग होता है

a) पानी    

b) सीमेंट   

c) अग्रिगेट 

d) उपयुक्त सभी
Ans. d

 

35. सोल्डरिंग बिट ___ के टुकड़े का बना होता है जो लकड़ी के हत्थे का साथ आयरन रॉड से बंधा होता है

a) टिन    

b) ताम्बा   

c) सीसा    

d) जस्त

Ans. b

 

36. लकड़ी के काम में प्रयुक्त फाइल है

a) रास्प फाइल         

b) डबल कट फाइल

c) सिंगल कट फाइल                 

d) नाइफ फाइल

Ans. a

 

37. ड्रिलिंग मशीन में प्रयोग किया जाने वाले ड्रिल सामान्यत: किस प्रकार का औजार है

a) कंपाउंड 

b) ऑगेर   

c) ट्विस्ट   

d) ये सभी

Ans. c

 

38. ड्रिलिंग टेबल में ____ स्लॉट होते है

a) T-स्लॉट 

b) H-स्लॉट 

c) L-स्लॉट 

d) ये सभी

Ans. d

 

39. ताम्बा काटने के लिए हैक्सा में प्रति 25 mm. में _____ दांत होने चाहिए

a) 11                

b) 13                

c) 12                

d) 14

Ans. d

 

40. ____ के द्वारा धातु का बहुत थोड़ा भाग हटाया जा सकता है

a) स्ट्रेट फाइलिंग   

b) ड्रा फाइलिंग    

c) क्रोस फाइलिंग   

d) ये सभी
Ans. d

 

41. निम्न में से किसके बिच की रासायनिक अभिक्रिया द्वारा एसिलिटीलिन प्राप्त की जा सकती है

a) पानी और कैल्शियम कार्बाइड   

b) हाइड्रोजन और कैल्शियम कार्बाइड

c) पानी और कैल्शियम कार्बोनेट   

d) हाइड्रोजन और कैल्शियम कार्बोनेट

Ans. a

 

42. कारपेंटरी के कामो में पेड़ का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा उपयोगी होता है

a) जड़     

b) बर्क     

c) हार्ट वुड 

d) सैप वुड

Ans. c

 

43. कोर सेक्शन के पैटर्न जॉइंट किस रंग के होते है

a) काले    

b) पीले    

c) नीले    

d) हरे

Ans. a

 

44. ब्रेजिंग में प्रयुक्त फिलर धातु का गलनांक होता है

a) 2000C से ज्यादा           

b) 4200C से ज्यादा

c) 300 0C से ज्यादा          

d) 620 0C से ज्यादा

Ans. b

 

45. साधारण ओपन एंड स्पैनर को सही से और सुरक्षापूर्वक उपयोग करने के लिए शैंक पर स्पैनर को _____ करते है

a) पुश     

b) कुछ भी 

c) पुल     

d) इनमे से कुछ नहीं
Ans. C

 

46. घर्षण से सर्वाधिक कम प्रभावित होने वाला प्लास्टिक है

a) PVC                         

b) टेफ़लोन   

c) PPR              

d) ये सभी

Ans. b

 

47. _____ औजार है जिसका उपयोग गुणवत्तापूर्ण एज काटने में किया जाता है

a) जम्पर   

b) Divider     

c) रिंच    

d) चिजेल

Ans. d

 

48. संक्षारण को कम करने के लिए पाइपो में की जाने वाली जिंक की कोटिंग को क्या कहा जाता है

a) सोल्डरिंग 

b) गैल्वेनिकरण    

c) ब्रेजिंग   

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

49. ब्रेजिंग में सामान्यत प्रयुक्त फ्लक्स है

a) बोरेक्स   

b) लेड सल्फाइड   

c) रेजिन   

d) जिंक क्लोराइड

Ans. a

 

50. कोई तल क्षैतिज है या उर्ध्व है यह किस यंत्र द्वारा मापा जाता है

a) स्प्रिट लेवल    

b) कैलीपर 

c) बेंच वाईस          

d) पिनिंग फाइल
Ans. A


Plumber Question Paper 2016 [PDF]

ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]