HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI Plumber Question Paper 2016 [PDF]

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2016 का Original Question Paper with Answer key Solution.  ITI Plumber Question Paper 2016  Plumber...

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2016 का Original Question Paper with Answer key Solution.

 ITI Plumber Question Paper 2016 

Plumber paper 2016 for ITI final Exams preparation previous year questions and answer MCQ in Hindi pdf


16/B/C/S-2/2/E

प्लम्बर (सिद्धांत)

सेमेस्टर 2

समय : 3 घंटे                                                                                                        कुल अंक : 150

 


1. वाटर क्लोसेट से निकलने वाला पानी कहलाता है

a) सुलेज   

b) सीवेज   

c) अपशिष्ट 

d) ड्रेनेज

Ans. b

 

2. ड्राई वेदर flow को सैनेटरी ______ भी कहते है

a) सुलेज   

b) सीवेज   

c) अपशिष्ट 

d) ड्रेनेज

Ans. b

 

3. जब एक सीवर 2 या 2 से अधिक सीवर से निकलता है तो उसे कहते है ?

a) लीडिंग सीवर   

b) ट्रंक सीवर          

c) कंबाइंड सीवर   

d) इंटरसेप्टिंग सीवर
Ans. b

 

4. एक नया सीवर पुराना हो जाता है

a) 1 घंटे में          

b) 3 घंटे में          

c) 6-8 घंटे में    

d) 24-36 घंटे में
Ans. c

 

5. नए सीवर का ph मान होना चाहिए

a) 1                  

b) 3.5               

c) 7                  

d) 8-11

Ans. d

 

6. सभी ब्रांच सीवर के उपरी छोर पर वेंटिलेशन शाफ़्ट दिए जाते है और उनके बिच में सामान्यत: दुरी होती है-

a) 500 मी      

b) 300 मी      

c) 100 मी      

d) 50 मी

Ans. b

 

7. सीवर लाइन में मेनहोल बनाये जाते है

a) समयांतराल पर सफाई के लिए      

b) ऑक्सीजन के लिए

c) कुछ सीवेज को हटाने के लिए       

d) मोड़ पर

Ans. a

 

8. सेप्टिक टैंक की सफाई हो जानी चाहिए

a) 5 साल में          

b) 3 साल में

c) 6 महीने में              

d) 1 साल में

Ans. b

 

9. वेस्ट वाटर की क्षमता मापने के लिए परिक्षण किया जाता है

a) BOD         

b) COD                        

c) DO               

d) PH

Ans. a

 

10. वितरण पाइपो में, ड्रेन वाल्व दिए जाते है

a) जंक्शन पर                

b) समित पर          

c) निम्न बिन्दु पर       

d) कही भी

Ans. c

 

11. सेंट्रीफ्युगल पम्प के लिए प्राईमिंग की जरुरत नहीं पड़ती, यदि पम्प स्तिथ है

a) रिजरवायर लेवल के ऊपर 10 मीटर ऊँचाई से निचे

b) रिजरवायर लेवल के ऊपर 5 मीटर ऊँचाई से निचे

c) रिजरवायर लेवल के तुरंत ऊपर

d) रिजरवायर लेवल के निचे

Ans. d

 

12. एक अच्छे ट्रैप में वाटर सिल का न्यूनतम स्तर होता है

a) 2.5 से 7.5 सेमी         

b) 10 से 15 सेमी

c) 15 से 25 सेमी           

d) 30 से 35 सेमी

Ans. a

 

13. सामान्यत पारसिलेन यूरिनल स्टाल बाउल की स्तर तल से ऊंचाई होती है

a) 30 सेमी           

b) 50 सेमी                 

c) 75 सेमी           

d) 100 सेमी

Ans. c

 

14. कंक्रीट सीवर का क्षय होता है-

a) सीवेज की अधिक गति के कारण

b) ठोस सीवेज के एरोबिक अपघटन द्वारा

c) ठोस सीवेज के अनएरोबिक अपघटन द्वारा

d) सीवेज के अधिक ph मान के कारण

Ans. c

 

15. स्विमिंग पुल के पानी को जरुरत होती है

a) प्री क्लोरीनेशन की                 

b) डी क्लोरीनेशन की

c) डूअल क्लोरीनेशन की   

d) सुपर क्लोरीनेशन की
Ans. d

 

16. सबसे ज्यादा सतह पर पानी की पूर्ति होती है

a) समुद्र द्वारा     

b) तालाब द्वारा

c) नदी द्वारा     

d) झील द्वारा
Ans. c

 

17. एक ट्यूबवेल से अधिकतम पानी निकाला जा सकता है

a) 50 लीटर/सेकंड      

b) 30 लीटर/सेकंड

c) 20 लीटर/सेकंड      

d) 10 लीटर/सेकंड

Ans. b

 

18. कुएं का स्थान अच्छा माना जाता है यदि वो खोदा जाए-

a) खुरदरे कंकड़ में 

b) गाद में    

c) बालू में       

d) चिकनी मिटटी में

Ans. a

 

19. एक अव्यवस्थित विकासशील शहर की वितरण प्रणाली का सही खाका है

a) डेड एंड प्रणाली 

b) ग्रिड आयरन प्रणाली       

c) रिंग प्रणाली                

d) रेडियल प्रणाली

Ans. A

 

20. जब पूर्ति के स्त्रोत का स्तर उपभोग के स्थान से ऊँचा होता है, तो पूर्ति की जाती है

a) पम्पिंग प्रणाली द्वारा        

b) गुरुत्व द्वारा

c) पम्पिंग और गुरुत्व द्वारा                  

d) रेडियल द्वारा

Ans. b

 

21. वह प्रणाली जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रणाली से अधिक बेहतर है

a) डेड एंड प्रणाली 

b) ग्रिड आयरन प्रणाली

c) रिंग प्रणाली                     

d) रेडियल प्रणाली

Ans. d

 

22. रेसिप्रोकेटिंग पम्प ______ शीर्ष बहाव के लिए उपयुक्त नहीं है |

a) वैरिएबल 

b) कांस्टेंट   

c) पुलसेटिंग 

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

23. सेंट्रीफ्युगल पम्प से जब पानी निकलता है तो वह  -

a) शीर्ष पर बढ़ने के साथ बढ़ता है     

b) शीर्ष पर बढ़ने के साथ घटता है

c) शीर्ष से स्वतंत्र            

d) कोई बदलाव नहीं होता

Ans. b

 

24. वितरण प्रणाली का खाका, जिसमे पानी बाह्य परिधि की और बहता है वह है

a) डेड एंड प्रणाली 

b) ग्रिड आयरन प्रणाली

c) रिंग प्रणाली                

d) रेडियल प्रणाली

Ans. d

 

25. एक वाल्व जो पहले से निर्धारित दबाव से ज्यादा होने पर स्वयं कार्य करने लगता है, उसे कहते है

a) सेफ्टी वाल्व    

b) रिलीफ वाल्व  

c) स्लूस वाल्व               

d) रिफ्लक्स वाल्व

Ans. a

 

26. पम्प जो सामान्यत वाटर सप्लाई में से पानी निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है

a) सेन्ट्रीफ्यूगल पम्प             

b) रेसिप्रोकेटिंग पम्प

c) एक्सियल फ्लो पम्प    

d) रोटरी टाइप पम्प

Ans. c

 

27. वाटर सप्लाई लाइन में एयर रिलीफ वाल्व दिए जाते है

a) पाइप बेंड पर   

b) पाइप जॉइंट पर

c) समिट पर          

d) निम्न बिन्दु पर

Ans. c

 

28. कास्ट आयरन पाइप के अंतिम सादे जोड़ को जोड़ने के लिए किस जॉइंट का प्रयोग किया जाता है

a) फ्लैंज जॉइंट         

b) फ्लेक्सिबल जॉइंट

c) ड्रेसर कपलिंग जॉइंट    

d) सॉकेट एंड स्पिगाट

Ans. c

 

29. हाइड्रो स्टैटिक दबाव परिक्षण के दौरान एक पाइप बिना रिसाव के अधिकतम दबाव सह सकता है वह है

a) कार्यरत दबाव   

b) परिक्षण दबाव     

c) रुपरेखा दबाव   

d) अधिकतम दबाव

Ans. b


30. एस्बेस्टस पाइप को किस माध्यम से जोड़ा जाता है

a) फ्लैंज जॉइंट         

b) फ्लेक्सिबल जॉइंट

c) सिम्पलेक्स जॉइंट      

d) कपलिंग जॉइंट

Ans. c

 

31. सर्विस कनेक्टर जो उपभोक्ता के घरो में लगायें जाते है बने होते है

a) कॉपर पाइप के 

b) GI पाइप के

c) PVC पाइप के 

d) CI पाइप के

Ans. b

 

32. सामान्यत स्टैंड पाइप की ऊँचाई होती है

a) 15 मी 

b) 20 मी 

c) 15 मी से अधिक     

d) 15 मी से कम

Ans. c

 

33. सिंगल पाइप के बिल्डिंग से ख़राब मर्दा अपशिष्ट और सही मर्दा अपशिष्ट एकत्रित करने की प्रणाली को कहते है

a) 2 पाइप प्रणाली      

b) 1 पाइप प्रणाली

c) कंबाइंड प्रणाली 

d) सिंगल प्रणाली

Ans. b

 

34. वाश बेसिन किसकी सफाई के लिए होता है

a) पैर  

b) नहाने के लिए     

c) हाथ    

d) कपडे साफ करने के लिए

Ans. c

 

35. रसोई घर में सिंक क्या साफ करने के लिए होता है

a) हाथ    

b) पैर          

c) कपड़े    

d) बर्तन

Ans. d

 

36. पतली विभाजित दिवार पर पेडस्टल प्रकार के वाश बेसिन प्रयोग किये जाते है जहाँ पर उपकरण होते है

a) भारी    

b) कम     

c) ज्यादा   

d) बहुत कम

Ans. a

 

37. एक टब जो नहाने के लिए होता है वह कहलाता है

a) वाटर टब      

b) बाथ टब 

c) क्लीनिंग टब    

d) बेल टब
Ans. b

 

38. फ्लशिंग वाटर क्लोसेट में प्रयोग होने वाले सिस्टर्न को कहते है

a) क्लीनिंग सिस्टर्न 

b) डंपिंग सिस्टर्न

c) फ्लशिंग सिस्टर्न 

d) बाथिंग सिस्टर्न

Ans. c

 

39.फ्लशिंग वाटर क्लोसेट में किस माध्यम का प्रयोग किया जाता है

a) मिटटी   

b) जल    

c) अपशिष्ट जल    

d) सीवेज

Ans. b

 

 

40. एक ईमारत के सीवेज को पब्लिक सीवर में ले जाने के लिए घर के ड्रेन के जंक्शन के लिए जो ट्रैप दिया होता है उसे कहते है

a) गुली ट्रैप 

b) ग्रीज ट्रैप 

c) फ्लोर ट्रैप      

d) इंटरसेप्टिंग ट्रैप

Ans. d

 

41. ड्रेनेज पाइप अवशोषण सामग्री पर मुड़ी _____

a) होनी चाहिए    

b) नहीं होनी चाहिए     

c) हो सकती है    

d) नहीं हो सकती है

Ans. a

 

42. यूरोपियन प्रकार के WC को _____ WC प्रकार कहते है

a) स्कवैटिंग 

b) कामोड   

c) वेस्टर्न   

d) इस्टर्न

Ans. b

 

43. वेंटलाईजेशन के लिए प्रयोग की जाने वाली पाइप को _____ पाइप कहते है

a) एयर    

b) विंड    

c) लाइट   

d) वेंट

Ans. d

 

44. ट्रैप को सीवर से जोड़ने के लिए हाउस ड्रेन ____ ट्रैप का होना चाहिए

a) इंटरसेप्टिंग     

b) फ्लोर   

c) गुली    

d) मर्दा

Ans. a

 

45. किसी भी जोड़ पर रिसाव का पता लगाने के लिए किये जाने वाले परिक्षण को ____परिक्षण कहते है

a) हाइड्रोलिक          

b) हवा    

c) गंध     

d) धुआं

Ans. b

 

46. पाइपलाइन बिछाने के लिए ____ परिक्षण किया जाता है

a) हाइड्रोलिक          

b) हवा    

c) गंध     

d) धुआं

Ans. a

 

47. लौह धातु पर किसकी परत चढाने के लिए गैलवनाईजेशन एक प्रक्रिया है

a) गैलियम की    

b) मैग्नेशियम की   

c) जिंक की 

d) एल्युमीनियम की

Ans. c

 

48. वह धातु जो अपने ऑक्साइड के परत द्वारा सरंक्षित की जाती है

a) लौह    

b) एल्युमीनियम    

c) जिंक    

d) कॉपर

Ans. b

 

49. सामान्यत: लोहे पर जंग लगना है

a) लौह का ओक्सीजनिकरण          

b) लौह का अपचयन

c) लौह का उष्मीय जमाव      

d) लौह का विद्युतीय अपघटन

Ans. a

 

50. एक कारक जो जंग लगने के लिए उत्तरदायी है

a) लौह    

b) CO     

c) नमी    

d) O

Ans. c

 

 PDF Download here 

Plumber Question paper 2017

ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]