HIDE
FALSE

Search This Blog

Plumber Trade Theory Question Paper 2015 NCVT

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2015 का Original Question Paper Answer key solution के साथ    Plumber Trade Theory Question Paper  ...

ITI Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2015 का Original Question Paper Answer key solution के साथ  

 Plumber Trade Theory Question Paper 


15/A/C/S-1/2/E

प्लम्बर (सिद्धांत)

सेमेस्टर 1

समय : 3 घंटे                                                                                                                       कुल अंक : 150

 


1. रेखिक मापन के लिए कौन सा यंत्र प्रयुक्त होता है ?

a) आउटसाइड कैलीपर         

b) इनसाइड कैलीपर           

c) स्टील रूल          

d) scriber

Ans. c

 

2. वेव सेट शब्द है ____

a) ड्रिल सेट का    

b) पाइप सेट का

c) डाई सेट का    

d) हैक्सा सेट का

Ans. d

 

3. वाईस का प्रयोग किया जाता है ____

a) वर्क पिस को लटकाने के लिए

b) वर्क पिस को पकड़ने के लिए

c) वर्क पिस को काटने के लिए

d) वर्क पिस को फाइल करने के लिए

Ans. b

 

4. निम्न में से कौन सा स्ट्राइकिंग यंत्र है ?

a) हैमर    

b) रिमर    

c) जम्पर   

d) ड्रिल बिट

Ans. a

 

5. सक्राइबर का प्रयोग किया जाता है

a) मापन के लिए 

b) मार्किंग के लिए

c) टैपिंग के लिए  

d) ड्रिलिंग के लिए

Ans. b

 

6. शैंक पार्ट है ____

a) टैंग का 

b) ड्रिल का 

c) कटिंग पॉइंट का 

d) फ्लूट का

Ans. b

 

7. बिब-काक स्पिंडल वॉशर बना होता है

a) स्टेनलेस स्टील का         

b) रबर का

c) नायलॉन का         

d) प्लास्टिक का

Ans. c

 

8. टैप का प्रयोग किया जाता है

a) होल की मार्किंग के लिए

b) चूड़ी काटने के लिए

c) छेद बनाने के लिए

d) चूड़ी काटने की मार्किंग करने के लिए

Ans. b

 

9. इनमे से कौन सा यंत्र मेसनरी में लम्बरूपता निर्धारित करता है ?

a) प्लम्बाब  

b) स्पिरिट लेवल   

c) रेजर    

d) फ्लोट

Ans. a

 

10. पाइप को विनिर्दिष्ट किया जाता है

a) साइज़ और ग्रेड से         

b) शेप से     

c) साइज़ से                

d) ग्रेड से

Ans. a

 

11. पाइप काटने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

a) पाइप कटर         

b) टैप रेंच 

c) चिजल   

d) डाई

Ans. a

 

12. लोह धातु एक मिश्रधातु है

a) लोहे और सिलोकोन का             

b) कार्बन और सिलोकोन का

c) मैगनीज और सिलोकोन का         

d) लोहे और कार्बन का

Ans. d

 

13. लकड़ी में ग्रेन के साथ खांचे की मार्किंग में किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

a) मोटाइज चिजल 

b) प्लो प्लेन      

c) वुडेन जैक प्लेन 

d) मेंटल जैक प्लेन

Ans. b

 

14. किले निकालने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

a) बॉल पिन हैमर 

b) क्लॉ हैमर          

c) स्लेज हैमर          

d) मैलेट

Ans. b

 

15. “C” क्लैम्प का प्रयोग किया जाता है

a) जॉब को आरी से काटने के लिए     

b) जॉब को पकड़ने के लिए

c) जॉब को हुक लगाने के लिए   

d) जॉब को स्ट्राइकिंग करने के लिए

Ans. b

 

16. सामान्य सीमेंट को ______ सीमेंट भी कहा जाता है

a) पोर्टलैंड 

b) स्विटज़रलैंड         

c) आयरलैंड 

d) इंग्लैंड

Ans. a

 

17. लकड़ी की वर्क पिस में साफ काट के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

a) हैण्ड सॉ 

b) वुडेन सॉ 

c) टैनन सॉ 

d) रिप सॉ

Ans. c

 

18. धातु की मोटी प्लेट की वेल्डिंग के लिए कौन सी प्रक्रिया बेहतर होती है ?

a) टिग वेल्डिंग    

b) थर्मीट वेल्डिंग   

c) सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग   

d) ओक्सी-एसिटिलीन वेल्डिंग

Ans. c

 

19. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बेलनाकार वर्कपीसो पर बाहरी चूड़ी काटने हेतु किया जाता है ?

a) थ्रेडिंग डाई          

b) रैचेट ब्रेस           

c) ब्रेस         

d) पाइप रेंच

Ans. a

 

 

20. इलेक्ट्रोड होल्डर का आकार नियत किया जाता है

a) भार द्वारा                                  

b) आकार द्वारा 

c) बनाने के लिए प्रयुक्त धातु द्वारा                        

d) धारा प्रवाह क्षमता द्वारा

Ans. d

 

21. ओवर हेड वेल्डिंग के लिए इलेक्ट्रोड पर किस प्रकार की फ्लक्स कोटिंग सर्वाधिक उपयुक्त होती है ?

a) टिन वेल्डिंग         

b) कॉपर कोटिंग

c) नरम इस्पात कोटिंग    

d) सेल्युलोजिक कोटिंग

Ans. d

 

22. मोर्टार का प्रयोग किया जाता है

a) सीमेंट की बाइंडिंग के लिए        

b) पैन की बाइंडिंग के लिए

c) रेत की बाइंडिंग के लिए          

d) स्टोन की बाइंडिंग के लिए

Ans. d

 

23. क्रोस फिटिंग को ____ फिटिंग के रूप में भी जाना जाता है

a) 4 तरफ 

b) 2 तरफ 

c) 6 तरफ 

d) 9 तरफ

Ans. a

 

24. Trowel का अनुप्रयोग है

a) ब्रिक फोर्मिंग    

b) ब्रिक laying 

c) फ्लोर रेम्मिंग   

d) फ्लोर लेवलिंग

Ans. b

 

25. क्रोस कट सॉ का प्रयोग होता है

a) कठोर पत्थर को काटने के लिए

b) कठोर लकड़ी को काटने के लिए

c) नरम पत्थर को काटने के लिए

d) नरम लकड़ी को काटने के लिए

Ans. b

 

26. जल _____ का बना हुआ होता है

a) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन     

b) हाइड्रोजन और क्लोरिन

c) क्लोरिन एवम ऑक्सीजन      

d) हीलियम और क्लोरिन

Ans. a

 

27. रिवर्स ओस्मोसिस एक _____ प्रक्रिया है

a) जल शुद्धिकरण 

b) प्रशीतन 

c) वातानुकूलित    

d) जल अशुद्धिकरण

Ans. a

 

28. सीमेंट की आधार सामग्री है

a) कार्बोनेट 

b) चूना    

c) पत्थर   

d) रेत

Ans. b

 

29. डाई सेट का उद्देश्य है

a) बाह्य चूड़ी काटना     

b) आंतरिक चूड़ी काटना  

c) गोल छेद बनाना      

d) बेंड बनाना

Ans. a


30. जल वितरण प्रणाली पुराने शहरो के लिए उपयुक्त है, जिनमे सड़कों का कोई निश्चित पैटर्न नहीं है

a) ट्री          

b) रेडिअल 

c) ग्रीड    

d) रिंग

Ans. a

 

31. पाइप लाइन में टी का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?

a) डाया कम करने के लिए      

b) मोड़ बनाने के लिए

c) टैप को जोड़ने के लिए 

d) शाखा लेने के लिए

Ans. d

 

32. सिंगल स्टेक सिस्टम में पाइप लाइन की संख्या होती है

a) एक     

b) दो          

c) तीन    

d) चार

Ans. a

 

33. वर्षा जल संभरण का तात्पर्य होता है

a) कुआं खोदने से 

b) कुओं को रिचार्ज करने से

c) डैम बनाना          

d) गहरे कुओं से पानी निकालना

Ans. b

 

34. GI पाइप पर कोटिंग की जाती है

a) ढलवां लोहे की       

b) क्रोमियम लोहे की           

c) गेल्वेनिक्रत लोहे की         

d) निकल की

Ans. c

 

35. किसी पम्प में फंसी हुई हवा को निकल कर उसको पूर्णत: जल से भरने की प्रक्रिया को क्या कहते है

a) प्राइमिंग 

b) केसिंग   

c) टैपिंग   

d) बूस्टिंग

Ans. a

 

36. टैप का भाग है

a) स्पिंडल   

b) स्कूप    

b) स्टोक    

d) पिन

Ans. a

 

37. इनमे से क्या मुख्यत: आगजनी की स्थिती में वाटर पाइप में प्रदत आउटलेट है ?

a) फायर हाईड्रेन्ट   

b) स्टॉप कोक          

c) वाटर मीटर         

d) स्कोर वाल्व

Ans. a

 

38. पाइप वाईस में कितने जबड़े होते है ?

a) 2          

b) 3          

c) 4          

d) 5

Ans. a

 

39. पोस्ट हाईड्रेन्ट जमीनी सतह से _____ ऊपर होता है

a) 60 cm – 90 cm        

b) 10 cm – 25 cm        

c) 20 cm – 50 cm        

d) 100 cm – 150 cm

Ans. A

 

40. पाइप को टाइट करने/ढीला करने में प्रयुक्त टूल है

a) पाइप डाई     

b) पाइप टैप      

c) पाइप टेप      

d) पाइप रिंच

Ans. d

 

41. निम्नलिखित में से कौन सा पाइप आपके घर को वाटर बोर्ड के मुख्य आपूर्ति से जोड़ता है ?

a) सर्विस पाइप    

b) कम्युनिकेशन पाइप          

c) वेंट पाइप          

d) सक्शन पाइप

Ans. a

 

42. जब कोई सीवर लाइन किसी सडक अथवा ड्रेन को क्रोस करती है, तब उसे _____ से होकर गुजारना चाहिए

a) RCC पाइप    

b) एल्युमीनियम पाइप         

c) PVC पाइप         

d) GI पाइप

Ans. a

 

43. पानी के ट्रीटमेंट की वह पद्दति जिसमे घना आपतिजनक तत्व बेसिन के तल में जमा हो जाता है ताकि आसानी से प्रथक्करण किया जा सकता है

a) निस्पंदन 

b) अवसादन 

c) छानना   

d) जमना

Ans. b

 

44. व्यक्तिगत सुरक्षा से अभिप्राय होता है

a) हाथ की सुरक्षा 

b) पैर की सुरक्षा     

c) सिर की सुरक्षा 

d) पुरे शरीर की सुरक्षा

Ans. d

 

45. ट्रैप का प्रयोग किसके प्रवाह को रोकने के लिए किया जाता है

a) वायु    

b) ऑक्सीजन          

c) सीवर गैस          

d) वाश वाटर

Ans. c

 

46. स्टील रूल बनाया जाता है

a) स्टेनलेस स्टील   

b) ताम्बा   

c) कास्ट आयरन   

d) लकड़ी

Ans. a

 

47. PVC पाइप का उपयोग नहीं होता है

a) ठन्डे पानी में   

b) ड्रेन वाटर में       

c) गर्म पानी में    

d) ख़राब पानी में

Ans. c

 

48. जैनी कैलीपर का दूसरा नाम है

a) डिवाइडर      

b) ऑड लैग कैलीपर     

c) आउट साइड कैलीपर   

d) इनसाइड कैलीपर

Ans. b

 

49. रिंच का अनुप्रयोग है

a) खुलना   

b) बंद होना      

c) खुलना-बंद होना      

d) पाइप को टाइट करना और ढीला करना

Ans. d

 

50. ट्राई स्क्वायर का दूसरा नाम होता है

a) स्टॉक    

b) राजमिस्त्री          

c) गुणीया   

d) कारपेंटर

Ans. c


Plumber Question Paper 2016 [PDF]

ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]