प्लम्बर ट्रेड के छात्रों के लिए कटिंग टूल्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो उनके पेपरों में पूछे जाते है Plumber ITI Cutting Tools Questio...
प्लम्बर ट्रेड के छात्रों के लिए कटिंग टूल्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो उनके पेपरों में पूछे जाते है
Plumber ITI Cutting Tools Question in Hindi
1. स्निप की धार का कोण होता है
a) 300
b) 800
c) 600
d) 900
Ans. B
2. हैण्ड हैक्सा ब्लेड
बनाया जाता है
a) टंग्स्टन स्टील
b) रबड़
c) कास्ट आयरन
d)
ताम्बा
Ans. A
3. फाइन पिच ब्लेड में
दांते प्रति से.मी. होते है
a) 8
b) 12
c) 10
d) 14
Ans. D
4. छैनी किस धातु की बनाई जाती है ?
a) माइल्ड स्टील
b) टफ स्टील
c) हाई कार्बन स्टील
d)
कास्ट आयरन
Ans. C
5. रेती किस धातु की बनाई जाती है ?
a) माइल्ड स्टील
b) हाई कार्बन स्टील
c) टफ स्टील
d) अलॉय स्टील
Ans. B
6. हैक्सा द्वारा धातु को
काटने की क्रिया को कहा जाता है
a) टैपिंग
b) हैक्साइंग
c) मार्किंग
d) रिमिंग
Ans. B
7. टैपिंग द्वार कौन सी चूड़ियाँ
काटी जाती है ?
a) बाहरी
b) आंतरिक
c) टेपर
d)
सीधी
Ans. B
8. टैप किस प्रकार के औजारों की श्रेणी में आता है
?
a) मेजरिंग
b) ड्रिलिंग
c) फाइलिंग
d)
कटिंग
Ans. D
9. माइल्ड स्टील में टैपिंग करते समय कौन से
लुब्रिकेंट का प्रयोग किया जाता है ?
a) मिटटी का तेल
b) कटिंग आयल
c) मोबिल आयल
d)
मशीन आयल
Ans. C
10.
टैप के उपरी भाग को कहते है –
a) शैंक
b) टैंग
c) लैंड
d) बॉडी
Ans. B
ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Important Exam Question in Hindi/English]