HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI में कैसे Question आते है

नमस्कार मित्रों मेरा नाम है सोनू और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की iti me kaise question aate hai, जब आईटीआई में विद्यार्थी पढ़ते है तो वे ...

नमस्कार मित्रों मेरा नाम है सोनू और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की iti me kaise question aate hai, जब आईटीआई में विद्यार्थी पढ़ते है तो वे सोचते है की ITI ki taiyari kaise kare या फिर ITI ka Paper kaise hoga, kya iti me question Bharat skills se aate hai इस तरह के सवाल उनके पास होते है तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे, तो चलिए शुरू करते है 

 

ITI में कैसे Question आते है

आईटीआई में 2013 से पहले Theoretical Question आते थे लेकिन 2013 से लेकर अब तक जितने भी पेपर हुएं है वो सभी MCQ यानि Multiple choice Type हुए है , जिनमे आपको हर एक प्रश्न के निचे 4 आप्शन देखने को मिलते है जिनमे से आप किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करके अपना उत्तर दे सकते हो, पहले आईटीआई में नेगेटिव मार्किंग भी होती थी लेकिन वर्ष 2018 से DGT ने उसे भी ख़त्म कर दिया है यानि अब आप पेपर में आये हुए सभी प्रश्नों का जवाब दे सकते हो कोई भी प्रश्न गलत होने पर आपके Extra Marks नहीं काटे जायेंगे


ITI की तैयारी कैसे करें

आईटीआई में पेपर की तैयारी करने के लिए आपको theory को अच्छे से कवर करना होगा, अगर आप सिर्फ MCQ प्रश्न पढ़ते हो तो आप उतना अच्छा स्कोर नहीं कर सकते हो लेकिन अगर आप थ्योरी को अच्छे से समझते हो तो आप पेपर में आने वाले हर एक प्रश्न का सटिक जवाब दे सकते हो, क्योंकि आईटीआई में प्रश्न किसी MCQ Type Book से नहीं उठाये जाते है, जो आईटीआई के instructure होते है वो ही Theory Subject में से कुछ प्रश्नों को निकल करके Exam Paper को तैयार करते है, इसके अलावा Practical Exam की तैयारी आप आईटीआई में Practice  करके कर सकते हो, आपको जो भी Job /काम बनाने को दिया जाता है आप उसे अच्छे से करें Job को पूरी फिनिशिंग के साथ तैयार करें, तभी आप प्रैक्टिकल को भी बड़ी आसानी से कर पाएंगे


ITI का Paper कैसे होगा

आईटीआई के पेपर की अगर बात करें तो आईटीआई में पहले पेपर Offline होता था लेकिन 2018, 19, 20 और 2021 इन चार वर्षो से DGT Department अब काफी सारी ट्रेड के एग्जाम Online ही ले रहा है, जिसे CBT कहते है यानि Compute Based Test, जो कंप्यूटर पर होता है जिसमें आपको एक ऐसा Exam Browser मिलता है, की उसमे एक बार Exam चालू होने के बाद आप उससे तभी बाहर निकल सकते हो जब आपका Exam Complete हो जायेगा, इसमें Theory और ES जिसे हम Employability Skills कहते है दोनों का पेपर एक साथ होता है, जिसमे थ्योरी के 40 प्रश्न और एम्प्लोयबिलिटी स्किल्स के 20 प्रश्न आते है Objective Type.


क्या आईटीआई में Question Bharat Skills से आते है

इसका जवाब है Yes, ITI में जितने भी Course है या Trade है उनके थ्योरी के पेपर में Bharat Skills Question Bank से प्रश्न जरूर आते है, लेकिंग सभी प्रश्न भारत स्किल्स से नहीं आते है कुछ प्रश्न बाहर से भी बनते है, जो Instructure खुद तैयार करते है


ITI Theory Books PDF Free


ITI Practical Books Free Download