MS Word MCQ in Hindi MS Word questions and answers in Hindi for competitive exams pdf Microsoft office related MCQ These questions asked in ...
MS Word MCQ in Hindi
MS Word questions and answers in Hindi for competitive exams pdf Microsoft office related MCQ These questions asked in many previous year exams.
1. MS Word की
विशेषताए क्या है ?
a) spelling checking
b) graphics insert कर सकते है
c) दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
2. Page Setup Command की सहायता से किनको बदला जा सकता है ?
a) मार्जिन, पेपर साइज़, कलर
b) पेपर स्त्रोत, लेआउट
c) a और b दोनों
d) फाइल का नाम
Ans. c
3. MS Word 2007 में फाइल को खोलने, सेव
करने और बंद करने से सम्बंधित कमांड _____ में
होती है |
a) होम
b) ऑफिस बटन
c) न्यू
d) इन्सर्ट
Ans. b
4. सिलेक्टेड
लाइन को बोल्ड करने के शॉर्टकट Key क्या है ?
a) Alt + B
b) Ctrl + O
c) Alt + O
d) Ctrl + B
Ans. d
5. Selected Line को अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी है
a) Ctrl + Shift + U
b) Ctrl + a
c) Alt + E
d) Ctrl + U
Ans. d
6. पैराग्राफ
या लाइन को सेण्टर अलाइन करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है
a) Ctrl + Shift + U
b) Ctrl + E
c) Ctrl + D
d) Ctrl + U
Ans. b
7. Word Wrap का
क्या अर्थ है ?
a) शब्दों
के बिच स्पेस रखना
b) शब्दों को दायें मार्जिन
से सीधा करता
c) टेक्स्ट का स्वत: अगली लाइन में पहुचना
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. c
8. Footnotes और
एंड नोट्स का उपयोग _____ के
लिए किया जाता है
a) Reference
b) सुचना
c) पॉइंट
d) ms word
Ans. a
9. एक
फाइल जिसमे पूर्वनिर्धारित सेटिंग का उपयोग जनरल डॉक्यूमेंट को बनाने में किया
जाता है, _____ कहलाती है ?
a) Pattern
b) Module
c) Template
d) Blueprint
Ans. c
10. Spelling check करने की शॉर्टकट key क्या
है ?
a) F4
b) F5
c) F6
d) F7
Ans. d
11. MS Word में
वॉटरमार्क आप्शन किस टैब में होता है ?
a) Home
b) Insert
c) Page Layout
d) Review
Ans. c
12. किसी
पैराग्राफ की लाइनों के बिच स्पेस को बढ़ाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता
है ?
a) indent
b) Alignment
c) Line space
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. c
13. View Menu में Split आप्शन
का क्या कार्य है ?
a) नयी
विंडो खोलना
b) सभी विंडो को अरेंज करना
c) विंडो बंद करना
d) एक विंडो को दो भागो में
बाटना
Ans. d
14. नया
डॉक्यूमेंट तैयार करने की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl + C
b) Ctrl + N
c) Ctrl + X
d) Ctrl + B
Ans. b
15. Document को
डिजाईन करने के लिए कौन विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते है ?
a) MS Excel
b) MS PowerPoint
c) MS Word
d) MS Access
Ans. c
16. MS Word 2010 में डिफ़ॉल्ट view कौन
सा होता है ?
a) Print Layout
b) Heetson
c) Web layout
d) Outline
Ans. a
17.
पुरे
डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के की शॉर्टकट key क्या है ?
A ctrl + A
B ctrl + O
C ctrl + S
D ctrl + E
Ans. a
18. पहले
से मौजूद डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लिए किस आप्शन का use होता है ?
A new
B open
C publish
D prepare
Ans. b
19. MS वर्ड की होम मेनू में
कितने ग्रुप होते है?
A 4
B 5
C 6
D 7
Ans. b
20.
MS वर्ड
के किस ग्रुप में निम्न आप्शन शामिल होते है :
superscript, subscript,
strike through
A Clipboard
B Font
C Paragraph
D Style
Ans.
b
21.वर्टीकल स्क्रॉल
बार का क्या काम होता है ?
a) डॉक्यूमेंट को उपर और निचे खिसकाना
b) डॉक्यूमेंट को लेफ्ट साइड
में खिसकाना
c) डॉक्यूमेंट को राईट साइड में खिसकाना
d) डॉक्यूमेंट को hide करना
Ans. a
22. Ruler को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने के लिए किस
आप्शन का use होता है ?
A View → grids
B View → ruler
C Insert → tool bar
D Insert → ruler
Ans. B
23. Symbol आप्शन MS
वर्ड
के किस टैब में होता है ?
A
tools
B
table
C
clipboard
D
insert
Ans.
d
24.
MS वर्ड
में किस करैक्टर, सिंबल और फार्मूला को
खोजने के लिए किस आप्शन का use होता है ?
A Find
B Searching text
C Replace
D Selecting text
Ans.
a
25. डॉक्यूमेंट को newspaper की तरह बनाने के लिए किस आप्शन का use
होता
है ?
A Tables
B Tab stops
C Columns
D Bullets and numbering
Ans.
c
26.
डॉक्यूमेंट
में टाइप करते समय गलत शब्द को आटोमेटिक सही करने वाले फंक्शन को क्या कहते है ?
A Auto entry
B Auto add
C Auto spell
D Auto correct
Ans. d
27. MS वर्ड में ctrl+S का क्या use है ?
a) Delete
b) size
c) save
d)
spelling check
Ans. c
28. MS वर्ड में पोर्ट्रेट और लैंडस्केप क्या है ?
a) page orientation
b) paper size
c) page layout
d) all of above
Ans. a
29. Fonts और साइज़ को बदनले के लिए किस टूलबार का use होता है ?
a) standard
b) formatting
c) print preview
d) none of these
Ans. b
30. MS वर्ड को हम कहा से शुरू कर सकते है ?
a) start menu
b) desktop
c) A and B
d) None
Ans. c
31. प्रिंट करने के शॉर्टकट key क्या है ?
a) Alt + p
b) Space + P
c) Ctrl + p
d) ctrl + z
Ans. c
32. डॉक्यूमेंट को सेव करने
की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Alt + p
b) Space + P
c) Ctrl + p
d) ctrl + s
Ans. d
33. Document Page में हैडर कहा पर होता है ?
a) Top
b) Bottom
c) Centre
d) middle
Ans. a
34. MS वर्ड डॉक्यूमेंट में हम
क्या क्या शामिल कर सकते है ?
(a) lists
(b) images
(c) tables
(d)
दिए गए सभी
Ans. d
35. कोई भी टेक्स्ट या कोई
इमेज जो डॉक्यूमेंट में बैकग्राउंड में देखाई देता है क्या कहलाता है ?
(a) water mark
(b) trade mark
(c) copy right
(d)
embossing
Ans. a
36. Clipboard, Font Style, Paragraph Formatting,
Styles ये सभी आप्शन किस टैब में होते है ?
(a) Home
(b) Insert
(c) Page Layout
(d)
References
Ans. a
37. MS वर्ड में टेम्पलेट का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन क्या होता
है ?
(a) .docx
(b) .dotx
(c) .xlsx
(d)
.pptx
Ans. b
38. MS वर्ड में इनमे से कौन सा पेपर साइज़ हम इस्तेमाल कर
सकते है ?
(a) A4
(b) letter
(c) legal
(d)
दिए गए सभी
Ans. d
39. MS Word को कौन सी फाइल शुरू
करती है ?
a) Winword.exe
b) Word.exe
c) Msword.exe
d) Word365.exe
Ans. a
40. इनमे से कौन सा सेक्शन ब्रेक का आप्शन नहीं है ?
a) Next page
b) Previous page
c) Odd page
d) Even page
Ans. b