HIDE
FALSE

Search This Blog

Printer MCQ in Hindi [PDF]

Printer MCQ in Hindi  Printer MCQ in Hindi questions and answers computer related important for competitive exams preparation with pdf 1. नि...

Printer MCQ in Hindi 

Printer MCQ in Hindi questions and answers computer related important for competitive exams preparation with pdf


1. निम्न में से कौन से प्रिंटर में कैट्रिज का उपयोग स्याही के लिए किया जाता है ?

a) थर्मल प्रिंटर    

b) इंकजेट प्रिंटर     

c) लेजर प्रिंटर    

d) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Ans. b

 

2. निम्न में से कौन सा प्रिंटर लाइन प्रिंटर का उदाहरण नहीं है ?

a) ड्रम प्रिंटर          

b) चैन प्रिंटर          

c) बैंड प्रिंटर          

d) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Ans. d

 

3. किस प्रिंटर का उपयोग (DTP) डीटीपी में सर्वाधिक किया जाता है ?

a) इंकजेट प्रिंटर     

b) थर्मल प्रिंटर    

c) लेजर प्रिंटर    

d) चैन प्रिंटर

Ans. c

 

4. निम्न में से कौन सा प्रिंटर ग्राफ़िक्स या चित्र प्रिंट नहीं कर सकता है ?

a) Daisy wheel printer    

b) Page Printer   

c) Thermal Printer 

d) Ink-jet Printer

Ans. a

 

5. प्रिंट करने के तरीके के अनुसार प्रिंटर कितने प्रकार के होते है ?

a) 1          

b) 2          

c) 3          

d) 4

Ans. b

 

6. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है:

a) यूनिडायरेक्शनल 

b) बाई-डायरेक्शनल      

c) सेक़ुएन्शिअल    

d) रैंडम

Ans. b

 

7. ऐसा प्रिंटर जिसमे अक्षर बनने के लिए प्रिनिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है, वह क्या कहलाता है ?

a) लाइन प्रिंटर     

b) पेज प्रिंटर     

c) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर     

d) इम्पैक्ट प्रिंटर 

Ans. d

 

8. एक बार में एक करैक्टर प्रिंट करने वाले प्रिंटर क्या कहलाते है ?

a) सीरियल प्रिंटर   

b) सिरीज प्रिंटर    

c) लाइन प्रिंटर    

d) वन लाइनर प्रिंटर

Ans. a

Serial Printer : A printer that prints one character at a time in the sequence in which they appear in the line of text

 

9. आकार की दृष्टि से डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर दो तरह के होते है, वे कौन कौन से है ?

a) 20 कॉलम और 40 कॉलम प्रिंटर         

b) 40 कॉलम और 60 कॉलम प्रिंटर

c) 80 कॉलम और 136 कॉलम प्रिंटर        

d) 100 कॉलम और 125 कॉलम प्रिंटर

Ans. c

 

10. CPS का Full form क्या है ?

a) कलर फोटो सिस्टम    

b) करैक्टर पर सेकंड         

c) क्रिएटिविटी पर सेकंड   

d) करैक्टर पर शेड्यूल

Ans. b


11. जब प्रिंटर को बिना कंप्यूटर से जोड़े केवल प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कॉपी निकालते है तो उसे क्या कहते है

a) प्रिंटर का सेल्फ टेस्ट    

b) पिंटर का टेस्ट   

c) प्रिंटर चेक          

d) ऑन लाइन प्रिंटर

Ans. a

 

12. लेजर किरणों की मदद से प्रिंट करने वाला प्रिंटर क्या कहलाता है ?

a) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर     

b) लेजर प्रिंटर    

c) डेजी व्हील प्रिंटर      

d) इंकजेट प्रिंटर

Ans. b

 

13. लेजर प्रिंटर में फॉन्ट का प्रयोग क्यों करते है ?

a) अच्छी छपाई के लिए

b) रंगीन छपाई के लिए

c) अलग अलग किस्म के टाइप स्टाइल लोड करने के लिए

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

14. जब डाटा को प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए भेजा जाता है तो यह डाटा प्रिंटर में प्रिंट होने तक जिस स्थान पर रहता है उस स्थान को क्या कहते है ?

a) डाटा स्पॉट     

b) डाटा बफर         

c) सेपरेट स्पॉट    

d) प्रिंट स्पॉट

Ans. b

 

15. फोटोग्राफ प्रिंट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

a) डाटा प्रिंटर     

b) फोटोग्राफिक प्रिंटर     

c) इंकजेट प्रिंटर    

d) इम्पैक्ट प्रिंटर

Ans. b

 

16. फोटोग्राफ प्रिंटर में किस पेपर का उपयोग किया जाता है ?

a) ब्रोमाइड पेपर  

b) आयोडाइड         

c) क्लोराइड पेपर

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

17. लेजर प्रिंटर में _____ लेजर प्रयुक्त होता है

उत्तर: अर्धचालक

 

18. प्लास्टिक की वस्तुओ या छोटी मुर्तियो (Physical object) को प्रिंट कर सकने वाले प्रिंटर को क्या कहते है

उत्तर: 3D प्रिंटर

 

19. दुनिया का पहला लेजर प्रिंटर कब बना था ?

उत्तर: 1984  ( HP Laser Jet )

 

20. दुनिया का पहला हाई स्पीड प्रिंटर किसने और कब बनाया था ?

उत्तर: Remington-Rand in 1953

 

21. दुनिया का पहला डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर किसने बनाया था ?

उत्तर: IBM (1957)


22. दुनिया का पहला थर्मल प्रिंटर बाजार में कब आया ?

उत्तर: 1972

 

23. दुनिया का पहला इंकजेट प्रिंटर Hewlett-Packard कंपनी ने कब बनाया था ?

उत्तर: 1976

 

24. 3D प्रिंटर में प्रिंटिंग के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ?

उत्तर: FDM ( Fused Deposition Modeling )

 

25. पुराने समय में कागज पर छपाई किस प्रकार की जाती थी ?

उत्तर: लकड़ी के ब्लोक का इस्तेमाल करके

 

26. प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है ?

उत्तर: आउटपुट

 

27. ऐसा प्रिंटर जो एक बार में पूरा पेज प्रिंट कर सकता है, इसकी क्वालिटी को पेज पर मिनट से जाना जाता है वह कौन सा प्रिंटर है ?

उत्तर: लेजर प्रिंटर


PDF Download here


Networking MCQ in Hindi PDF