HIDE
FALSE

Gas welding MCQ in Hindi [ITI Welder Trade]

आईटीआई वेल्डर ट्रेड के छात्रों के लिए गैस वेल्डिंग चैप्टर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो उनके एग्जाम में पूछे जाते है , इन प्रश्नों को हमन...

आईटीआई वेल्डर ट्रेड के छात्रों के लिए गैस वेल्डिंग चैप्टर से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो उनके एग्जाम में पूछे जाते है , इन प्रश्नों को हमने भारत स्किल्स के Question Bank से Collect किया है |

 Gas welding MCQ in Hindi for ITI Welder 

1. ऑक्सी एसीटीलीन कर्तन को कहते है

a) आर्क वेल्डिंग   

b) गैस वेल्डिंग    

c) गैस कटिंग      

d) ये सभी

Ans. C

 

2. कौन सी गैस वेल्डिंग फ्लेम लौह तथा अलौह धातुओ की वेल्डिंग के लिए प्रयोग होती है ?

a) LPG + Air

b) Acetylene + Air

c) Acetylene + Oxygen

d) Hydrogen + Oxygen

Ans. C

 

3. Oxyacetylene ज्वाला में सबसे गर्म बिंदु कौन सा होता है ?

a) 2000 – 22000C

b) 2500 – 27000C

c) 2700 – 30000C

d) 3000 – 32000C

Ans. D

 

4. निम्नलिखित में से कौन सी चोट गैस वेल्डिंग में आम है ?

a) विद्युत् का झटका                       

b) फ्लेम के कारण जलना

c) कट चोट के कारण रक्तस्राव          

d) गर्म उड़ने वाले कणों द्वारा चोट

Ans. B

 

5. रेगुलेटर गैस वेल्डिंग प्लांट में कितने प्रेशर गेज होते है ?

a) 1      

b) 2      

c) 3      

d) 4

Ans. D

 

6. गैस वेल्डिंग में सिलेंडर को गैस रेगुलेटर से जोड़ने के लिए प्रक्रिया अपनाई जाती है ?

a) कुछ सेकंड के लिए खुला और बंद वाल्व

b) एक लम्बी अवधि के लिए वाल्व खोलें

c) कनेक्शन से पहले वाल्व को खोलने की आवश्यकता नहीं है

d) वाल्व को कुछ मिनट के लिए खोले

Ans. A

 

7. गैस सिलेंडर निर्माण में किस सामग्री का उपयोग किया जाता है ?

a) ढलवा लोहा    

b) निकल स्टील    

c) स्टेनलेस स्टील 

d) सॉलिड ड्रोन स्टील

Ans. A

 

8. निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग गैस वेल्डिंग में नोजल बनाने के लिए किया जाता है ?

a) पीतल            

b) कांसा                         

c) ताम्बा            

d) चांदी

Ans. C

 

9. गैस कटिंग के बाद अत्यधिक चिपकने वाले स्लैग को हटाने के लिए किस हैण्ड टूल का उपयोग किया जाता है ?

a) चिजल           

b) फ्लैट फाइल     

c) चिपिंग हैमर    

d) क्रॉस कट हैमर

Ans. A

 

10. अग्नि दुर्घटनाओ से बचने के लिए आप गैस वेल्डिंग में क्या सावधानी बरतेंगे ?

a) दूर जाने का अलर्ट                     

b) आग बुझाने के यंत्र रखने

c) रेत की बाल्टियाँ पास रखें            

d) ज्वलनशील पदार्थों को दूर रखें

Ans. D

 

11. गैस कटिंग टोर्च में दोषपूर्ण कटिंग नोजल को कैसे साफ और सुधारा जाता है ?

a) वायर ब्रश द्वारा            

b) सेफ्टी पिन द्वारा           

c) सिलिकॉन स्प्रे द्वारा        

d) नोजल क्लीनर + एमरी पेपर द्वारा

Ans. D

 

12. गैस वेल्डिंग में सुरक्षा के लिए क्या उपाय है ?

a) सुरक्षा निर्देश का ज्ञान न होना     

b) क्षति के लिए होज और गेज पर जाँच न करना

c) सिलेंडर की आवधिक जाँच न करना          

d) ज्वलनशील पदार्थ से मुक्त कार्य क्षेत्र

Ans. d

 

13. गैस वेल्डिंग में उपयोग किये जाने वाले माइल्ड स्टील फिलर रॉड पर ताम्बा कोटिंग का उद्देश्य क्या है ?

a) जंगरोधक        

b) जलरोधक       

c) नमी रोधक      

d) फिलर डायमीटर को बढ़ाना

Ans. A

 

14. पाइप की गैस वेल्डिंग के लिए नोजल आकार का चयन करने के लिए आधार क्या है ?

a) गूव का कोण    

b) वेल्ड की स्थिथि            

c) पाइप का व्यास                         

d) पाइप की दिवार की मोटाई

Ans. D

 

15. गैस वेल्डिंग में उपयोग किये जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर में प्रेशर का उपयोग किस श्रेणी में किया जाता है ?

a) 120 to 150 kg/cm2

b) 110 to 150 kg/cm2

c) 100 to 150 kg/cm2

d) 90 to 150 kg/cm2

Ans. A

 

16.  एल्युमीनियम गैस वेल्डिंग के लिए किस फिलर धातु का उपयोग किया जाता है ?

a) सिलिकॉन, पीतल         

b) सिलिकॉन, मैगनीज      

c) तम्बा, सिल्वर मिश्रधातु 

d) शुद्ध एल्युमीनियम, 5% सिलिकॉन एल्युमीनियम मिश्र धातु

Ans. D

 

17. गैस वेल्डिंग के लिए एल्युमीनियम जॉब का प्री-हिटिंग तापमान क्या होना चाहिए ?

a) 2000C-4000C

b) 2500C-4000C

c) 3000C-4000C

d) 3500C-4000C

Ans. b