HIDE
FALSE

Search This Blog

Types of fire and fire extinguishers safety MCQ in Hindi [PDF]

आईटीआई में ES सब्जेक्ट के अन्दर सबसे पहला टॉपिक होता है सेफ्टी और इस चैप्टर से भी एग्जाम में प्रश्न बनते है इसमें फायर और फायर Extinguishers...

आईटीआई में ES सब्जेक्ट के अन्दर सबसे पहला टॉपिक होता है सेफ्टी और इस चैप्टर से भी एग्जाम में प्रश्न बनते है इसमें फायर और फायर Extinguishers से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जाते है  जो यहाँ इस पोस्ट में दिए गए है |


 Fire Safety MCQ in Hindi 


1. आग की मुख्य खुराक किसे कहा जाता है ?

a) इंधन         

b) ताप

c) ऑक्सीजन          

d) इनमे से कोई नहीं 

Ans. a

 

2. आग के कितने प्रकार की होती है ?

a) शुरुआत स्तर

b) ज्वाला रहित स्तर

c) ज्वलन स्तर

d) उष्मीय या गर्म स्तर

e) उपरोक्त सभी

Ans. e

 

3. आग बुझाने के ऐसे यंत्र, जिनमे रासायनिक पदार्थो का प्रयोग किया जाता है, कहलाते है

a) फायर बकेट

b) हिज रील

c) फायर बिटर

d) Fire Extinguisher

Ans. d

 

4. यदि कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशमन यंत्र अनुपलब्ध है, तो विद्युत आग बुझाने के लिए किस प्रकार के अग्निशमन का उपयोग करते है ?

a) water

b) wet chemical

c) Foam

d) Dry Powder

Ans. d

 

5. Class A आग की सामग्रियों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है ?

a) Wood Materials  

b) Grease Materials

c) Plastic Material  

d) Paper Material

Ans. b

 

6. Class B प्रकार की आग कहलाती है

a) लकड़ी, कागज की आग      

b) द्रव की आग

c) गैस की आग        

d) धातुओ की आग

Ans. b

 

7. कार्यस्थल पर आग लगने के बाद फायर अलार्म को खीचने का अधिकार किसके पास है ?

a) केवल प्रबंधक के पास

b) जिसने भी आग देखी है वह फायर अलार्म सक्रीय कर सकता है

c) स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रतिनिधि

d) मालिक ही फायर अलार्म को सक्रीय कर सकता है

Ans. b

 

8. तेल या ज्वलनशील तरल आग बुझाने के लिए सबसे उपयुक्त है

a) सोडा एसिड

b) वाष्पशील तरल

c) फोम

d) शुष्क रसायन

Ans. c

 

9. सीमित जगह में आग बुझाने पर आपको _________________ अग्निशामक यंत्रों के उपयोग से बचना चाहिए।

a) Dry Powder Fire Extinguishers

b) Water Fire Extinguishers

c) Foam Fire Extinguishers

d) Wet Chemical Fire Extinguishers

Ans. a

 

10. दहन के लिए आवश्यक है

a) ऑक्सीजन

b) पानी

c) कार्बोन डाइऑक्साइड

d) उपरोक्त सभी

Ans. a

 

11. आग की 3 मूल आवश्यकताओ में प्राण वायु का कार्य कौन करता है ?

a) इंधन

b) ताप

c) ऑक्सीजन

d) कोई नहीं


12. यदि एक क्रीम रंग का बैंड आग बुझाने वाले यंत्र के ऊपर स्तिथ है, तो वह कौन सा फायर extinguisher है ?

a) Water

b) Dry Powder

c) Foam

d) Carbon Dioxide

Ans. c


13. यदि एक लाल रंग का बैंड आग बुझाने वाले यंत्र के ऊपर स्तिथ है, तो वह कौन सा फायर extinguisher है ?

a) Water

b) Dry Powder

c) Foam

d) Carbon Dioxide

Ans. a

 

14. यदि एक नीले रंग का बैंड आग बुझाने वाले यंत्र के ऊपर स्तिथ है, तो वह कौन सा फायर extinguisher है ?

a) ITI Portal

b) Dry Powder

c) Foam

d) Carbon Dioxide

Ans. b

 

15. यदि एक काले रंग का बैंड आग बुझाने वाले यंत्र के ऊपर स्तिथ है, तो वह कौन सा फायर extinguisher है ?

a) Water

b) Dry Powder

c) Foam

d) Carbon Dioxide

Ans. d


16. यदि एक पीले रंग का बैंड आग बुझाने वाले यंत्र के ऊपर स्तिथ है, तो वह कौन सा फायर extinguisher है ?

a) ITI Portal

b) Dry Powder

c) Foam

d) Wet Chemical

Ans. d


17. निम्नलिखित में से किस सामग्री में लगी आग पर पानी की आग बुझाने का यंत्र उपयोग करना चाहिए

a) गैसोलीन जैसी सामग्री जो अत्यधिक ज्वलनशील होती है

b) दहनशील धातुओ से बनी सामग्री

c) बिजली की वजह से लगी आग

d) सामग्री जैसे कागज, कपडा, लकड़ी और अन्य ठोस सामग्री

Ans. d


18. सबसे कम तापमान जिस पर कोई पदार्थ आग पकड़ता है वह है ....

a) उबलता हुआ तापमान     

b) पिघलने का तापमान

c) शरीर का तापमान          

d) इग्निशन (प्रज्वलन) तापमान

Ans. d


19. लकड़ी या कोयले द्वारा कार्बन मोनोऑक्साइड का निर्माण _____ का एक उदाहरण है

a) स्वाभाविक           

b) तीव्र दहन                        

c) अधुरा दहन         

d) ITI Portal

Ans. c


20. निम्नलिखित में से कौन दहन की एक आवश्यक शर्त नहीं है ?

a) दहनशील पदार्थ की उपस्थिति

b) इग्निशन तापमान की उपस्थिति

c) दहन के समर्थन की उपस्थिति

d) कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिती

Ans. d


 PDF Download here 

Safety sign and symbols MCQ in Hindi [PDF]

ITI Fire Technology and Industrial Safety Management Question [PDF]