HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI Haryana Online Monthly Test Plumber

Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2019 में लिया गया मंथली टेस्ट जिसमे से आपके फाइनल पेपर में प्रश्न बनते है |  ITI Haryana Online Monthly...

Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2019 में लिया गया मंथली टेस्ट जिसमे से आपके फाइनल पेपर में प्रश्न बनते है |

 ITI Haryana Online Monthly Test  


MST/Oct/2019

MONTHLY TEST

Plumber

TRADE THEORY

Time : 1 Hour                                                                                                                    Total Marks: 20

 

 


1. रैचेट पाइप डाई द्वारा चूड़ियाँ काटी जाती है

a) बाहरी   

b) आंतरिक       

c) दोनों    

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a

 

2. छैनी किस धातु की बनाई जाती है ?

a) माइल्ड स्टील   

b) टफ स्टील          

c) हाई कार्बन स्टील          

d) कास्ट आयरन

Ans. c

 

3. उस फिटिंग का नाम क्या है जो पाइप लाइन को बंद करने के लिए प्रयोग की जाती है और उसके ऊपर चूड़ियाँ कटी हों ?

a) यूनियन 

b) कैप     

c) फ्लैंज    

d) प्लग

Ans. d

 

4. पाइप पर चूड़ियाँ कटी होती है

a) सीधी    

b) टेपर    

c) सोकिट   

d) बैंड

Ans. b

 

5. आंतरिक थ्रेड किसके द्वारा काटी जाती है ?

a) डाई द्वारा          

b) टैप द्वारा      

c) ड्रिल द्वारा     

d) पाइप रेंच द्वारा

Ans. b

 

6. लकड़ी को समतल करने के लिए प्रयोग किया जाता है

a) आरी    

b) रंदा    

c) हैक्सा   

d) बसोला

Ans. b

 

7. कारपेंटर पिंसर से किस प्रकार का काम किया जाता है ?

a) किल ठोकने का 

b) किल बाहर निकालने का     

c) मार्किंग के लिए 

d) नापने के लिए

Ans. b

 

8. वाईस किस प्रकार का औजार है ?

a) पकड़ने वाला    

b) काटने वाला    

c) नापने वाला    

d) घिसने वाला

Ans. a

 

9. पिनो के अनुसार हैमर कितने प्रकार के होते है

a) 2     

b) 3     

c) 4      

d) 5

Ans. b

 

10. आरी का साइज़ ब्लेड की लम्बाई और _____ से लिया जाता है

a) प्रति mm दातों की संख्या 

b) प्रति cm दातों की संख्या

c) प्रति मीटर दातों की संख्या      

d) प्रति इंच दातों की संख्या

Ans. d

 

11. रेती किस धातु की बनाई जाती है ?

a) माइल्ड स्टील    

b) हाई कार्बन स्टील       

c) टफ स्टील       

d) अलॉय स्टील

Ans. b

 

12. टी पॉइंट पर जोड़ने के लिए कौन सा जोड़ लगाते है ?

a) लैप जोड़ 

b) टी जोड़   

c) बट जोड़ 

d) सॉकेट जोड़

Ans. b

 

13. ऑक्सीजन सिलेंडर को किस रंग से पहचाना जाता है ?

a) काला रंग 

b) लाल रंग 

c) सफेद रंग 

d) पिला रंग

Ans. a

 

14. बैंच वाईस कितनी ऊंचाई पर फिट की जाती है ?

a) 42 इंच   

b) 30 इंच   

c) 24 इंच   

d) 48 इंच

Ans. a

 

15. ओक्सी एसीटीलीन कर्तन को कहते है

a) आर्क वेल्डिंग     

b) गैस कटिंग      

c) गैस वेल्डिंग      

d) ये सभी

Ans. b

 

16. वेल्डिंग के औजार है

a) सेंटर पंच 

b) हथोड़े    

c) हैक्सा    

d) ये सभी

Ans. d

 

17. पाइप पर डाई द्वारा चूड़ियाँ काटने की प्रक्रिया कहलाती है

a) थ्रेडिंग    

b) फिटिंग   

c) पंचिंग    

d) टैपिंग

Ans. a

 

18. रेती किस प्रकार का टूल है ?

a) चिपिंग   

b) रिमिंग    

c) कटिंग    

d) पंचिंग

Ans. c

 

19. रेती के आकार को किस द्वारा स्पेसीफाइ किया जाता है ?

a) लम्बाई   

b) चौड़ाई    

c) अर्ध्काट   

d) मोटाई

Ans. a

 

20. सरफेस गेज एक प्रकार का औजार है

a) ड्रिलिंग   

b) थ्रेडिंग    

c) ग्राइंडिंग   

d) मार्किंग

Ans. d