ITI Monthly Test की तैयारी के लिए प्लम्बर ट्रेड के छात्रों के लिए पुराने वर्षो का मंथली टेस्ट जिससे विद्यार्थी ये पता लगा सकते है की कौन से ...
ITI Monthly Test की तैयारी के लिए प्लम्बर ट्रेड के छात्रों के लिए पुराने वर्षो का मंथली टेस्ट जिससे विद्यार्थी ये पता लगा सकते है की कौन से महीने में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है | यह टेस्ट May 2019 में हुआ था जो की ऑफलाइन लिया गया था |
ITI Monthly Test Plumber
MST/May/2019
MONTHLY TEST
Plumber
TRADE THEORY
Time : 1 Hour
Total
Marks: 20
1. निम्नलिखित में से कौन सी cutting अवस्था औजार घिसाई पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है ?
a) कट की गहराई
b) फीड
c) कटिंग गति
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
2. ब्रेजिंग में आमतोर पर उपयोग
किये जाने वाला फ्लक्स होता है –
a) बोरेक्स
b) जिंक क्लोराइड
c) अमोनियम क्लोराइड
d) रेजिन प्लस अल्कोहल
Ans. a
3. एक छेनी का अनुप्रस्थ काट
आमतोर पर _____ होता है
a) वर्गाकार
b) आयताकार
c) अष्टाकार
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. c
4. पीतल और कांसा को _____ फ्लेम के द्वारा वेल्ड किया जाता है
a) कर्बोरिडिंग
b) उदासीन
c) ओक्सीडाइजिंग
d) उपरोक्त
सभी
Ans. c
5. फिटिंग के साथ PVC पाइपो को जोड़ने के लिए किस जोइनिंग कंपाउंड का प्रयोग होता है ?
a) इपोक्सी
b) साल्वेंट सीमेंट
c) ग्लू
d) स्प्रे एड्हेसिव
Ans. b
6. _____ का उपयोग छिद्रों में आंतरिक
चूड़ियाँ काटने के लिए किया जाता है
a) हथौड़ा
b) टैप
c) रेती
c) डाई
Ans. b
7. पम्प जिसे जमीन के अन्दर
प्रयोग करते है :
a) रेसिफ्रेकेटिंग पम्प
b) रोटरी पम्प
c) सबमर्सिबल पम्प
d) गियर पम्प
Ans. c
8. निम्न में से किस पाइप का
इस्तेमाल छतों से वर्षा जल, मिटटी तथा अपशिष्ट की निकासी
के साथ साथ वेंटिलेशन के लिए भी किया जाता है ?
a) कंक्रीट पाइप
b) PVC पाइप
c) CPVC पाइप
d) एस्बेस्टस सीमेंट पाइप
Ans. d
9. निम्नलिखित में से किसे मुख्य
रूप से ब्लेडेड मेटल टूल्स को तेज करने के लिए डिजाईन किया गया है
a) हैण्ड फाइल
b) स्क्वायर फाइल
c) चेन सॉ फाइल
d) सॉ फाइल
Ans. d
10. लीड चोक्ड जोड़ का उपयोग ____ को बिछाने के लिए किया जाता है
a) ढलवां लोहे के पाइप
b) अर्थेन वेयर पाइप
c) GI पाइप
d) स्टोन
वेयर पाइप
Ans. b
11. टेप के माध्यम से फोर्मिंग
थ्रेड को काटने की प्रक्रिया कहलाती है –
a) थ्रेडिंग
b) चेजिंग
c) टैपिंग
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. c
12. निम्नलिखित में से किसका
उपयोग लकड़ी के टुकड़े की कोर के सामानांतर लाइन बनाने के लिए किया जाता है ?
a) मेजरिंग टूल
b) cutting टूल
c) स्ट्राइकिंग टूल
d) मार्किंग टूल
Ans. d
13. सोल्डरिंग फिलर धातु कहलाता
है
a) फ्लक्स
b) सोल्डर
c) ब्रेजिंग
d) वेल्डिंग
Ans. b
14. पानी वितरण की वह प्रणाली जो
अनियमित रूप से बढ़ते शहर के लिए उपयुक्त है
a) ट्री सिस्टम
b) रेडिअल सिस्टम
c) ग्रिड आयरन सिस्टम
d) रिंग सिस्टम
Ans. a
15. सड़क को पार करने के लिए पाइप
लाइन में किस प्रकार का पाइप प्रयुक्त होता है ?
a) AC पाइप
b) ब्रास पाइप
c) CI पाइप
d)
CCR पाइप
Ans. c
16. ब्रास निम्न में से मिश्र
धातु है ?
a) कॉपर और टिन
b) लेड और टिन
c) कॉपर और सिल्वर
d) कॉपर
और जिंक
Ans. d
17. निम्नलिखित में से कौन सा
कार्य प्लम्बर द्वारा नहीं किया जाता है ?
a) बेडरूम में पंखा लगाना
b) सैनिटरी
तंत्र की मरम्मत करना
c) बाथरूम की फिटिंग करना
d) पानी की पाइप लाइन मरम्मत करना
Ans. a
18. ड्राई पाउडर अग्निशमन यंत्र _____ से जनित अग्नि के लिए प्रयोग नही किया जाता है
a) खाना बनाने का तेल एवम वसा
b) विधुत उपकरण
c) ज्वलनशील द्रव
d)
लकड़ी अथवा कागज
Ans. a
19. _____ का प्रयोग ड्रिलिंग क्रियाओं
हेतु पाइप को पकड़ने के लिए किया जाता है |
a) V-ब्लाक
b) सेन्टर पंच
c) सरफेस गेज
d) हैमर
Ans. a
20. सीवरों का न्यूनतम संतुति
किये जाने वाले व्यास होते है –
a) 1 सेमी
b) 5 सेमी
c) 10 सेमी
d) 15 सेमी
Ans. d
Plumber Theory Practice set in Just Rs.15/-