Plumber ट्रेड के छात्रों के लिए वर्ष 2019 का Original Question Paper in Hindi Answer key Solution के साथ ITI Plumber Question Paper 2019 1...
Plumber ट्रेड के छात्रों के लिए वर्ष 2019 का Original Question Paper in Hindi Answer key Solution के साथ
ITI Plumber Question Paper 2019
19/B/C/A/1/1/E
प्लम्बर
(सिद्धांत)
(वार्षिक परीक्षा) एक वर्षीय ट्रेड
समय : 2 घंटे
कुल अंक : 100
1. ईंटो के काम में सामान्य रूप
से उपयोग किया जाने वाला बांड कौन सा है ?
a) लेमिश बांड
b) स्ट्रेचर बांड
c) हेरिंग बांड
d) इंग्लिश
बांड
Ans. d
2. ड्रिल बिट किसकी बनी होती है ?
a) न्यून कार्बोन स्टील
c) उच्च कार्बन स्टील
d) एल्युमीनियम अलॉय
Ans. c
3. जब पाइप के दिशा की बदलाव की
आवश्यकता होती है तो इनमे से किस फिटिंग का उपयोग किया जाता है ?
a) एल्बो
b) टी
c) रेडुसर
d) यूनियन
Ans. a
4. खारे पानी में क्या होता है ?
a) कैल्शियम
b) मग्निशियम सल्फेट
c) मग्निशियम बाईकार्बोनेट
d) ये सभी
Ans. d
5. आंतरिक थ्रेड काटने के लिए
किसका उपयोग किया जाता है ?
a) टैप
b) फाइल
c) डाई
d) ड्रिल
Ans. a
6. एक बोल्ट या रॉड पर बहरी
थ्रेड काटने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
a) डाई
b) ड्रिल
c) टेप
d) चिसेल
Ans. a
7. इनमे से कौन शट of वाल्व के रूप में जाना जाता है ?
a) एयर रिलीफ वाल्व
b) स्लूस वाल्व
c) प्रेशर रिलीफ वाल्व
d) एल्टिटयुड वाल्व
Ans. b
8. हैक सॉ ब्लेड ____ पर काटते है ?
a) फॉरवर्ड स्ट्रोक
b) बैकवर्ड स्ट्रोक
c) a और b दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
9. CI पाइपो में जंग को रोकने के
लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
a) जिंक
b) लेड
c) कोयला
d) प्राइमर
Ans. d
10. बेंच वाईस का उपयोग किसके लिए
किया जाता है ?
a) वर्क पिस को टांगने के लिए
b) वर्क पिस को नियंत्रित करने के लिए
c) वर्क पिस को काटने के लिए
d) वर्क पिस की फाइलिंग के लिए
Ans. b
11. PVC पाइप का लाभ क्या है ?
a) भार में हल्का होता है
b) संक्षारण नहीं होता
c) सस्ता होता है
d)
ये सभी
Ans. d
12. ग्ल्वेंनाइजेशन के बाद माइल्ड
स्टील पाइप को क्या कहा जाता है ?
a) GI पाइप
b) PVC
c) CI पाइप
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
13. सॉकेट और स्पाईगोट जोड़ को
अधिकतर किसके लिए उपयोग किया जाता है ?
a) कास्ट आयरन पाइप
b) PVC पाइप
c) स्टील पाइप
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. a
14. मोर्टार का उपयोग किसके लिए
किया जाता है ?
a) सीमेंट को रोकने के लिए
b) पेन को बाँधने के लिए
c) रेत को रोकने के लिए
d) पत्थर को रोकने के लिए
Ans. d
15. सेप्टिक टैंक में रोशनदान का
व्यास सामान्य रूप से कितना होता है ?
a) 150 mm
b) 100 mm
c) 50 mm
d)
200 mm
Ans. c
16. ट्रेप्स किसके पारगमन को
रोकने के लिए उपयोग किया जाता है ?
a) खराब पानी
b) गन्दा पानी
c) वायु
d) ऑक्सीजन
Ans. c
17. गीजर को किसके नाम से भी जाना
जाता है ?
a) वाटर टेप
b) पिलर टेप
c) हीटर डूबाना
d) जल संग्रह हीटर
Ans. d
18. सीवर डालने के बाद कई प्रकार
की जाँच की जाती है एक जाँच में गेंद को अपस्ट्रीम साइड से निचे लुड्काया जाता है
इस जाँच को _____ कहते है
a) पानी जाँच
b) वायु जाँच
c) अवरोध के लिए जाँच
d) धुंआ जाँच
Ans. c
19. वाश बेसिन से गंदे पानी को
निकालने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
a) गुल्ली ट्रैप
b) इन्तेर्सेप्तिक ट्रैप
c) S-ट्रैप
d) Q-ट्रैप
Ans. c
20. पाइप लाइन में पानी को मापने
के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?
a) वाटर मीटर
b) टेप
c) स्टील रूल
d) एयर
वाल्व
Ans. a
21. कंक्रीट मिलाने, मोर्टार मिलाने और प्रथ्वी के खनन के लिए किस औजार का उपयोग किया जाता है ?
a) स्पेड
b) डोर टी
c) मेन होल
d) लेम्ब
होल
Ans. A
22. घर के जल निकासी को जांचने और
साफ करने के लिए, प्रवेश किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
a) इंस्पेक्शन चैम्बर
b) डोर टी
c) मेन होल
d) लेम्ब होल
Ans. a
23. वह पाइप फिटिंग जो सामान्यत: छोटा होता है और उसमे चूड़ियाँ अन्दर की तरफ होती है इसे बाहर चूड़ी वाले पाइप को
जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है _____ कहते है |
a) निप्पल
b) कपलिंग
c) यूनियन
d) क्रोस
पाइप
Ans. b
24. GI पाइप को बदलने के लिए किसका
उपयोग किया जाता है ?
a) पाइप वाईस
b) पाइप रिंच
c) स्ली रिंच
d) बेंच
वाईस
Ans. b
25. जिंक का गलनांक क्या है
a) 419
b) 519
c) 619
d)
719
Ans. a
26. बेंच वाईस में उपयोग किये
जाने वाले थ्रेड कौन से है ?
a) एक्मे थ्रेड
b) बट्रेस थ्रेड
c) स्क्वायर थ्रेड
d) मीट्रिक थ्रेड
Ans. a
27. सक्राइबर का उपयोग किसके लिए
किया जाता है ?
a) ड्रिलिंग
b) क्लीनिंग
c) मार्किंग
d) cutting
Ans. c
28. पाइप सामान्य रूप से किसका
बना होता है ?
a) GI
b) CI
c) कॉपर
d) ये
सभी
Ans. d
29. शट of वाल्व
_____ के लिए प्रदान नहीं की गयी है
a) मरम्मत
b) आपातकाल
c) प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए
d) प्रवाह को रोकने के लिए
Ans. a
30. बड़े जैक का सामान्य उद्देश्य
लकड़ी के टुकड़े की धार को ____ करना है
a) शियर ऑफ
b) लेवल
c) रैप
d) फिनिश
Ans. d
31. वेल्डिंग में फ्लक्स का मुख्य
उद्देश्य क्या होता है ?
a) अर्थिंग के लिए
b) फिलर के लिए
c) ओक्सीकरण से सुरक्षा के लिए
d) जोड़ने के लिए
Ans. c
32. कौन सामान्य रूप से अधिक
मजबूत बांड प्रदान करता है ?
a) वेल्डिंग
b) सोल्डरिंग
c) ब्रेजिंग
d) थ्रेडिंग
Ans. c
33. RCC किसको दर्शाने के लिए उपयोग
किया जाता है ?
a) रेड कलर सीमेंट
b) रेड कंक्रीट कॉलम
c) रेंफोर्सड कंक्रीट सीमेंट
d) रेड कारपेट कॉलम
Ans. c
34. WC का पूरा नाम क्या है ?
a) वाटर सर्किट
b) वायर्ड सर्किट
c) वाइड क्लोसेट
d) वाटर
क्लोसेट
Ans. d
35. यदि आपके कपड़ो में आग लग जाता
है तो
a) धीरे से भागना
b) अग्निशमन खोजना
c) रूकना, गिरना और लुडकना
d) सहायता के लिए इंतजार करना
Ans. c
36. वेल्डिंग ब्लोपाइप में, इनमे से क्या अन्दर-आने वाली गैसों को नियमित करता है |
a) वाल्व
b) मिक्सिंग चैम्बर
c) बॉडी
d) टिप
Ans. a
37. सॉफ्ट सोल्डर सामान्यत: _____ की मिश्रधातु होती है
a) लेड एवम टिन
b) ताम्बा एवम लोहा
c) ताम्बा एवम एल्युमीनियम
d) लोहा एवम जस्ता
Ans. a
38. HDPE प्लास्टिक सामान्य रूप से
किसको बनाने के लिए उपयोग नहीं किये जाते है ?
a) प्लास्टिक बोटल
b) जिओमेम्ब्रेन
c) माइक्रोवेव सुरक्षित डब्बे
d) जंग
रहित पाइप
Ans. d
39. V-ब्लॉक क्या होता है ?
a) नियंतरण उपकरण
b) अंकन उपकरण
c) कटाई उपकरण
d) ये
सभी
Ans. a
40. इनमे से कौन पाइप के छोर को
ढकता है ?
a) प्लग
b) निप्पल
c) एल्बो
d) टी
Ans. a
41. _____ सामान्य रूप से सामानांतर
फिमेल थ्रेड किये हुए अवयवो को सिल करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
a) गैस्केट
b) वॉशर
c) टेफ़लोन टेप
d) कॉटन
थ्रेड
Ans. c
42. वाटर हैमर को ______ भी कहा जाता है
a) हाइड्रोलिक शॉक
b) प्लम्बर फोर्स
c) वाटर लोगिंग
d) वाटर
फ्रीजिंग
Ans. a
43. रेडुसर सामान्य तौर पर
संकेंद्रित होते है, परन्तु जब समान पाइप लेवल का
तल या शीर्ष के रखरखाव के लिए ______ का उपयोग किया जाता है
a) एल्बो
b) यूनियन
c) निप्पल
d) उत्केन्द्रीय
रेडुसर
Ans. d
44. पाइपो के लिए किस material का प्रयोग होता है जो कचरे का पर्बंधन करता है ?
a) स्टेनलेस स्टील
b) ताम्बा
c) सेरामिक
d) प्लास्टिक
Ans. c
45. यदि वर्षा के पानी को सीवर
में डिस्चार्ज किया जाता है तो इसे ____ से पहले जोड़ते है |
a) मेन होल
b) चैम्बर
c) Gully Trap
d)
बेंड
Ans. c
46. MS पाइप में संक्षारण किसके द्वारा होता है ?
a) पानी
b) वायु
c) सूर्य
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
47. गरम पानी ले जाने वाले पाइप
किसके बने होते है ?
a) PVC
b) MS
c) कॉपर
d) ये सभी
Ans. c
48. सोल्डर किये हुए पाइप के जोड़
मुख्य रूप से ____ ट्यूब के लिए उपयोग किये जाते है
a) स्टील
b) GI
c) HDPE
d)
ब्रास और कॉपर
Ans. d
49. जब पानी का कुंड प्रकाश में
होता है तो उसमे उगे वनस्पति के प्रकार को कहते है
a) सेप्टिक स्कम
b) स्लेज
c) पोंड स्कम
d) फ्लो
Ans. c
50. गैस वेल्डिंग को और किस
वेल्डिंग के नाम से जाना जाता है ?
a) ओक्सीएसीटीलीन
b) हेलोजन
c) हाइड्रोजन
d) धातु
Ans. a
Plumber Question Paper 2018 (A)
Plumber Theory Practice set in Just Rs.15/-