Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2018 NCVT का प्रश्न पत्र NCVT Plumber Question Paper 2018 18/A/C/S-2/2/E प्लम्बर ( सिद्धांत ) सेम...
Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2018 NCVT का प्रश्न पत्र
NCVT Plumber Question Paper 2018
18/A/C/S-2/2/E
प्लम्बर
(सिद्धांत)
सेमेस्टर –2
समय : 3 घंटे कुल अंक : 150
1. प्लंबिंग की पाइप व्यवस्था
में, अपशिष्ट जल कहाँ से निष्काषित किया जाता है –
a) रसोई घर
b) स्नान घर
c) वाश बेसिन
d) ये सभी
Ans. d
2. एक सेप्टिक टैंक के तल के लिए
किस प्रकार के पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
a) हलके वजन की कंक्रीट
b) मिटटी आधारित
c) Reinforced Concrete
d) विशाल कंक्रीट
Ans. c
3. पानी बाहर निकलता है जैसे ही
फायर स्प्रिंकलर को सक्रीय किया जाता है, यह व्यवस्था है –
a) आर्द्र पाइप
b) पूर्व क्रिया
c) शुष्क पाइप
d) शुष्क एवम आर्द्र पाइप का संयोजन
Ans. b
4. रिसाव से बचाव के लिए थ्रेडेड
पाइप कनेक्शनों में _____ प्रयुक्त होती है |
a) साल्वेंट
b) टेफ़लोन टेप
c) फिटिंग
c) प्लंबिंग
टेप
Ans. b
5. ट्रैप के फिक्सचर की तरफ एक
पाइप जिसके माध्यम से एक रूम फिक्सचर से वाष्प अथवा दूषित वायु को हटाता है –
a) लोकल वेंट
b) लूप वेंट
c) ब्रांच वेंट
d) ग्रुप
वेंट
Ans. a
6. आप कैसे soil पाइप और वेस्ट पाइप के बिच अंतर करेंगे जब उन्हें साथ-साथ
बिछाया जाये –
a) गंध
b) व्यास
c) रंग
d) पदार्थ
Ans. d
7. एक एक वेंट जो एक नाली के
समान भी सेवा प्रदान करता है –
a) रिलीफ वेंट
b) शुष्क वेंट
c) स्टैक वेंट
d)
आर्द्र वेंट
Ans. d
8. आंतरिक रूप से थ्रेडेड पाइप
का एक खण्ड, कंडयूट के दो पाइपो को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होता है
a) निप्पल
b) कौन्क्लिंक
c) ट्रिड
d) कपलिंग
Ans. d
9. PVC पाइप निम्न से बना होता है |
a) तांबे
b) प्लास्टिक
c) स्टील
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. b
10. अधिकतम सोल्डर धातुएं निम्न
की मिश्र धातु होती है –
a) टिन
b) टिन एवम लेड
c) लेड
d) ताम्बा
Ans. b
11. _____ आंतरिक दाब के उपयोग के
माध्यम से संचलन अथवा प्रथक होने से बचाव के लिए वस्तुओ को एक साथ कसकर पकड़ने अथवा
सुरक्षित करने का एक फास्टनिंग उपकरण है |
a) नट
b) क्लैंप
c) बोल्ट
d) स्क्रू
Ans. b
12. ______ सीवर लाइन से अपशिष्ट जल
संवहन करने वाले वेस्ट पाइपो से कोकरोच तथा अन्य कीड़ों के प्रवेश से बचाव कर सकता
है |
a) वेंट स्टॉक
b) गुली ट्रैप
c) soil पाइप
d)
इनमे से कोई नहीं
Ans. b
13. सीवर पाइपो की जाँच के लिए
निम्नलिखित जांचों में से कौन सी एक प्रयुक्त होती है ?
a) वाटर जाँच
b) मिरर जाँच
c) बॉल जाँच
d) ये
सभी
Ans. d
14. वह सिस्टम जिसमे एक ईमारत से
दूषित soil अपशिष्ट के साथ गैर-दूषित अपशिष्ट दोनों को ही
एकत्र करने के लिये केवल एक पाइप ही प्रदान किया जाता है |
a) वन पाइप सिस्टम
b) दो पाइप सिस्टम
c) a और b दोनों
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
15. ह्युमन एक्सक्रेटा को एकत्रित
करने के लिए बनी व्यवस्था को कहा जाता है –
a) Trap
b) सेस पुल
c) Privy
d)
went pipe
Ans. c
16. वह जीवाणु जो प्रकाश की
उपस्थिति में विद्यमान होते है तथा विघटित स्थितियों में निवधि ऑक्सीजन लेते है, को कहा जाता है –
a) स्वत: शुद्धिकरण
b) वायुजीवी जीवाणु
c) सीवेज उपचार
d) अवायुजीवी जीवाणु
Ans. b
17. _____ वह पेस्ट है जिसका प्रयोग
धातु के जोड़ों की सोल्डरिंग के लिए होता है |
a) सोल्डर
b) लेड ऑक्साइड
c) फ्लक्स
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. c
18. ____ एक मिश्र धातु है जिसे धातु
की सतहों को जोड़ने अथवा सुधारने के लिए गलाया जाता है |
a) फ्लक्स
b) सोल्डर
c) a और b दोनों
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. b
19. प्रत्येक डिस्चार्ज स्टेक की
समूर्ण लम्बाई पर हर जगह ____ होता है |
a) बदलता हुआ व्यास
b) व्यास का क्रमिक घटाव
c) समरूपी व्यास
d)
व्यास की क्रमिक वृद्धि
Ans. c
20. मुख्य वेंटिलेटिंग पाइप से
जुड़ने वाला वेंटिलेटिंग पाइप, उस वेंटिलेटिंग पाइप के soil सेनेटरी उपकरण अथवा फ्लोर ट्रैप्स के _____ स्तर के ऊपर होता है |
a) स्पिल ओवर
b) फ्लोर
c) मीन सी
d) नी
Ans. A
21. ______ वातावरण के साथ रासायनिक
प्रतिक्रिया के द्वारा पदार्थो (धातु) का
क्रमिक विनाश है |
a) वेस्टिंग
b) ड्रिलिंग
c) संक्षारण
d) सोल्डरिंग
Ans. c
22. ____ एक धातु की सतह को एक
इलेक्ट्रोरासायनिक सेल का कैथोड बनाकर, उसके संक्षारण को नियंत्रित
करने की एक तकनीक है |
a) कैथोडिक प्रतिरक्षण
b) प्ल्वेराइजेशन
c) एनोडिक प्रतिरक्षण
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
23. ______ एक क्षेत्र से सतही तथा उप-सतही जल का प्राक्रतिक अथवा क्रत्रिम निष्कासन की तकनीक है
a) सीवेज
b) ड्रेनेज
c) सेप्टिक टैंक
d) पाइप
Ans. b
24. एक सीवर जो तूफान का पानी, सतह अपवाह तथा गंदे पानी को प्राप्त करता है, एक
कहलाता है –
a) प्रथक सीवर
b) संयुक्त सीवर
c) मुख्य सीवर
d) ट्रंक
सीवर
Ans. b
25. वह सीवर जो सीवेज को उपचार
बिन्दु तक तथा उपचार बिन्दु से निपटान बिन्दु तक अपवाहित करता है, कहलाता है –
a) गृह सीवर
b) आउटफाल
c) पाश्र्व सीवर
d) ब्रांच सीवर
Ans. b
26. _____ नगर पालिका द्वारा प्रदान की
गयी एक छोटे पैमाने की सीवेज उपचार व्यवस्था है, यह
उन क्षेत्रो में सामान्य है जहाँ मुख्य सीवेज पाइपो के साथ कोई कनेक्शन नहीं है |
a) गुली ट्रैप
b) सेप्टिक टैंक
c) मेन होल
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. b
27. _______ को एक यांत्रिक उपकरण के रूप
में परिभाषित किया जा सकता है जो यांत्रिक उर्जा को द्रवचालित उर्जा में परिवर्तित
करता है |
a) अपकेंद्री पम्प
b) संक्शन पम्प
c) विनिमयन पम्प
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. a
28. निम्नलिखित पाइप में से कौन
सा पाइप केसिंग के निर्गम को डिलीवरी टैंक से जोड़ता है ?
a) संक्शन पाइप
b) डिलीवरी पाइप
c) डिलीवरी वाल्व
d) फूट वाल्व
Ans. b
29. _____ प्रष्ठीय वक्रित वेनों की
श्रंखला के साथ एक गोलाकार व्हील फिटिंग है |
a) इम्पेलर
b) स्ट्रेनर
c) केसिंग
d) फूट
वाल्व
Ans. a
30. ______ पम्प की केन्द्रीय रेखा तथा
एक बिन्दु जहाँ से पानी डिलीवर होता है के बिच की लम्बवत दुरी है |
a) सक्शन हेड
b) डिलीवरी हेड
c) स्टैटिक हेड
d) मैनोमिट्रिक हेड
Ans. b
31. निम्नलिखित प्रकार के पाइप
में से किसका प्रयोग ग्रीन बिल्डिंग परियोजनाओ के लिए होता है ?
a) PVC
b) जस्ता चढ़े पाइपो
c) पोलिप्रोपिन पाइपो
d) एस्बेस्टस पाइपो
Ans. c
32. _____ एक गोलाकार सतह के साथ म्रदु
लोहे के पाइपो को घुमाने के लिए प्रयुक्त एक समायोजित रिंच है |
a) पाइप रिंच
b) थ्रेड
c) सीलेंट
d) डाई
Ans. a
33. पम्पिंग स्टेशनों पर
सामान्यतया प्रयुक्त पाइप का जोड़ है –
a) फ्लैंज जोड़
b) स्पिगोट जोड़
c) विस्तरण जोड़
d) सॉकेट
जोड़
Ans. a
34. _____ हाथ धोने, बर्तन धोने के लिए प्रयुक्त
कटोरे की आक्रति का एक प्लंबिंग फिक्सचर है |
a) सिंक
b) पाइप
c) वेंटिलेशन
d) ट्रैप
Ans. a
35. ______ एक सोलर थर्मल कलेक्टर का
प्रयोग करते हुए जल तापन के लिए सूर्य के प्रकाश का अक्षय उर्जा में परिवर्तन है |
a) वाटर हीटर
b) सोलर वाटर हीटर
c) प्रत्यक्ष तापन
d) अप्रत्यक्ष तापन
Ans. b
36. ______ प्लंबिंग व्यवस्था का एक
महत्वपूर्ण भाग है |
a) सीमेंट
b) पदार्थ
c) कक्ष
d) वेंटिलेशन
Ans. d
37. ______ एक जोड़ में एक न्यूनतम गलनांक
के साथ एक फिलर धातु को पिघलाकर पाइप को जोड़ने की एक प्रक्रिया है |
a) सीलिंग
b) सोल्डरिंग
c) थ्रेडिंग
d) ब्रेजिंग
Ans. d
38. किस प्रकार का सीवर बड़े
क्षेत्र के लिए आउटलेट के रूप में कार्य करता है |
a) लैटरल सीवर
b) मेन सीवर
c) ब्रांच सीवर
d) सेपरेट
सीवर
Ans. b
39. ब्रेजिंग में सामान्यतया
प्रयुक्त फ्लक्स है –
a) रेजिन
b) जिंक क्लोराइड
c) बोरेक्स
d) लेड
सल्फाइड
Ans. c
40. एस्बेस्टस सीमेंट पाइपो को
सामान्यतया बिछाया जाता है |
a) 300 के कोण पर
b) 600 के कोण पर
c) लम्बवत
d) समतल
Ans. c
41. निम्नलिखित प्रदूषको में से
किसकी विशेषताएं संचारी जल जनित रोगों के संचरण के माध्यम से होने वाले गंभीर
स्वास्थ्य संकट उत्पन्न करने की होती है ?
a) रोगजनक सूक्ष्मजीवियों
b) ठहरनेयोग्य ठोसो
c) सूक्ष्म-प्रदूषको
d)
पूर्ण विलयक ठोसों
Ans. a
42. पाइप फिटिंग में, साल्वेंट सिमेंटिंग प्रयोग करते समय, निम्नलिखित में से कौन-सा एडहेसन से बचाता है ?
a) धुल
b) ग्रीस
c) a और b दोनों
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. c
43. जल निम्न में से किस अद्रश्य
गैस का रूप ग्रहण कर सकता है ?
a) कार्बोन डाइऑक्साइड
b) हाइड्रोजन
c) ऑक्सीजन
d) जल
वाष्प
Ans. d
44. सीवरों तथा अन्य स्थानों में
पाए जाने वाले अपक्षय तत्वों में होने वाली साधारण विषेली गैसें है –
a) हाइड्रोजन सल्फाइड
b) कार्बन डाइऑक्साइड
c) कार्बन मोनोऑक्साइड
d) ऑर्गन
Ans. a
45. शीर्षतम फिक्सचर के ऊपर सोइल
के ढेर का उपरी भाग, जिसके माध्यम से गैसे तथा
गंधे बाहर निकलती है –
a) स्टॉप वाल्व
b) एयर वाल्व
c) ट्रैप
d) वेंट स्टैक
Ans. d
46. ______ क्रत्रिम पद्दति के द्वारा वर्षा जल अथवा सतह अपवाह के समावेश के भूमिगत विन्यास में वृद्दि करता है
a) शहरीकरण
b) कृषि
c) वर्षा जल संचयन
d) जल उपचार
Ans. c
47. _____ बॉड, हेरिंग
बोन बॉड के बहुत अधिक समान है |
a) जिग-जैग
b) इंग्लिश
c) रेकिंग
d) फ्लेमिश
Ans. a
48. एक अग्नि हाईड्रेंट का
न्यूनतम आकार है –
a) 5 cm
b) 15 cm
c) 10 cm
d) 20 cm
Ans. b
49. गृह जल निकासी के लिए न्यूनतम
झुकाव है –
a) 10 में 1
b) 60 में 1
c) 30 में 1
d)
80 में 1
Ans. b
50. संक्षारण से बचाव के लिए लोहे
के पाइपो पर जिंक की परत चढाने की प्रक्रिया कहलाती है –
a) सोल्डरिंग
b) ब्रेजिंग
c) गैल्वेनिकरण
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. c
ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]