Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2019 में लिया गया मंथली टेस्ट जिसमे से आपके फाइनल पेपर में प्रश्न बनते है | यह टेस्ट हरियाणा आईटीआई जीं...
Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2019 में लिया गया मंथली टेस्ट जिसमे से आपके फाइनल पेपर में प्रश्न बनते है | यह टेस्ट हरियाणा आईटीआई जींद के छात्रों से लिया गया था
ITI Haryana Monthly Test
MST/Nov/2019
MONTHLY TEST
Plumber
TRADE THEORY
Time : 1 Hour Total Marks: 20
1. लकड़ी काटने के लिए कारपेंटर
का मुख्य औजार कौन सा है ?
a) रंदा
b) हैक्सा
c) आरी
d) बसोला
Ans. c
2. निम्नलिखित में से कौन वस्तु
पर प्रहार करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
a) हैमर
b) प्लायर
c) एंगल प्लेट
c) चिजल
Ans. a
3. ट्राई स्क्वायर का प्रयोग
किया जाता है
a) लम्बाई चैक करना
b) 90 डिग्री चेक करना
c) 45 डिग्री को चैक करना
d) 60 डिग्री
को चैक करना
Ans. b
4. बढईगिरी में प्रयोग होने वाले
औजार –
a) चैन रैंच
b)प्लायर
c) हैक्सा
d) टैनन
सॉ
Ans. d
5. 10 सेमी में कितने इंच होते है ?
a) 6 इंच
b) 4 इंच
c) 8 इंच
d) 5 इंच
Ans. b
6. मीट्रिक प्रणाली में लम्बाई
की इकाई होती है |
a) माइक्रोन
b) मिमी
c) सेंटी मीटर
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. c
7. ब्रिटिश प्रणाली में लम्बाई
की इकाई है ?
a) फूट
b) इंच
c) गज
c) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
8. इनमे से कौन से यंत्र मेसनरी
में लम्बरूपता निर्धारित करता है ?
a) प्लमबाब
b) स्प्रिट लेवल
c) एयर
d) फ्लोट
Ans. a
9. स्पिरिट लेवल द्वारा चैक किया
जाता है
a) कोण
b) सिधाई
c) लेवल
d) सभी
Ans. c
10. ड्रिलिंग मशीन में फिट करके
होल निकाला जाता है ?
a) बिट
b) ट्रैप
c) पत्थर
d) फाइल
Ans. a
11. RCC का पूरा नाम है ?
a) कंक्रीट सीमेंट
b) परवलित कंक्रीट सीमेंट
c) जल सीमेंट
d) कोई नहीं
Ans. b
12. एक ईंट का भार लगभग होता है ?
a) 1 kg
b) 4 kg
c) 2 kg
d) 3 kg
Ans. d
13. चिनाई में जोड़ो की दुरी कितने
mm से अधिक नहीं होनी चाहिए ?
a) 5 mm
b) 15 mm
c) 10 mm
d)
1 mm
Ans. b
14. PVC पाइप कौन से रंग के बनाये
जाते है ?
a) काला
b) सफ़ेद
c) हल्का तथा गहरा
d) सभी
Ans. d
15. पाइप पर चूडिया काटते समय उसे
मजबूती से पकड़ने वाले औजार को क्या कहते है ?
a) पाइप वाईस
b) प्लायर
c) चैन रेंच
d) पाइप
कटर
Ans. a
16. एक सैट में टैप होते है
a) 2
b) 3
c) 4
d)
5
Ans. b
17. पिन वाईस का प्रयोग करते है
a) वेल्डर
b) इलेक्ट्रीशियन
c) फिटर
d) घड़ी
साज
Ans. d
18. वाईस का साइज़ कहाँ से लिया
जाता है ?
a) ऊंचाई से
b) जॉव की लम्बाई से
c) हैंडल की लम्बाई से
d) जॉन से
Ans. b
19. ब्लेड को किस नट द्वारा टाइट
किया जाता है ?
a) प्लायर द्वारा
b) पेचकस द्वारा
c) विंग नट द्वारा
d) सभी
Ans. c
20. विंग नट को और क्या नाम से
जाना जाता है ?
a) हैक्सगोनल नट
b) फ्लाई नट
c) स्क्वायर नट
d) कोई
नहीं
Ans. b