Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2019 में लिया गया मंथली टेस्ट जिसमे से आपके फाइनल पेपर में प्रश्न बनते है | ITI Monthly Test 2019 Plum...
Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2019 में लिया गया मंथली टेस्ट जिसमे से आपके फाइनल पेपर में प्रश्न बनते है |
ITI Monthly Test 2019 Plumber
MST/Dec./2019
MONTHLY TEST
Plumber
TRADE THEORY
Time : 1 Hour Total Marks: 20
1. पाइप पर चूडिया काटते समय उसे
मजबूती से पकड़ने वाले औजार को क्या कहते है ?
a) पाइप वाईस
b) प्लायर
c) चैन रेंच
d) पाइप
कटर
Ans. a
2. पाइप वाईस के स्पिंडल में कौन
सी चूड़ियाँ कटी होती है ?
a) बटरेस
b) एक्मे
c) स्केयर
d) BSP
Ans. c
3. फाइलिंग के लिए जॉब को पकड़ने
के लिए प्रयोग किया जाता है |
a) पिन वाईस
b) बेंच वाईस
c) पाइप वाईस
d) कारपेंटर
वाईस
Ans. b
4. पाइप फिटिंग को कसने तथा ढीला
करने तथा सिलेंड्रिकल वस्तुओं के लिए लाभदायक है |
a) रैंच
b) चैन रेंच
c) पम्प प्लायर
d) पाइप
रेंच
Ans. d
5. PPR पाइप प्रयोग किया जाता है |
a) ठन्डे कार्य
b) ठंडे व गर्म कार्य में
c) गर्म कार्य में
d) किसी
में नहीं
Ans. b
6. PVC वेल्डिंग एक _____ प्रक्रिया है
a) तेज
b) बहुत तेज
c) बहुत धीमी
d) धीमी
Ans. d
7. PPR पाइप का पूरा नाम बताओ ?
a) POLY PROPYLENE RANDOM PIPE
B)
PROPYLENE RANDOM PIPE
C) RANDOM PIPE
d)
NONE OF THESE
Ans. a
8. PVC वेल्डिंग में महत्वपूर्ण
स्थान होता है
a) गैस का
b) टोर्च का
c) फिल्लर रॉड का
d) कारीगर
की स्किल वेल्ड स्ट्रेंथ का
Ans. d
9. PPR पाइप को जोड़ने के लिए तापमान
रखा जाता है |
a) 120 से 140
b) 220 से 240
c) 320 से 340
d)
420 से 440
Ans. b
10. GI पाइप कितनी श्रेणी में उपलब्ध
होते है ?
a) 1
b) 2
c) 3
d)
4
Ans. c
11. PVC पाइप को जोड़ने के लिए कौन से
पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
a) घोल
b) लाल सीसा
c) सीमेंट विलायक
d) सफ़ेद
सीसा
Ans. c
12. GI पाइप बाजार में कितनी लम्बाई
में उपलब्ध होती है ?
a) 12 मीटर
b) 9 मीटर
c) 6 मीटर
d) 3
मीटर
Ans. c
13. लैड पाइप पर कौन सा जोड़ लगाया
जाता है ?
a) थ्रेड जोड़
b) फ्लैंज जोड़
c) सीमेंट जोड़
d) वाईप्ड
जोड़
Ans. d
14. SW पाइप का प्रयोग किया जाता है
a) भू-जल
b) वर्षा जल
c) गर्म जल
d) पिने
का जल
Ans. b
15. एक्सपेंशन जोड़ में _____ प्रयोग की जाती है
a) धागा
b) रबड़ गैस्कट
c) सीमेंट
d) सफेदा
Ans. b
16. बैंड का प्रयोग किया जाता है
a) 45 डिग्री
b) 90 डिग्री
c) 75 डिग्री
d)
सभी
Ans. d
17. तांबे से बने पाइपो को जोड़ने
के लिए कौन-कौन से जोड़ लगाये जाते है ?
a) थ्रेड जोड़
b) कॉम्प्रेशन जोड़
c) कैपिलरी जोड़
d) सभी
Ans. d
18. लैड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
है
a) तेल का
b) तेजाब का
c) पानी का
d) सभी
Ans. d
19. लैड पाइप को बेंड करने के लिए
उनमे क्या डाला जाता है ?
a) टैम प्लेट
b) तार
c) बोबिन
d) कोई
नही
Ans. c
20. नक्कल जोड़ कौन से पाइपो को
लगायें जाते है ?
a) लैड पाइपो
b) PVC पाइपो
c) GI पाइपो
d) कोई
नहीं
Ans. a