Plumber Trade के छात्रों के लिए पुराने वर्षो में पूछा गया मंथली टेस्ट जो आईटीआई डिपार्टमेंट ने लिया था | ITI Monthly Test Plumber MST/Jan/...
Plumber Trade के छात्रों के लिए पुराने वर्षो में पूछा गया मंथली टेस्ट जो आईटीआई डिपार्टमेंट ने लिया था |
ITI Monthly Test Plumber
MST/Jan/2020
MONTHLY TEST
Plumber
TRADE THEORY
Time : 1 Hour Total Marks: 20
1. लैड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
है ?
a) तेल का
b) तेजाब का
c) पानी का
d) सभी
का
Ans. b
2. नक्कल जोड़ कौन से पाइपो को
लगाये जाते है ?
a) लैड पाइपो
b) PVC पाइपो
c) GI पाइप
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. a
3. लैड पाइपो को बेंड करने के
लिए उनमे क्या डाला जाता है ?
a) टेम्पलेट
b) तार
c) बोबिन
d) सभी
Ans. c
4. तांबे के पाइपो को _____ जोड़ भी लगता है ?
a) नक्कल जोड़
b) लैड जोड़
c) टेम्पलेट जोड़
d) थ्रेड
जोड़
Ans. d
5. कीटाणु नाशन के लिए किसका
प्रयोग किया जाता है ?
a) ब्लीचिंग पाउडर
b) केप्स
c) कॉलर
d) वॉशर
Ans. a
6. बहाव कि दिशा को बदलने के लिए
किस का प्रयोग करते है ?
a) विपरीत शाखाएं
b) ट्रैप
c) फ़िल्टर
d) छानक
Ans. a
7. सबसे अधिक जल प्राप्त होता है
?
a) बर्फ से
b) वर्षा से
c) a और b दोनों
d) कोई
नही
Ans. c
8. जल में व्याप्त रोगाणुओं को
दूर किया जाता है ?
a) ऑक्सीजन
b) कार्बन डाइऑक्साइड
c) हाइड्रोजन
d) क्लोरिन
Ans. d
9. पानी का स्वाद किस प्रकार का
होता है ?
a) रूकावट हिन स्वाद
b) खट्टा
c) मीठा
d) सभी
Ans. a
10. जल को जमाने/ बर्फ बनाने पर क्या प्रतिक्रिया होती है ?
a) सिकुड़ना
b) फैलना
c) गर्म होना
d) गन्दा
होना
Ans. b
11. जल को _____सूत्र
से भी दर्शाया जाता है
a) Co2
b) Ho2
c) C2o
d) H2o
Ans. d
12. वाटर हैमर से पाइप लाइने _____ हो सकती है
a) कठोर हो जाती है
b)
जोड़ जा सकती है
c) फैल जाता है
d) क्षतिग्रस्त हो जाती है
Ans. d
13. RCC पाइप का व्यास होता है
a) 10 cm से 3 m
b)
15 cm से 2 m
c) 20 cm से 1 m
d)
25 cm से 500 cm
Ans. b
14. एस्ब्रैस्टोस सीमेंट पाइप का
व्यास होता है ?
a) 50 mm से 1200 mm
b)
100 mm से 1400 mm
c) 200 mm से 1600 mm
d)
300 mm से 1800 mm
Ans. b
15. RCC पाइप का दूसरा नाम है
a) एसब्रेस्टोस पाइप
b) GI
c) ह्युम पाइप
d) PVC पाइप
Ans. c
16. वजन में कौन से पाइप हलके
होते है ?
a) GI
b) CI
c) एसब्रेस्टोस
d) PVC
Ans. c
17. कौन से पाइप वजन में भारी
होते है ?
a) RCC
b) PVC
c) GI
d)
CI
Ans. a
18. आरसीसी पाइप का पूरा नाम है
a) सीमेंट पाइप
b) रीएनफोर्समेंट कंक्रीट पाइप
c) कंक्रीट पाइप
d) सभी
Ans. b
19. RCC पाइप कहाँ प्रयोग किये जाते
है ?
a) जहाँ कम दबाव हो
b) जहाँ दबाव अधिक हो
c) a और b दोनों
d) कोई नहीं
Ans. a
20. एसब्रेस्टोस पाइप पर प्रभाव
नहीं पड़ता
a) पानी का
b) तेजाब का
c) तेल का
d) कोई
नहीं
Ans. b