ITI Plumber Trade का वर्ष 2020 का मंथली टेस्ट जो DGE&T Department के द्वारा लिया गया था | ITI Monthly Test 2020 MST/Feb/2020 MONTHL...
ITI Plumber Trade का वर्ष 2020 का मंथली टेस्ट जो DGE&T Department के द्वारा लिया गया था |
ITI Monthly Test 2020
MST/Feb/2020
MONTHLY TEST
Plumber
TRADE THEORY
Time : 1 Hour Total Marks: 20
1. लैड पाइप में नहीं होती है
a) चूड़ियाँ
b) कोलर
c) a और b दोनों
d) कोई
नहीं
Ans. c
2. लैड पाइप में लगने वाले जोड़
है
a) अंडर हैण्ड जोड़
b) अपराइट जोड़
c) टेफ्ट जोड़
d) सभी
Ans. d
3. एक्सपेंशन जॉइंट का प्रयोग
पाइप लाइनों में क्यों किया जाता है ?
a) लाइन की सुरक्षा के लिए
b) लाइन को घटाने के लिए
c) लाइन को बढ़ाने के लिए
d) कोई नहीं
Ans. a
4. लैड पाइप लाइन मे ब्रांच लाइन
निकालने वाले जोड़ को कहा जाता है
a) अपराइट जोड़
b) ब्रांच जोड़
c) प्रसार जोड़
d) अंडर
हैण्ड जोड़
Ans. b
5. लैड पाइप लाइनों का प्रयोग ____ के लिए नहीं किया जाता है
a) पिने वाले पानी
b) वेस्ट वाटर के लिए
c) वेंटिलेशन
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. a
6. टिन का गलनांक होता है
a) 2200C
b) 1960C
c) 2250C
d) 2320C
Ans. d
7. निम्न में से नॉन फेरस अलॉय
कौन सा होता है ?
a) लैड
b) ताम्बा
c) एल्युमीनियम
d) सभी
Ans. c
8. निम्न में से जल वितरण
व्यवस्था की कौन सी प्रणाली में डेड एंड अधिक होते है ?
a) ग्रिड आयरन प्रणाली
b) रिंग प्रणाली
c) डेड एंड प्रणाली
d) रेडिअल प्रणाली
Ans. c
9. म्रदु जोड़ किस धातु के बनाते
है ?
a) कांसा
b) चांदी
c) एल्युमीनियम
d) जस्त
Ans. c
10. पम्प को प्राइम करना क्यों
आवश्यक होता है ?
a) बिजली के लिए
b) हवा को निकालने के लिए
c) पानी के लिए
d) पम्प के लिए
Ans. b
11. सफेदा कहाँ प्रयोग किया जाता
है ?
a) जोड़ों में
b) लीकेज को रोकने के लिए
c) प्राइमर में मिलाने के लिए
d) सभी में
Ans. d
12. BSP थ्रेड का एंगल होता है
a) 600C
b) 900C
c) 450C
d) 550C
Ans. d
13. एक्मी थ्रेड किस एंगल पर बनी
होती है ?
a) 600C
b) 900C
c) 450C
d) 290C
Ans. d
14. पाइप डाई में चूड़ियाँ बनी
होती है
a) टेयर में
b) सीधी
c) एंगल में
d) तिरछी
Ans. a
15. ब्लो लेम्प का प्रयोग किया
जाता है
a) वेल्डिंग के लिए
b) सोल्डरिंग के लिए
c) ब्रेजिंग के लिए
d) सभी के लिए
Ans. b
16. पाइप डाई द्वारा _____ चूड़ियाँ काटी जाती है
a) आंतरिक चूड़ियाँ
b) बाहरी चूड़ियाँ
c) दोनों
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. b
17. डाई कौन से सामान की बनी होती
है ?
a) कार्बन स्टील
b) स्टील
c) हाई कार्बन स्टील
d) कास्ट
आयरन की
Ans. c
18. सॉकेट का प्रयोग किया जाता है
a) पाइप को मोड़ने के लिए
b) दो पाइपो को जोड़ने के लिए
c) पानी का बहाव तेज करने के लिए
d) कोई नहीं
Ans. b
19. ____ धातु 99.99% शुद्ध होती है
a) कास्ट आयरन
b) सिक्का
c) GI
d) CI
Ans. b
20. पानी की ______ वितरण व्यवस्था हमारे देश में प्रयोग नहीं की जाती है
a) रेडिअल प्रणाली
b) डेड एंड प्रणाली
c) ग्रिड आयरन प्रणाली
d) रिंग सिस्टम
Ans. a