ITI में Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2014 का Original Question Paper Answer Key के साथ | ITI Plumber Previous Year Question Paper ...
ITI में Plumber Trade के छात्रों के लिए वर्ष 2014 का Original Question Paper Answer Key के साथ |
ITI Plumber Previous Year Question Paper
SCVT
Trade : PLUMBER (Theory)
1st Semester –
2014
Paper -1
Time : 2 hrs. Total Marks : 150 (50x3)
1. मीट्रिक प्रणाली में लम्बाई की इकाई –
a) माइक्रोन
b) मिली मीटर
c) सेंटीमीटर
Ans. c
2. ब्रिटिश प्रणाली में लंबाई की इकाई –
a) फूट
b) इंच
c) गज
Ans. a
3. रेती धातु की है
a) अलॉय स्टील
b) हाई कार्बन स्टील
c) एल्युमीनियम
Ans. b
4. पानी का स्वाद किस प्रकार का होता है ?
a) रुकावट हिन स्वाद
b) खट्टा
c) मीठा
Ans. a
5. P.V.C. पाइप कौन से रंग से निकलते है
a) काला
b) सफ़ेद
c) हल्का तथा गहरा
d) उपरोक्त
सभी
Ans. d
6. RCC का पूरा नाम –
a) कंक्रीट सीमेंट
b) परवलीत कंक्रीट सीमेंट
c) जल सीमेंट
Ans. b
7. मेन होल के ऊपर किस धातु का ढक्कन होता है ?
a) ढलवां लोहा या RCC
b) पीतल
c) इस्पात
Ans. a
8. निम्न में से पाइप किन किन धातुओ के बनाये जाते है ?
a) कंक्रीट
b) ढलवा लोहा
c) सीमेंट
d) उपरोक्त
सभी
Ans. d
9. आक्सी एसिटीलिन कर्तन को कहते है –
a) आर्क वेल्डिंग
b) गैस वेल्डिंग
c) गैस cutting
d) सभी
Ans. c
10. वेल्डिंग के औजार है |
a) सेन्टर पंच
b) हथोड़े
c) हेक्सा
d) उपरोक्त
सभी
Ans. d
11. सोल्डरिंग के जोड़ नियमित रूप से होते है ?
a) ढीले
b) मजबूत
c) सामान्य
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. a
12. लकड़ी की मोटाई छिलाई, कढाई आदि कार्यो के लिए
प्रयोग किया जाता है
a) रंदा
b) आरी
c) बसूला
d) रेती
Ans. c
13. ट्राई स्क्वायर का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
a) जॉब की लम्बाई
b)
45 डिग्री का कोण चेक
c) 90 डिग्री का कोण चैक
d)
60 डिग्री का कोण चैक
Ans. c
14. पाइप वाईस का कार्य निम्न होता है –
a) पाइप को खोलना
b)
पाइप को पकड़ना
c) पाइप को जोड़ना
d)
इनमे से कोई नहीं
Ans. b
15. हैमर की पहचान की जाती है –
a) वजन से
b) शक्ल से
c) हैंडल से
d) रंग
से
Ans. b
16. बडईगिरी में प्रयोग होने वाले औजार
a) चैन रेंच
b) प्लायर
c) हैक्सा
d) टैननसा
Ans. d
17. हैमर का वर्गीकरण कैसे किया जाता है ?
a) भार एवम पैन के आधार पर
b) हैंडल के अनुसार
c) मोटाई एवम आकार से
d) लम्बाई व भार से
Ans. a
18. स्वयं की सुरक्षा से तात्पर्य होता है :-
a) हाथो से
b) पुरे शरीर से
c) पैसे से
d) आधे
अंग से
Ans. b
19. 10 सेंटीमीटर में कितने इंच होते है ?
a) 6 इंच
b) 4 इंच
c) 8 इंच
d) 5 इंच
Ans. b
20. स्टील रूल का अल्पत माप कितना होता है
a) 0.05 mm
b) 0.5mm
c) 0.005 mm
d) 5 mm
Ans. b
21. एक सेट में टैप होते है
a) 2
b) 3
c) 5
d) 4
Ans. b
22. पाइप पर चुडिया काटते समय उसे मजबूती से पकड़ने वाले औजार
a) प्लायर
b) चैन रेंच
c) पाइप कटर
d) पाइप
वाईस
Ans. d
23. पाइप के स्पिंडल में कौन सी चुडिया कटी होती है
a) बटरेस
b) एकमे
c) स्केयर
d) B.S.P.
Ans. c
24. स्पैनर किस धातु से बनाये जाते है
a) टफस्टील
b) अलॉय स्टील
c) इस्पात
d) माइल्ड
स्टील
Ans. d
25. वाईस का साइज़ ______ से लिया जाता है
a) ऊंचाई से
b) जॉव की चोडाई से
c) हैंडल की लम्बाई
d) जॉब से
Ans. b
26. कारपेंटर वाईस का प्रयोग ______ कारीगर करते है
a) पेंटर
b) प्लम्बर
c) कारपेंटर
d) फिटर
Ans. c
27. टैपिंग द्वारा ______ चुडिया काटी जाती है
a) बाहरी
b) आंतरिक
c) टैपर
d) सीधी
Ans. b
28. प्लम्बर सोल्डर _____ + टिन मिलाकर तैयार किया
जाता है
a) पीतल
b) लैड
c) सोल्डर
d) पेंट
Ans. b
29. ब्रोंज ____ तथा _____ की एक मिश्रधातु है
a) कास्ट आयरन तथा लैड
b) पीतल तथा टिन
c) ताम्बा तथा टिन
d) सोल्डर तथा लैड
Ans. c
30. वेस्ट पाइप _____ के बने होते है
a) G.I.
b) RCC
c) PVC
d) एस्बेस्टस
Ans. c
31. बेसिन का वेस्ट पाइप _____ में पानी डिस्चार्ज
करता है
a) फ्लोर ट्रैप
b) गाली ट्रैप
c) मास्टर ट्रैप
d) बाल ट्रैप
Ans. a
32. हमें वर्कशॉप में सबसे पहले _____ करनी चाहिए
a) गंद फैलाना चाहिए
b) पूजा करनी चाहिए
c) तेल फैला देना चाहिए
d) सफाई करनी चाहिए
Ans. d
33. ठंडी विधि द्वारा हम पाइप बैंड कर सकते है
a) 32 mm
b) 40 mm
c) 25 mm
d) 50 mm
Ans. a
34. स्पैनर का प्रयोग _____ कार्यो के लिए किया जाता है
a) नट कसने
b) बोल्ट खोलने
c) नट बोल्ट खोलने कसने
d) पाइप कसने
Ans. c
35. रक्मी थ्रेड ______ एंगल पर बनी होती है
a) 47 ½ डिग्री
b) 29 डिग्री
c) 55 डिग्री
d) 90 डिग्री
Ans. c
36. कैलीपर _____ धातु के बनाये जाते है
a) रबड़
b) कास्ट आयरन
c) अलॉय स्टील
d) कार्बन
स्टील
Ans. d
37. रिविटिंग के लिए ______ हैमर का प्रयोग करते है
a) स्लैज हैमर
b) फेस हैमर
c) बाल पिन हैमर
d) क्रोस
पिन हैमर
Ans. c
38. हैंडल वाईस की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है |
a) हैंडल
b) स्पिंडल
c) लीफ स्प्रिंग
d) नट
बोल्ट
Ans. b
39. फाइलिंग के लिए जॉब को पकड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है
a) बेंच वाईस
b) पिन वाईस
c) पाइप वाईस
d) कारपेंटर वाईस
ns. a
40. 25 mm व्यास के पाइप को बैंड करने के लिए _____ विधि प्रयोग की जाती
है
a) ठंडी विधि
b) गर्म विधि
c) रेत विधि
d)
इनमे से कोई नहीं
Ans. a
41. ब्लेड को ______ द्वारा टाइट किया जाता
है
a) प्लायर द्वारा
b) पेंचकस
c) विंग नट द्वारा
d) उपरोक्त
सभी
Ans. c
42. हैमर का हैंडल _____ में फिक्स किया जता है
a) फेस में
b) eye होल में
c) चोक में
d) पिन
में
Ans. b
43. मैलेट हैमर ______ से बनाया जाता है
a) लकड़ी
b) लोहे
c) ताम्बा
d) रबर
Ans. a
44. पिन वाईस का प्रयोग करते है
a) वेल्डर
b) इलेक्ट्रीशियन
c) फिटर
d) घड़ीसाज
Ans. d
45. पाइप फिटिंग को कसने तथा ढीला करने तथा सिलेंडरिकल वस्तुओ
के लिए लाभदायक है
a) रैंच
b) चैन रैंच
c) पाइप रैंच
d) पंप
प्लायर
Ans. c
46. पाइप का बाहरी व आंतरिक व्यास का अंतर कहलाता है
a) पाइप की लम्बाई
b)
पाइप का व्यास
c) पाइप की थिकनेस
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
47. पाइप की वह फिटिंग जो पाइपो को 90 डिग्री
पर जोड़ने के लिए प्रयोग करते है
a) सिस्टर्न
b) बॉब कोक
c) क्रोस
d) टी
Ans. d
48. विंग नट को और क्या नाम से जाना जाता है
a) हकसागोनल नट
b) स्क्वायर नट
c) फ्लाई नट
d) इनमे
से कोई नहीं
Ans. c
49. प्राथमिक चिकित्सा बोक्स ______ के बिना अधुरा है
a) एक टूल बोक्स
b) एक घर
c) एक अस्पताल
d) प्राथमिक
चिकित्सा औजार
Ans. d
50. फाइल कार्ड क्यों प्रयोग किया जाता है
a) दांतों को साफ करने के लिए
b) वर्कपिस को साफ करने हेतु
c) फाइल के दांतों को साफ करने के लिए
d) इनमे से कोई नहीं
Ans. c
ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]