HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI Plumber 100 Most Important Questions in Hindi [PDF]

प्लम्बर ट्रेड के छात्रों के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो पुराने पेपरों में पूछे जा चुके है, पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का लिंक पेज के लास्ट में ...

प्लम्बर ट्रेड के छात्रों के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो पुराने पेपरों में पूछे जा चुके है, पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का लिंक पेज के लास्ट में दिया गया है |

 ITI Plumber Question and Answer in Hindi 

 

1. रेती किस धातु की बनाई जाती है

a) अलॉय स्टील     

b) हाई कार्बन स्टील     

c) एल्युमीनियम            

d) पीतल

Ans. b


2. सीवर लाइन में दो मेन होल में दुरी कितनी है ?

a) 50 फिट             

b) 100 फिट          

c) 30 फिट       

d) 150 फिट

Ans. b


3. मेन होल के ऊपर किस धातु का ढक्कन होता है ?

a) ढलवां लोहा या RCC    

b) पीतल    

c) इस्पात       

d) steel
Ans. a


4. ट्राई स्क्वायर का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?

a) जॉब की लम्बाई             

b) 45 डिग्री का कोण चेक

c) 90 डिग्री का कोण चैक        

d) 60 डिग्री का कोण चैक

Ans. c


5. पाइप वाईस का कार्य निम्न होता है

a) पाइप को खोलना       

b) पाइप को पकड़ना

c) पाइप को जोड़ना       

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b


6. किस फिटिंग में पाइप को जोड़ने के लिए नट बोल्ट का प्रयोग किया जाता है ?

a) टी           

b) फ्लैंज         

c) यूनियन       

d) कैप

Ans. b


7. ______ एक क्षेत्र से सतही तथा उप-सतही जल का प्राक्रतिक अथवा क्रत्रिम निष्कासन की तकनीक है

a) सीवेज    

b) ड्रेनेज    

c) सेप्टिक टैंक      

d) पाइप

Ans. b


8. _____ नगर पालिका द्वारा प्रदान की गयी एक छोटे पैमाने की सीवेज उपचार व्यवस्था है, यह उन क्षेत्रो में सामान्य है जहाँ मुख्य सीवेज पाइपो के साथ कोई कनेक्शन नहीं है |

a) गुली ट्रैप       

b) सेप्टिक टैंक      

c) मेन होल       

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

9. एक सेट में टैप होते है

a) 2      

b) 3      

c) 5      

d) 4

Ans. b

 

10. वाईस का साइज़ ______ से लिया जाता है

a) ऊंचाई से 

b) जॉव की चोडाई से 

c) हैंडल की लम्बाई   

d) जॉब से

Ans. b

 

11. हमें वर्कशॉप में सबसे पहले _____ करनी चाहिए

a) गंद फैलाना चाहिए             

b) पूजा करनी चाहिए

c) तेल फैला देना चाहिए     

d) सफाई करनी चाहिए

Ans. d

 

12. रिविटिंग के लिए ______ हैमर का प्रयोग करते है

a) स्लैज हैमर 

b) फेस हैमर       

c) बाल पिन हैमर    

d) क्रोस पिन हैमर

Ans. c

 

13. ब्लेड को ______ द्वारा टाइट किया जाता है

a) प्लायर द्वारा     

b) पेंचकस        

c) विंग नट द्वारा    

d) उपरोक्त सभी

Ans. c

14. मैलेट हैमर ______ से बनाया जाता है

a) लकड़ी    

b) लोहे     

c) ताम्बा    

d) रबर

Ans. a


15. पिन वाईस का प्रयोग करते है

a) वेल्डर    

b) इलेक्ट्रीशियन    

c) फिटर    

d) घड़ीसाज

Ans. d


16. पाइप का बाहरी व आंतरिक व्यास का अंतर कहलाता है

a) पाइप की लम्बाई       

b) पाइप का व्यास

c) पाइप की थिकनेस             

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

17. फाइल कार्ड क्यों प्रयोग किया जाता है

a) दांतों को साफ करने के लिए                         

b) वर्कपिस को साफ करने हेतु

c) फाइल के दांतों को साफ करने के लिए     

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

PDF Download here

Plumber Tools MCQ [PDF]

ITI Plumber Best MCQ Book in Just Rs.19/- [950 Question in Hindi]