HIDE
FALSE

Search This Blog

Plumber Tools in Hindi 65 MCQ [PDF] for ITI Students

प्लम्बर आईटीआई के छात्रों के लिए टूल्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न  जो उनके एग्जाम में पूछे जाते है, सभी प्रश्नों के लिए पीडीऍफ़ को डाउनलोड...

प्लम्बर आईटीआई के छात्रों के लिए टूल्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न  जो उनके एग्जाम में पूछे जाते है, सभी प्रश्नों के लिए पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का लिंक पेज के लास्ट में दिया गया है |

 Plumber Tools in Hindi MCQ for ITI Students 


1. ट्राई स्क्वायर का दूसरा नाम होता है

a) स्टॉक                        

b) राजमिस्त्री     

c) गुणिया          

d) कारपेंटर

Ans. c


2. हैण्ड हैक्सा ब्लेड बनाया जाता है

a) टंग्स्टन स्टील              

b) रबड़             

c) कास्ट आयरन             

d) ताम्बा
Ans. a


3. पिनो के अनुसार हैमर कितनी प्रकार के होते है ?

a) 2     

b) 3     

c) 4      

d) 5

Ans. b

 

4. पाइप पर डाई द्वारा बाहरी चूड़ियाँ काटने की क्रिया कहलाती है

a) थ्रेडिंग           

b) फिटिंग          

c) पंचिंग           

d) टैपिंग

Ans. a


5. स्क्राइबर किस प्रकार के कार्य के लिए प्रयोग किया जाता है

a) ड्रिलिंग          

b) थ्रेडिंग           

c) ग्राइंडिंग        

d) मार्किंग

Ans. d

 

6. बेंच वाईस कितनी ऊंचाई पर फिट किया जाता है ?

a) 45 inch

b) 42 inch

c) 48 inch

d) 30 inch

Ans. b


7. नलकार द्वारा प्रयुक्त बांक का नाम बताएं ?

a) हस्त बांक      

b) पिन बांक      

c) पाइप बांक    

d) मशीन बांक

Ans. c


8. सेंटर पंच का प्रयोग किस प्रकार के कार्य के लिए किया जाता है ?

a) सुराख़ ज्ञात करने        

b) गवाह चिन्ह

c) हल्का पंच चिन्ह         

d) ड्रिलिंग द्वारा सुराख़ करने

Ans. a


9. जिस ड्रिलिंग मशीन को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाकर प्रयोग किया जाता है, उसे कहते है

a) स्टेशनरी ड्रिलिंग मशीन           

b) ड्रिलिंग मशीन

c) लेथ मशीन                             

d) पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन

Ans. d

 

10. टैप किस प्रकार के औजारों की श्रेणी में आता है ?

a) मेजरिंग         

b) ड्रिलिंग          

c) फाइलिंग       

d) कटिंग

Ans. d

 

11. यदि धातु अधिक कठोर हो तो ड्रिल की स्पीड को रखा जाता है

a) बहूत अधिक 

 b) साधारण       

c) अधिक           

d) कम 

Ans. d


12. पाइप रिंच के जबड़े को साफ करने और तेज करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?

a) सपाट फाइल              

b) रास्प फाइल

c) त्रिकोणीय फाइल        

d) हाफ राउंड फाइल

Ans. c


 PDF Download here