HIDE
FALSE

Search This Blog

Maintaining Efficiency at workplace ITI MCQ in Hindi [PDF]

DGE&T के द्वारा आईटीआई के ES सब्जेक्ट में 2019 में यह एक नया टॉपिक शामिल किया गया है , और इस टॉपिक से भी आईटीआई के पेपर में अब प्रश्न आन...

DGE&T के द्वारा आईटीआई के ES सब्जेक्ट में 2019 में यह एक नया टॉपिक शामिल किया गया है , और इस टॉपिक से भी आईटीआई के पेपर में अब प्रश्न आने लगे है |


Maintaining Efficiency at workplace MCQ in Hindi

(कार्यस्थल पर दक्षता बनाये रखना)

 

·         कार्यस्थल में दक्षता किसी एकल कर्मचारी द्वारा कार्यदिवस में या किसी विभाग या टीम द्वारा दिए कार्य एक निश्चित समय अवधि में पूरा किये गए कार्य या कार्यो द्वारा परिभाषित की जाती है |

·         इनपुट को उपयोगी आउटपुट में परिवर्तित करने में किसी व्यक्ति, मशीन, फैक्ट्री, सिस्टम, इत्यादि की कार्यकुशलता के एक माप को उत्पादकता कहा जाता है |

·         उत्पादकता की गणना उस अवधि में खपत की गई कुल लागत या संसाधनों (पूंजी, उर्जा, सामग्री, कर्मियों) द्वारा प्रति अवधि औसत उत्पादन को विभाजित करके की जाती है |

 

उत्पादकता को प्रभावित करने वाले कारक

तकनीकी कारक:प्रोद्दोगिकी कार्यस्थल की उत्पादकता में एक महान भूमिका निभाता है | संयंत्र और मशीनरी के सही लेआउट और आकार, आदर्श स्थान, मशीनों और उपकरणों के सही डिजाईन, स्वचालक, और कंप्यूटरीकरण के साथ एक कार्यस्थल अधिक उत्पादक हो हो जाता है |

उत्पादक कारक :  किसी कार्यस्थल के प्रत्येकविभाग का उत्पादनसुनियोजित, समन्वित और नियंत्रित होना चाहिए | इसमें कच्चे माल के सही विकल्प का उपयोग शामिल होगा |

संगठनात्मक कारक : यह बताता है की अधिकारियो और जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे किया जाता है और कार्यस्थल में संघर्ष कैसे हल किया जाता है |

कार्मिक कारक : मानव पूंजी संसाधन एक कार्यस्थल की प्रमुख संपत्ति है, उपयुक्त पदों के लिए सही व्यक्तियों का चयन करके उत्पादकता को बढाया जाता है | प्रेरणा भी महत्वपूर्ण है, जब श्रमिको को प्रेरित किया जाता है, तो वे अधिक उत्पादक होंगे जिससे कार्यस्थल की समग्र उपद्कता को बढ़ावा मिलेगा |

वित्त कारक : वित्त किसी भी व्यवसाय का जीवन-रक्त है, फिक्स्ड और वर्किंग कैपिटल दोनों पर बेहतर नियंत्रण होना चाहिए | जब किसी कार्यस्थल के वित्त का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाता है तो उत्पादकता में वृद्धि होगी |

प्रबंधन : उद्यम की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रबंधको के पास वैचारिक, मानवीय सम्बन्ध और तकनीकी कौशल होना चाहिए |

सरकार : सरकार को ऐसी नीतियों को तैयार करना चाहिए और लागु करना चाहिए जो एक औद्योगिक क्षेत्र से दुसरे में पूंजी के प्रवाह, बचत, निवेश और राष्ट्रीय संसाधनों के सरंक्षण के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करे |

स्थान : भौतिक, भोगोलिक और जलवायु सम्बन्धी प्राकर्तिक कारक औद्योगिक उत्पादकता पर काफी प्रभाव डालते है | इन कारको का सापेक्ष महत्त्व उद्योग की प्रक्रति, वस्तुओ और सेवाओ पर निर्भर करता है |

उत्पादकता में सुधार

उत्पादकता में सुधार मूल रूप से आपके काम में लाभ लाने के लिए उत्पादकता के स्तर में सुधार का वर्णन करता है | आइये कुछ उत्पादकता सुधार तकनीको पर एक नजर डाले |

Allocate time each day for a power session:पॉवर सत्र समय की वह अवधि है जहा आप पूरी तरह से कार्यो पर काम करने के लिए खुद को समर्पित करते है | पॉवर सत्र 30 मिनट से लेकर 90 मिनट तक हो सकता है, जो इस बात पर निर्भर करता है की आप कितना काम करना चाहते है |

Work in Productive environment :(उत्पादक वातावरण में काम करे) वह वातावरण जिसमे आप काम करते है, आपके उत्पादकता स्तरों को बहुत प्रभावित करेगा | आपके काम का माहोल सकारात्मक रूप से आपकी उत्पादकता को प्रभावित करना चाहिए | भीड़ भरे कैफे में काम करने और इन्टरनेट एक्सेस, अच्छी रोशनी, कम से कम ध्यान भटकाने वाले अन्य लोगो के साथ काम करने वाले लोगो के बिच एक बड़ा अंतर है |

Order Your work :(अपने काम को आदेश दे) आपके द्वारा किये जाने वाले कार्य का क्रम आपके उत्पादकता स्तरों को बहुत प्रभावित कर सकता है | दिन की शुरुआत में आपके पास स्वाभाविक रूप से अधिक ऊर्जा होती है | इस कारणों से आपको उन कार्यो पर पहले काम करना चाहिए जिन्हें आप कम पसंद करते है |

Other important information for ES Exams

Personal Financial Literacy Planning (व्यक्तिगत वित्त साक्षरता योजना)

पर्सनल फाइनेंस एक ऐसा शब्द है जो आपके पैसे के प्रबंधन के साथ-साथ बचत और निवेश को भी कवर करता है | इसमें बजट, बिमा, बंधक, निवेश, सेवानिव्रती योजना और कर और सम्पति योजना शामिल है | यह अक्सर पुरे उद्योग को संदर्भित करता है जो व्यक्तियों और परिवारों को वित्तीय सेवाए प्रदान करता है और उन्हें वित्तीय और निवेश के अवसरों के बारे में सलाह देता है |

व्यक्तिगत वित्त व्यक्तिगत वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के बारे में है, चाहे वह अल्पकालिक वित्तीय आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त हो, सेवानिव्रती की योजना बना रहा हो, या उसके बच्चे की कॉलेज शिक्षा के लिए बचत हो | यह सब आपकी आय, खर्च, रहने की आवश्यकताओ, और व्यक्तिगत लक्ष्यों और इच्छाओ पर निर्भर करता है | लेकिन आपनी आय और बचत का अधिकतम लाभ उठाने के लिए वित्तीय रूप से साक्षर बनना महत्वपूर्ण है, इसलिए आप अच्छी और बुरी सलाह के बिच अंतर कर सकते है और समझदारी से निर्णय ले सकते है | संक्षेप में, वित्तीय नियोजन आपके अल्पकालिक और दीर्घकालिक जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपके वित्त की योजनाबद्ध रूप से योजना बनाने की प्रक्रिया है |

 

Saving (बचत)

खर्च करने के बाद बचे धन की राशी बचत में शामिल होती है | बचत वह धन है जिसे एक व्यक्ति ने उस समय छोड़ा है जब वे अपने उपभोक्ता खर्च को एक निश्चित समय अवधि में अपनी डिस्पोजेबल आय से घटाते है | बचत, भविष्य में, उपयोग के इल्ये वर्तमान आय का एक हिस्सा अलग करने की प्रक्रिया है | बचत का प्रयोग निवेश के माध्यम से आय बढ़ाने के लिए किया जा सकता है | बचत बैंक जमाओ, प्रतिभूतियों की खरीद, या नकद होल्डिंग में वृद्धि का रूप ले सकता है |

 

Tax (कर)

कर एक अनिवार्य वित्तीय प्रभार या किसी अन्य प्रकार का लगान है जो सरकारी खर्च और विभिन्न सार्वजनिक खर्चो को निधि देने के लिए एक सरकारी संगठन द्वारा करदाता (एक व्यक्ति या कानूनी इकाई) पर लगाया जाता है | कर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाता है |कर कई उद्देश्यों को पूरा करता है और देश की आर्थिक प्रगति, जीविका और विकास के लिए महत्वपूर्ण है | जबकि कर धन का प्रयोग विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने के लिए किया जाता है, यह कई महत्वपूर्ण सरकारी कल्याणकारी योजनाओ के लिए धन का प्राथमिक स्त्रोत भी है |

 

भारत में करो को अलग अलग श्रेणियों में वर्गीक्रत किया है :

Direct Taxes (प्रत्यक्ष कर): इन करो का भुगतान नागरिक द्वारा सीधे सरकार को किया जाता है और इसे दुसरो को को नहीं भेजा जा सकता है |

 

Indirect Taxes (अप्रत्यक्ष कर): इन करो को निर्माता या खुदरा विक्रेता द्वारा आपूर्ति श्रीन्खला से एकत्र किया जाता है और सरकार को भुगतान किया जाता है | इन करो को आमतोर पर वस्तुओ और सेवाओ पर लगाया जाता है |

Other Tax (अन्य कर): प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष का दो मुख्य प्रकार के कर है, वही ये छोटे उपकार भी है इस श्रेणी के करो को मुख्य रूप सी उपकर के रूप में संधर्भित किया जाता है, जो सरकार द्वारा लगाये गए होते है और इसके माध्यम से उत्पन्न धनराशी का उपयोग वित्त मंत्री के विवेकानुसार विशिष्ट उद्देश्यों के लिए किया जाता है |


Practice Question

1. पढ़ते समय अगर आस पास कोई शोर हो रहा है तो

a) कुछ देर बाहर निकल कर उसमे शामिल होना चाहिए

b) उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए

c) उसे शांत करने की कोशिश करनी चाहिए                  

d) उस समय पढाई छोड़ देनी चाहिए

Ans. c


2. प्रेरणा को अंग्रेजी में motivation कहते है | Motivation शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के किस शब्द से हुई है

a) Movere

b) Motive

c) Moto

d) Motion

Ans. a


3. उद्यमी जो अपना निशाना जानते है और उसी की और काम कर रहे होते है, _______ होते है

a) एक मार्गदर्शक                    

b) महत्वाकांक्षी              

 c) रिस्क लेने वाला                   

d) लक्ष्य केन्द्रित/ गोल फोकस्ड

Ans. d

 

4. उत्पादकता एक व्यक्ति या मशीन की ______ का मान है |

a) चाल             

b) निपुणता                   

c) दक्षता           

d) रफ़्तार

Ans. c

 

5. किसी कर्मी द्वारा एक काम पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान केन्द्रित करके कुशलता और उत्पादकता में वृद्धि करने में सक्षम होने को निम्न में कौनसा सक्षम होगा ?

a) सेवाक्षेत्र                    

b) उत्पादन                    

c) विशेषज्ञता                 

d)  सभी

Ans. c


6. कार्य प्रोत्साहन के सन्दर्भ में सत्य है-

a) प्रोत्साहन, मजदूरी के समान होते है

b) प्रोत्साहन, मोद्रिक एवम गैर-मोद्रिक हो सकता है

c) प्रोत्साहन, कार्य किस क्षमता पर निर्भर होता है

d) उपरोक्त सभी

Ans. b


7. निरीक्षण विभाग का उद्देश्य है-

a) त्रुटिपूर्ण उत्पादों को अलग करना ताकि वे ग्राहकों तक न पहुच जाये

b) उत्पादों एवम सेवाओ की मात्रा निर्धारण करना

c) गणना करना ग्रेडिंग करना एवम रिवर्क करना

d) उपरोक्त सभी

Ans. a


8. अपनी गलतियों को अपनी शिक्षा का आधार बनाने से

a) आत्मविश्वास का निर्माण होता है                       

b) हम दोबारा वही गलतिया करते है          

c) हम पछतावा होता है                                       

d) हम कभी आगे नहीं बढ़ते है

Ans. a


9.सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंध का मुख्य लाभ होता है-

a) लागत में वृद्धि                                              

b) लागत में कमी

c) उपभोक्ताओ की संख्या में कमी                     

d) उपभोक्ताओ की संख्या में वृद्धि

Ans. d


10. व्यावसायिक स्वास्थ्य से क्या अर्थ है ?

a) प्रथम चिकित्सा          

b) निवारण चिकित्सा   

c) मानसिक चिकित्सा  

d) शारीरिक चिकित्सा

Ans. b

 

11. निम्नलिखित में से कोनसे विकल्पों का कार्यस्थल में नियम से पालन होना चाहिए ?

a) सहक्रम्चारियो की मांगे                    

b) पालिसी और सुरक्षा मैन्युअल

c) भोजन की मांगे                                 

d) दिए गए सभी

Ans. b


12 . एक ही कार्य को करने के लिए कम उर्जा का उपयोग कहलाता है

a)      उर्जा संरक्षण      

b) उर्जा उत्पादन                        

c) उर्जा दक्षता      

d) उर्जा क्षमता

Ans. c

 

13. आरामदेह वातावरण को बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण है _____प्रकाश,_____ तापमान,______शोर और कंपन

a) Bad, wrong, more               

b) Good, right, less    

c) Good, right, more              

d) Bad, right, more

Ans. b