फिटर ट्रेड के छात्रों के लिए 100 Most Important टूल से सम्बंधित प्रश्न जो उनके एग्जाम में पूछे जाते है | ITI Fitter Tools Question in Hindi ...
फिटर ट्रेड के छात्रों के लिए 100 Most Important टूल से सम्बंधित प्रश्न जो उनके एग्जाम में पूछे जाते है |
ITI Fitter Tools Question in Hindi
1. स्टील रूल बनाया जाता है
a) स्टेनलेस स्टील
b) ताम्बा
c) कास्ट आयरन
d) लकड़ी
Ans. a
2. जैनी कैलीपर का दूसरा नाम
है
a) डिवाइडर
b) आड लैग कैलीपर
c) आउट साइड कैलीपर
d) इनसाइड कैलीपर
Ans. b
3. ट्राई स्क्वायर का दूसरा
नाम होता है
a) स्टॉक
b) राजमिस्त्री
c) गुणिया
d) कारपेंटर
Ans. c
4. ड्रिलिंग मशीन में कौन सा
भाग विभिन्न गति प्राप्त करने के लिए है ?
a) फ़्लैट पुल्ली
b) जोकि पुल्ली
c) स्टेप पुल्ली
d) फ़ास्ट एंड लूस पुल्ली
Ans. c
5. हैण्ड हैक्सा ब्लेड
बनाया जाता है
a) टंग्स्टन स्टील
b) रबड़
c) कास्ट आयरन
d) ताम्बा
Ans. a
6. छैनी किस धातु की बनाई
जाती है ?
a) माइल्ड स्टील
b) टफ स्टील
c) हाई कार्बन स्टील
d) कास्ट आयरन
Ans. c
7. फाइल के फेस पर चाक क्यों
लगाया जाता है ?
a) अत्यधिक दबाव को कम करने के लिए
b) चिप हटाने की दर को बढ़ाने के लीये
c) पेनीट्रेशन और पिनिंग को कम करने के लिए
d) पेनीट्रेशन और पिनिंग को बढ़ाने के लिए
Ans. c
8. बेंच वाईस कितनी ऊंचाई पर फिट की जाती है ?
a) 42 inch
b) 30 inch
c) 24 inch
d) 48 inch
Ans. a
9. खोखली बेलनाकार जॉब्स को
पकड़ने के लिए किस वाईस का इस्तेमाल किया जाता है ?
a) पिन वाईस
b) पाइप वाईस
c) हैण्ड वाईस
d) बेंच वाईस
Ans. b
10. फाइल वाली सरफेस पर खरोंच
चिप्स के उत्पादन का कारण क्या है ?
a) पिनिंग
b) ग्लेज़िंग
c) फाइल बाईट
d) वार्पिंग
Ans. a
11. पाइप पर डाई द्वारा बाहरी चूड़ियाँ काटने की क्रिया कहलाती है
a) थ्रेडिंग
b) फिटिंग
c) पंचिंग
d) टैपिंग
Ans. a
12. टैपिंग द्वार कौन सी चूड़ियाँ काटी जाती है ?
a) बाहरी
b) आंतरिक
c) टेपर
d) सीधी
Ans. b
13. रेती का आकार किस द्वारा स्पेसीफाई किया जाता है ?
a) लम्बाई
b) चौड़ाई
c) अर्धकाट
d) मोटाई
Ans. a
14. स्क्राइबर किस प्रकार के कार्य के लिए प्रयोग किया जाता है
a) ड्रिलिंग
b) थ्रेडिंग
c) ग्राइंडिंग
d)
मार्किंग
Ans. d