HIDE
FALSE

Search This Blog

ITI workshop calculation and science Theory Questions [PDF]

Workshop calculation and science सब्जेक्ट से सम्बंधित थ्योरी के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आईटीआई के पेपर में पूछे जाते है ये प्रश्न सभी टेक्निकल ...

Workshop calculation and science सब्जेक्ट से सम्बंधित थ्योरी के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आईटीआई के पेपर में पूछे जाते है ये प्रश्न सभी टेक्निकल ट्रेड के छात्रो के लिए है जो आईटीआई में पढ़ते है 

 ITI Workshop Calculation and Science Theory Question 

माप-तोल प्रणालियाँ(System of Measurement) : माप-तोल की निम्नलिखित तीन प्रणालिया है

(1) मीट्रिक प्रणाली: इस पर्णाली को C.G.S. प्रणाली के रूप में जाना जाता है| इसमें लम्बाई, भार और समय की इकाइया सेंटीमीटर, ग्राम और सेकंड है

(2) ब्रिटिश प्रणाली: इस प्रणाली को F.P.S. प्रणाली भी कहा जाता है | इसमें लम्बाई, भार और समय की इकाइयाँ फूट, पौंड और सेकंड है

(3) M.K.S. प्रणाली: इस प्रणाली में लम्बाई, भार और समय की इकाइयाँ मीटर, किलोग्राम तथा सेकंड होती है

लम्बाई के माप (Measurement of Length) :

मीट्रिक प्रणाली

ब्रिटिश प्रणाली

1 माइक्रोन = o.oo1 मिलीमीटर

1 मिलीमीटर = 1000 माइक्रोन

1 किलोमीटर = 1000 मीटर

1 किलोमीटर = 10 हेक्टोमीटर

1 सेंटीमीटर = 10 मिलीमीटर

1 डेसीमीटर = 10 सेंटीमीटर

1 मीटर = 10 डेसीमीटर

1 डैकामीटर = 10 मीटर

1 हेक्टोमिटर = 10 डैकामीटर

1 मिरिया मीटर = 10 किलोमीटर

1 फूट = 12 इंच

1 गज = 3 फूट

1 फर्लांग = 220 गज

1 मिल = 8 फर्लांग

1 मिल = 1760 गज

1 मिल = 5280 फूट

 

क्षेत्रफल के माप :

मीट्रिक प्रणाली

ब्रिटिश प्रणाली

1 वर्ग सेंटीमीटर = 100 वर्ग मिलीमीटर

1 वर्ग डेसिमीटर = 100 वर्ग सेंटीमीटर

1 वर्ग मीटर = 100 वर्ग डेसीमीटर

1 आरे (Are) = 100 वर्ग मीटर

1 हेक्टेयर = 100 आरे

1 हेक्टेयर = 10,000 वर्गमीटर

1 वर्ग फूट = 144 वर्ग इंच

1 वर्ग गज = 9 वर्ग फूट

1 एकड़ = 4840 वर्ग गज

1 वर्ग मिल = 640 एकड़

 

आयतन के माप :

मीट्रिक प्रणाली

ब्रिटिश प्रणाली

1 घन सेमी. = 1000 घन मिमी.

1 घन डेसीमीटर = 1000 घन सेमी.

1 घन मीटर = 1000 घन डेसीमीटर

1 घन मीटर = 1000000 घन सेमी.

1 घन फूट = 1728 घन इंच

1 घन गज = 27 घन फूट

भार के माप :

मीट्रिक प्रणाली

ब्रिटिश प्रणाली

1 सेंटीग्राम = 10 मिलीग्राम

1 डेसीग्राम = 10 सेंटीग्राम

1 ग्राम = 10 डेसीग्राम

1 डेकाग्राम = 10 ग्राम

1 हेक्टोग्राम = 10 डेकाग्राम

1 किलोग्राम = 10 हेक्टोग्राम

1 मिरियाग्राम = 10 किलोग्राम

1 क्विंटल = 100 किलोग्राम

1 मीट्रिक टन = 1000 किलोग्राम

1 पौंड = 16 औंस

1 क्वार्टर = 28 पौंड

1 हंडरवेट = 4 क्वार्टर

1 टन = 20 हंडरवेट

1 टन = 2240 पौंड

1 स्टोन = 14 पौंड

 

 

क्षमता के माप (Measurement of Capacity) :

मीट्रिक प्रणाली

ब्रिटिश प्रणाली

1 सेंटीलीटर = 10 मिलीलीटर

1 डेसीलिटर = 10 सेंटीलीटर 

1 लीटर = 10 डेसीलिटर

1 डैकालीटर = 10 लीटर

1 हेक्टोलिटर = 10 डेकालीटर

1 किलोलीटर = 10 हेक्टोलिटर

1 पिंट = 4 गिल

1 क्वार्ट = 2 पिंट

1 गैलन = 4 क्वार्ट

1 बैरल = 31.5 गैलन

1 घनफूट = 6.25 गैलन

 

S.I. प्रणाली की व्युत्पन्न इकाइयाँ (Derived Units of S.I. System):-

मात्रा(Quantity)

इकाई (Unit)

चिन्ह (Sumbol)

क्षेत्रफल

वर्ग मीटर

M2

आयतन

घन मीटर

M3

घनत्व

किलोग्राम/घन मीटर

Kg/m3

गति

मीटर/सेकंड

m/s

त्वरण

मीटर/सेकंड

m/s2

बल

न्यूटन

N(kg m/s2)

दबाव, प्रतिबल

न्यूटन, वर्ग मीटर

N/m2

घूर्ण बल

न्यूटन मीटर

Nm

कार्य, उर्जा, ऊष्मा

जूल

J(Nm)

शक्ति

वाट

W(j/s)


ब्रिटिश प्रणाली तथा मीट्रिक प्रणाली रूपांतरण (Conversion of British system and Metric System)

लम्बाई (Length) :

1 इंच= 2.54 सेंटीमीटर

इंच = 25.4 मिलीमीटर

1 फूट = 0.3048 मीटर

फूट = 30.48 सेंटीमीटर

फूट = 304.8 मिलीमीटर

1 गज = 0.9144 मीटर

1 मीटर = 1.0936 गज

मीटर = 3.2808 फूट

मीटर = 39.37 इंच

1 सेंटीमीटर = 0.3937 इंच

1 मिलीमीटर = 0.03937 इंच

1 मिल = 1.609 किलोमीटर

मिल = 1760 गज

मिल = 5280 फूट

1 किलोमीटर = 0.6214 मिल

किलोमीटर = 1093.6 गज

किलोमीटर = 3280.8 फूट

1 माइक्रोन = 10-6 मीटर

1 माइक्रोन = 0.001 मिलीमीटर

1 इंच = 8 सूत

क्षेत्रफल (Area)

1 वर्ग इंच = 6.4516 वर्ग सेंटीमीटर

1 वर्ग गज = 0.836 वर्ग मीटर

1 वर्ग सेंटीमीटर = 0.155 वर्ग इंच

1 वर्ग मीटर = 10,000 वर्ग सेंटीमीटर

वर्ग मीटर = 1.1959 वर्ग गज

वर्ग मीटर = 10.763 वर्ग फूट

1 वर्ग फूट = 144 वर्ग इंच

1 वर्ग मिल = 2.59 वर्ग किलोमीटर

1 आरे = 119.6 वर्ग गज

आयतन (Volume)

1 घन इंच = 16.387 घन सेंटीमीटर

1 घन गज = 0.7645 घन मीटर

घन गज = 27 घन फूट

1 घन फूट = 1728 घन इंच

1 घन सेंटीमीटर = 0.016 घन इंच

घन सेंटीमीटर = 1000 घन मिली मीटर

1 घन मीटर = 1.308 घन गज

घन मीटर = 35.316 घन फूट

 

भार (Weight)

1 औंस = 28.35 ग्राम

1 पौंड = 453.6 ग्राम

पौंड = 0.4536 किलोग्राम

1 ग्राम = 0.035 औंस

1 मीट्रिक टन = 0.984 टन

मीट्रिक टन = 1000 किलोग्राम

1 टन = 1.016 मीट्रिक टन

टन = 1016 किलोग्राम

टन = 2240 पौंड

1 किलोग्राम = 35 औंस

किलोग्राम = 2.2046 पौंड

 

क्षमता (Capacity)

1 गैलन = 4.456 लीटर

गैलन = 277.414 घन इंच

गैलन = 0.1605 घन फूट

1 लीटर = 0.22 गैलन

लीटर = 1.76 पिंट

लीटर = 1000 घन सेंटीमीटर

1 घन मीटर = 1000 लीटर

1 हॉर्स पॉवर = 746 वाट

1 किलोवाट = 1.34 हॉर्स पॉवर

 

Exercise Question


1. सदिश राशियाँ, वे राशियाँ होती है जो ______ के गुण रखती है [NCVT 2004]

a) परिमाण

b) दिशा

c) a और b दोनों

d) ITI Portal

Ans. c


2. एक मशीन में निर्गम शक्ति (Power Output) हमेशा देय शक्ति (Power input) से कम होती है :-

a) बल के कारण

b) शक्ति के कारण

c) घर्षण के कारण

d) मशीन के कारण

Ans. c

 

3. ऊष्मा की इकाई _____ होती है [NCVT 2001]

Ans. कैलोरी

 

4. कार्य की S.I. इकाई _____ होती है [NCVT 2003]

Ans. जुल

 

5. विधुतीय उर्जा की वाणिज्यिक इकाई _____ होती है [NCVT 2003]

Ans. KWH (किलोवाट ऑवर)

 

6. आउटपुट से input के अनुपात को कहा जाता है

a) बल

b) शक्ति

c) दक्षता

d) भार

Ans. c

 

7. किसी आधार पर टिके भार को उठाने के लिए प्रयोग किया जाता है

a) लीवर

b) स्क्रू जैक

c) पुल्ली

d) गियर
Ans. b

 

8. निम्न में से कौन सी विद्युत् राशी नहीं है ?

a) वोल्टेज                 

b) दुरी

c) विद्युत धारा         

d) शक्ति
Ans. b

 

9. ओम मीटर का उपयोग किसके मापन में होता है

a) विधुत धारा         

b) प्रतिरोध

c) विभवान्तर           

d) ये सभी

Ans. c

 

10. एक साधारण विद्युत् परिपथ में विधुत धारा के प्रवाह का क्रम होगा

a) लोड, स्विच, बैटरी

b) लोड, बैटरी, स्विच

c) बैटरी, स्विच, लोड

d) स्विच, लोड, बैटरी
Ans. c

 

11. पहिया और धुरी उदाहरण है :-

a) उतोलक के

b) पुली के

c) तिरक्षे तल के

d) साधारण मशीन के

Ans. d

 

12स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान कितने डिग्री सेन्टीग्रेड होता है ?

a) 0      

b) 37    

c) 80    

d) 98.4

Ans. b


13. ऐसा यंत्र जिसकी सहायता से कम बल लगाकर कम समय में अधिक कार्य किया जा सके, ऐसे यंत्र को कहा जाता है ?

a) चिमटा        

b) मशीन   

c) साधारण तुला   

d) ITI Portal

Ans. b

 

14. एक त्रिभुज के आंतरिक कोणों का योग होता है

a) 90      

b) 180      

c) 360      

d) 270

Ans. b

 

15. ______ विद्युत् परिपथ को जोड़ने तथा तोड़ने में प्रयोग होता है

Ans. स्विच

 

16. फ्यूज का द्रवनांक _____ होता है

Ans. कम

 

17. तैरने वाली वस्तुओ के आधार पर बने हाइड्रोमीटर का नाम बताओ ?

a) घनत्व

b) आपेक्षित घनत्व

c) निमज्जक हाइड्रोमीटर

d) लेक्टोमीटर

Ans. c


18. M.K.S. प्रणाली में घनत्व की इकाई होती है :

a) ग्राम/घन सेंटीमीटर

b) किलोग्राम/घन मीटर

c) ग्राम/घन मीटर

d) किलोग्राम/घन सेंटीमीटर

Ans. b

 

19. किसी तरल द्वारा किसी वस्तु पर डाला गया बल जो वस्तु को उठाये रखने का प्रयत्न करता है, उसे कहा जाता है :

a) लेक्टोमीटर

b) उछाल बल

c) उत्प्लावकता

d) उछाल केंद्र

Ans. c


20पारे का जमाव बिन्दु कितना होता है :-

a) 39 डिग्री       

b) – 39 डिग्री C

c) 49 डिग्री       

d) 59 डिग्री C

Ans. b  

 

21. 1 हॉर्स पॉवर में कितने किलोवाट होते है ?

a) 1.34

b) 746

c) 0.746

d) 1000

Ans. c

 

22. ट्रांसफोर्मर का प्रयोग करके वोल्टेज को _____ अथवा ____ किया जा सकता है

Ans. कम, अधिक

 

23. समय की निम्न इकाई होती है :-

a) मिनट

b) घंटा

c) सेकंड

d) ITI Portal

Ans. c

 

24. भिन्नो को सरल करने का तरीका कौन-सा है :-

A) BODMAS     

B) BODAMS

C) BDOMAS     

D) BOMDAS

Ans. a


25. भिन्नो को सरल करने के फार्मूले में M” का अर्थ होता है :-

a) जमा

b) घटा

c) गुणा

d) भाग

Ans. c

 

26. पूर्ण रूप से दो से भाग होने वाली संख्या को कहा जाता है :-

a) सम

b) विषम

c) अभाज्य

d) यौगिक

Ans. a

 

27. एक एम्पियर धारा के एक सेकंड में प्रवाहित होने को एक _____ कहते है

Ans. कुलम्ब

 

28. पूर्ण रूप से 2 से भाग न होने वाली संख्या को कहा जाता है :

a) सम

b) विषम

c) अभाज्य

d) यौगिक

Ans. b

 

29. परस्पर अंतर एक रखने वाली संख्या को कहा जाता है :

a) योगिक

b) क्रमबद्ध

c) प्राक्रतिक

d) अभाज्य
Ans. b

 

30. अंश को हर से भाग देने पर प्राप्त होती है :

a) सम भिन्न             

b) विषम भिन्न         

c) संयुक्त भिन्न          

d) भिन्न
Ans. d

 

31. पूर्ण राशी को कहा जाता है :

a) प्राक्रतिक संख्या    

b) पूर्णांक

c) योगिक संख्या      

d) विषम संख्या

Ans. b

 

32. दो अथवा दो से अधिक संख्याओ को मिलाकर नई संख्या बनाने की विधि को कहा जाता है :

a) जमा

b) घटा

c) गुणा

d) भाग

Ans. a

 

33. एक जैसी अनेक संख्याओ को जोड़ने के लिए किस सरल विधि का प्रयोग किया जाता है :

a) जमा

b) घटा

c) गुणा

d) भाग

Ans. c

 

34. एक संख्या को दूसरी संख्या से विभाजित करने की विधि को कहा जाता है :

a) जमा

b) घटा

c) गुणा

d) भाग

Ans. d

 

35. दो अभाज्य संख्याओ का गुणनफल किस प्रकार की संख्या होगी :

a) सम संख्या

b) विषम संख्या

c) भाज्य संख्या

d) पूर्णांक संख्या

Ans. b

 

36. दो क्रमवार विषम संख्याओ का अंतर कितना होगा :

a) 1      

b) 2      

c) 3      

d) 4

Ans. b

 

37. अगर किसी भिन्न का हर 10 अथवा उसकी कोई घात हो तो उसे कौन-सी भिन्न कहा जायेगा ?

a) सम भिन्न             

b) विषम भिन्न         

c) संयुक्त भिन्न          

d) दशमलव भिन्न
Ans. d

 

38. संख्या के साथ किस संख्या की गुणा करने पर संख्या का मान जीरो हो जाता है :

a) जीरो        

b) दो                        

c) एक          

d) तीन

Ans. a

 

39. शून्य को किसी संख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है :

a) 10

b) 100

c) 1000

d) 0

Ans. d

 

40. यदि किसी संख्या की शक्ति का मान शून्य हो तो प्राप्त होता है :

a) 0

b) 1

c) 2

d) 3

Ans. b

 

41. किसी संख्या के ऊपर दाहिनी तरफ लिखी गयी संख्या को कहा जाता है :

a) वर्ग

b) घन

c) घात

d) वर्गमूल
Ans. c

 

42. किसी संख्या की शक्ति का मान 2 हो तो उसे संख्या का ____ कहा जाता है

a) वर्ग

b) घन

c) घात

d) वर्गमूल
Ans. a

 

43. यदि किसी संख्या की शक्ति का मान 3 के बराबर हो तो उसे संख्या का _____ कहा जाता है

a) वर्ग          

b) घन

c) घात         

d) वर्गमूल
Ans. b

 

44. एक राशी को दूसरी राशी से भाग देने पर राशियाँ भिन्न का रूप धारण कर लेती है | ऐसी राशियों को कहा जाता है

a) अनुपात में           

b) समानुपात में        

c) प्रतिशत में           

d) औसत में

Ans. a

 

45. प्रतिशत शब्द का प्रयोग किस राशी के लिए किया जाता है

a) 100              

b) 10

c) 1000                        

d) 50

Ans. a

 

46. प्रतिशत को भिन्न बनाने के लिए भाग किया जाता है

a) 1

b) 10

c) 100

d) 1000

Ans. c

 

47. भिन्न को प्रतिशत बनाने के लिए गुणा किया जाता है :

a) 1

b) 10

c) 100

d) 1000

Ans. c

 

48. भिन्न के रूप में प्रतिशत का हर होता है :

a) 1

b) 10

c) 100

d) 1000

Ans. c

 

49. दूध का आपेक्षित घनत्व मापा जाता है

a) हाइड्रोमीटर

b) थर्मामीटर

c) लेक्टोमीटर

d) थर्मोकपल

Ans. c

 

50. कम घनत्व वाली धातुओ का भार होता है :

a) कम

b) अधिक

c) भार

d) घनत्व

Ans. a

 

51. हाइड्रोमीटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

a) तैरने के सिद्धांत पर

b) डूबने के सिद्धांत पर

c) उछाल बल

d) उछाल केंद्र

Ans. a

 

52. आर्कमिडीज के सिद्धांत के अनुसार हटाएं गए द्रव का भार ऊपर की और उछाल के समान होता है | अगर वस्तु का भार ऊपर की और उछाल से कम हो तो क्या परिणाम होगा :

a) वस्तु द्रव में तैरती रहेगी

b) वस्तु द्रव में डूब जाएगी

c) वस्तु द्रव में मिक्स हो जाएगी

d) वस्तु द्रव को सुखा देगी

Ans. a

 

53. घनत्व का सम्बन्ध होता है

a) तापमान तथा दबाव

b) आयतन तथा तापमान

c) द्रव्यमान तथा आयतन

d) प्रयास तथा लोड

Ans. c

 

54. एक पदार्थ का विशिष्ठ घनत्व ज्ञात करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग करते है ?

a) निकल्सन हाइड्रोमीटर

b) लेक्टोमीटर

c) गेल्व्नोमिटर

d) पायरोमिटर

Ans. a

 

55. C.G.S. प्रणाली में भार किसके समान होता है

a) 680 डाइन

b) 780 डाइन

c) 880 डाइन

d) 980 डाइन

Ans. d

 

56. यदि वस्तु का द्रव पदार्थ में भार, वस्तु द्वारा हटाये गए द्रव पदार्थ के भार से कम हो तो वस्तु की स्तिथि कैसी होगी

a) डूब जाएगी                      

b) आसानी से तैरेगी

c) कठिनाई से तैरेगी                        

d) ITI Portal

Ans. b

 

57. द्रव पदार्थ का आपेक्षित घनत्व निकालने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

a) बैरोमीटर              

b) थर्मामीटर

c) हाइड्रोमीटर          

d) कैलोरी मीटर

Ans. c


58. ठोस का घनत्व आमतोर पर तरल पदार्थो से _____ होता है

Ans. अधिक

 

59. इकाई आयतन में वस्तु की संहति को _____ कहते है

Ans. घनत्व

 

60. यदि किसी वस्तु को द्रव में डुबोया जाये तो उसके भार में ____ आ जाती है

Ans. कमी

 

61. तेल व स्प्रिट का आपेक्षित घनत्व ______ द्वारा मापा जाता है

Ans. हाइड्रोमीटर

 

62. ________ का दूसरा नाम द्रवमापी है

Ans. हाइड्रोमीटर

 

63. बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है तो उसका आयतन ______ है

Ans. घटता

 

64. निश्चित दिशा में वस्तु के स्तिथि परिवर्तन की दर को कहा जाता है :

a) विराम

b) गति

c) वेग

d) त्वरण
Ans. c

 

65. ऐसा सर्किट जिसमे पॉजिटिव और नेगेटिव जुड़ जाएँ, उसे _______ कहते है

Ans. शोर्ट सर्किट

 

66. वेग में परिवर्तन की दर को कहा जाता है :

a) गति         

b) चाल        

c) वेग          

d) त्वरण

Ans. d

 

67. जब किसी बन्दुक से गोली चलाई जाती है तो बन्दुक समान वेग से विपरीत दिशा में बल लगाती है | यह न्यूटन के गति का कौन-सा नियम कहलाता है ?

a) पहला नियम        

b) दूसरा नियम        

c) तीसरा नियम       

d) ITI Portal

Ans. c

 

68. किसी वस्तु के द्रव्यमान तथा उसके वेग के गुणनफल को क्या कहा जाता है :

a) वेग                        

b) संवेग        

c) त्वरण       

d) गति

Ans. b


69. संवेग में परिवर्तन की दर होती है :

a) कार्य         

b) ऊर्जा

c) बल          

d) प्रेशर

Ans. c

 

70. किसी पिंड का भार अधिकतम होगा

a) पृथ्वी के केंद्र पर                        

b) पृथ्वी के ध्रुवो पर

c) पृथ्वी की भुमध्य पर      

d) चंद्रमा पर

Ans. b

 

71. 1 न्यूटन = _______ डाइन

Ans. 105

 

72. वेग के घटने की दर को ______ कहते है

Ans. मंदन

 

73. जड़त्व का नियम न्यूटन का _____ नियम है

Ans. पहला

 

74. न्यूटन के _______ नियमानुसार क्रिया एवम प्रतिक्रिया समान एवम विपरीत होती है

Ans. तीसरे

 

75. जिस बल के द्वारा प्रत्येक वस्तु दूसरी वस्तु को अपनी और खींचती है, उसे _____ कहते है

Ans. गुरुत्वाकर्षण बल

 

76. वेग बढ़ने की दर को _____ कहते है

Ans. धनात्मक त्वरण

77. जब कोई वस्तु आसपास की वस्तुओ की अपेक्षा अपना स्थान न बदले, उसे ______ कहते है

Ans. विराम अवस्था

78. किसी वस्तु में गुरुत्वीय बल के कारण उत्पन्न त्वरण को ____ कहते है

Ans. गुरुत्वीय त्वरण

79. जब एक डाइन का बल किसी वस्तु को एक सेंटीमीटर की दुरी तय करवा दे तो उसे कार्य के रूप में परिभाषित किया जायेगा :

a) जूल          

b) न्यूटन

c) अर्ग          

d) फूट-पोंड

Ans. c

 

 

80. सर्किट में विद्युत धारा के प्रवाह की दर को ______ कहा जाता है

Ans. एम्पियर

 

81. जब किसी वस्तु पर बल लगा कर उसकी कुछ दुरी तय करवा दी जाये तो उसे कहा जाता है ?

a) उर्जा

b) शक्ति

c) कार्य

d) Heetson

Ans. c

 

82. कार्य = बल x ______

Ans. दुरी

 

83. अंको का प्रयोग किया जाने वाले गणित को कहा जाता है :-

a) गणित

b) अंक गणित

c) बिज गणित

d) प्रतिशत
Ans. b

 

84. समबाहु त्रिभुज की सभी भुजाएं होती है

a) समान

b) असमान

Ans. a

 

85. करंट सदैव _____ सिरे से _____ सिरे की तरफ चलता है

Ans. पॉजिटिव, नेगेटिव

 

86. वर्ग के चारो कोण होते है ?

a) उनयन कोण

b) न्यून कोण

c) अधिक कोण

d) समकोण

Ans. d

 

87. त्रिभुज तथा आयत किस प्रकार की आक्रतियाँ है

a) समतल     

b) असमतल

c) कोणीय     

d) अंडाकार

Ans. a

 

88. व्रत की परिधि तथा व्यास होते है

a) समान

b) असमान

Ans. b

 

89. समानांतर चतुर्भुज के विकर्ण होते है

a) समान

b) असमान

Ans. b

 

90. किसी वस्तु अथवा आक्रति द्वारा घिरा हुआ स्थान कहलाता है

a) वर्ग

b) आयत

c) क्षेत्रफल

d) परिमाप
Ans. c

 

91. ऐसा त्रिभुज बताएं जिस्क्मे एक कोण 90 डिग्री का होता है

a) समबाहु त्रिभुज                

b) समकोण त्रिभुज

c) समद्विबाहु त्रिभुज             

d) विषमबाहू त्रिभुज

Ans. b

 

92. समकोण त्रिभुज में पाइथागोरस थ्योरम के अनुसार किस फोर्मुले को तैयार किया गया है :-

a) आधार2 = कर्ण2 + लम्ब2           

b) कर्ण2 = आधार2 + लम्ब2

c) कर्ण = आधार + लम्ब              

d) इनमे से कोई नहीं
Ans. b

 

93. बॉडी के हॉटनैस तथा कोल्द्नेस के नाप को कहा जाता है :

a) ऊष्मा       

b) तापमान   

c) उर्जा         

d) ऊष्मा धारिता

Ans. b

 

94. वह धारा जो समय के साथ अपना मान व दिशा बदल ले, उसे ______ धारा कहते है

Ans. परिवर्तनशील

 

95. एक ग्राम जल के तापमान को 1 डिग्री c तक बढ़ाने के लिए आवश्यक ताप की मात्रा को परिभाषित करने वाला पद कौन सा है :

a) कैलोरी                             

b) किलो कैलोरी

c) सेन्टीग्रेड उष्मा मात्रक      

d) ब्रिटीश ऊष्मा मात्रक
Ans. a

 

96. विद्युत चुम्बक तरंग द्वारा बिना संपर्क के एक वस्तु से दूसरी वस्तु के बिच स्थान में ताप का स्थानांतरण किस प्रकार होता है :

a) चालन

b) संवहन

c) विकिरण

d) ऊष्मा
Ans. c

 

97. विशिष्ठ ऊष्मा सबसे कम होती है :

a) पानी

b) पारा

c) एल्कोहल

d) लकड़ी 

Ans. b

 

98. किसी चालक में से ____ गुजारने पर गर्मी पैदा होती है

Ans. विद्युत धारा

 

99. भाप की गुप्त ऊष्मा होती है :

a) 80 कैलोरी          

b) 536 कैलोरी

c) 100 कैलोरी       

d) ITI Portal

Ans. b

 

100. नियंत्रित विधुत का प्रयोग मनुष्य के _____ को ठीक करने के लिए करते है

Ans. दिमाग

 

101. एक कैलोरी ऊष्मा उत्पन्न करने के लिए कितने जुल/सेकंड की आवश्यकता होती है :

a) 0.24 J/s        

b) 4.2 J/s          

c) 2.4 J/s          

d) 0.42 J/s

Ans. b

 

102. कैलोरी तथा जूल का सम्बन्ध बताओ :

a) 1 कैलोरी = 4.2 जुल             

b) 1 कैलोरी = 2.4 जुल

c) 1 कैलोरी = 0.42 जुल           

d) 1 कैलोरी = 0.24 जुल

Ans. a

 

103. तापक्रम मापने का पैमाना कौन-सा है ?

a) स्केल        

b) मीटर

c) फूट          

d) सेन्टीग्रेड

Ans. d

 

104. ऊष्मा का सबसे बड़ा स्त्रोत कौन सा है ?

a) चंद्रमा

b) सूर्य

c) तारे

d) आग
Ans. b

 

105. पानी की विशिष्ठ ऊष्मा क्या है ?

a) 2

b) 1.5

c) 1

d) 0.5

Ans. c

 

106. बर्फ की गुप्त ऊष्मा होती है

a) 540 कैलोरी

b) 80 कैलोरी

c) 100 कैलोरी

d) 500 कैलोरी

Ans. b

 

107. एक कैलोरी में कितने जूल होते है ?

a) 2.4

b) 3.2

c) 4.2

d) 5.2

Ans. c

 

108. पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा तथा जल-तुल्यक को ज्ञात करने के लिए एक यंत्र का प्रयोग किया जाता है

a) थर्मामीटर

b) बैरोमीटर

c) कैलोरी मीटर

d) हाइड्रो मीटर

Ans. c

 

109. ऊष्मा स्थानांतरण के लिए किस विधि का प्रयोग होता है ?

a) चालन

b) संवहन

c) विकिरण

d) उपरोक्त सभी
Ans. d

 

110. जब कोई ठोस पदार्थ द्रव में बदलने लगता है तो उसे कहा जाता है

a) हिमांक

b) गलनांक

c) क्वथनांक

d) Heetson

Ans. b

 

111. ऊष्मा की इकाई होती है :

a) न्यूटन

b) डिग्री

c) कैलोरी

d) डाइन

Ans. c

 

112. एक ब्रिटिश थर्मल यूनिट कितने कैलोरी के समान होता है ?

a) 242

b) 252

c) 262

d) 272

Ans. b

 

113. सूर्य की ऊष्मा का पृथ्वी तक स्थानांतरण किस प्रकार होता है ?

a) चालन

b) संवहन

c) विकिरण

d)ये सभी

Ans. c

 

114. जल का क्वथनांक कितना होता है ?

a) 800 C

b) 900 C

c) 1000C

d) 1100 C

Ans. c

 

115. ऊष्मा का सिद्धांत होता है

a) दी गयी ऊष्मा - ली गयी ऊष्मा

b) दी गयी ऊष्मा x ली गयी उष्मा

c) दी गयी ऊष्मा + ली गयी ऊष्मा

d) दी गई ऊष्मा = ली गयी ऊष्मा

Ans. d

 

116. ऊष्मा एक प्रकार की उर्जा है जिसमे हमें ____ अथवा ____ का अनुभव होता है

Ans. गर्मी, सर्दी

117. तापमान मापने के लिए _____ उपकरण का प्रयोग किया जाता है

Ans. थर्मामीटर

118. पारा नली में दीवारों को _____ नहीं करता

Ans. गिला

119. विद्युत् अद्रश्य है जो केवल _____ की जा सकती है तथा ____ से जानी जा सकती है

Ans. महसूस , प्रभावों

120. निम्न में से कौन लोह धातु है ?

a) एल्युमीनियम

b) पीतल

c) सीसा

d) पिग आयरन

Ans. D


121. ताम्बा ______ धातु का उदाहरण है

a) मिश्रधातु

b) अलोह धातु

c) लोह धातु

d) अधातु

Ans. . B


122. ऑटोमोबाइल में स्टील के स्थान पर एल्युमीनियम को पसंद किया जाता है क्योंकि यह स्टील से अधिक ____ होता है

a) सस्ता

b) हल्का

c) उपलब्ध

d) भारी

Ans. b


123. आयतन की इकाई है

a) वर्ग मीटर

b) घन मी.

c) क्यूसेक

d) मीटर

Ans. b


124. निम्न में से कौन सा विद्युत् का संचार कर सकता है ?

a) चीनी मिट्टी 

b) ग्रेफाइट

c) रबर

d) लकड़ी

Ans. b

 

125. 1 इंच में कितने सूत होते है :-

a) 2

b) 4

c) 6

d) 8

Ans. d

 

126. एक मोटर में विद्युत् उर्जा को परिवर्तित किया जाता है

a) सौर उर्जा                         

b) यांत्रिक उर्जा          

c) ऊष्मा उर्जा          

d) ध्वनि उर्जा

 

127. समकोण त्रिभुज में सबसे बड़ी भुजा को कहा जाता है

a) आधार                  

b) लम्ब

c) विकर्ण                  

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. c

 

128. वे पदार्थ जिनमे विद्युत धारा आसानी से पास हो जाये, उन्हें ______ कहा जाता है

a) चालक        

b) कुचालक
Ans. a

 

129. ऐसा सर्किट जिसमे करंट का प्रवाह न हो सके, उसे _____ सर्किट कहते है

a) ओपन           

b) क्लोज

Ans. a


 PDF Download here 

ITI WCS measurement Unit chapter 1 Question

ES MCQ E-Book in Just Rs.12/- [500 Question]

Employability skills NIMI Question Bank [PDF]