HIDE
FALSE

Search This Blog

MP Police Geography Questions in Hindi [PDF] 300 MCQ

MP Police Geography questions and answers Important Bhugol GK for constable exam with pdf in Hindi, all questions collected from previous ye...

MP Police Geography questions and answers Important Bhugol GK for constable exam with pdf in Hindi, all questions collected from previous years question papers.

MP Police Geography Question in Hindi

1. किस पर्वत के तिब्बती नाम का अर्थ “विश्व की देवी माँ” है ?

a) माउंट गोडविन ऑस्टिन

b) माउंट एवरेस्ट

c) सतपुड़ा

d) कंचनजंघा

उत्तर = b

 

2. बिना और हसन _____ की सहायक नदियाँ है

a) नर्मदा

b) ताप्ती

c) चम्बल

d) बेतवा

उत्तर – d

 

3. नौराधि एक अभ्यारण है जो _____ में स्थित है

a) मुरैना

b) रीवा

c) बंजार

d) सागर

उत्तर – d

 

4. पृथ्वी की सतह के पास क्षैतिज हवाओं के बहाव की गति और दिशा इसके द्वारा प्रभावित नहीं होती है :

a) दबाव प्रवणता बल

b) घर्षण बल

c) कोरीओलीस बल

d) गुरुत्वाकर्ष्ण बल

उत्तर – d

 

5. इनमे से कौन सा भारत के पश्चिमी तट पर एक प्रसिद्ध बंदरगाह है ?

a) न्हावा शेवा

b) पारादीप

c) तूतीकोरिन

d) पोर्ट ब्लेयर

उत्तर – a

 

6. मध्य प्रदेश के निम्न जिलों में से कौन सा जिला, उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ के साथ अपनी सीमाओं का साझा करता है ?

a) रेवा             

b) अनूपपुर

c) सिंगरोली     

d) शहडोल

उत्तर – c


7. निम्नलिखित बांधो में से कौन सा नर्मदा नदी पर नहीं है ?

a) इंदिरा सागर बांध

b) महेश्वर पनबिजली बांध

c) सरदार सरोवर बांध

d) कोयना विद्युत परियोजना

उत्तर – d

 

8. मध्य प्रदेश के पश्चिम में किस राज्य की सीमा लगी हुई है ?

a) गुजरात

b) छत्तीसगढ़

c) उत्तर प्रदेश

d) महाराष्ट्र

उत्तर – a

 

9. काली सिंध नदी ____ जिले में से निकलती है

a) मुरैना

b) विदिशा

c) ग्वालियर

d) इंदौर

उत्तर – b

 

10. चंदेरी अपनी सीमाओं को बांटता है :

a) मालवा और बुंदेलखंड

b) ग्वालियर और मालवा

c) उज्जैन और साँची

d) बुंदेलखंड और साँची

उत्तर – a

 

11. इनमे से कौन सा भारत के पूर्वी तट पर एक बंदरगाह है ?

a) पारादीप

b) मर्मागोवा

c) मुंबई

d) कांडला

उत्तर – a

 

12. चम्बल कहाँ से उत्सर्जित होती है ?

a) जानापाव पहाड़ियां    

b) रीवा जिला

c) सागर जिला               

d) मैकला रेंज

उत्तर – a

 

13. कर्नाटक में कोलार और हट्टी खाने किस खनिज से समृद्ध है ?

a) लोहा            

b) बॉक्साइट

c) सोना             

d) कोयला

उत्तर – c


14. भारत में जैव-विविधता हॉट-स्पॉट की संख्या है

a) दो

b) तीन

c) पांच

d) छ:

उत्तर – a

 

15. मुरैना में स्थित अभ्यारण का नाम क्या है ?

a) सोन अभ्यारण

b) बांधवगढ़ अभ्यारण

c) कुनो अभ्यारण

d) घाटीगावं अभ्यारण

उत्तर – c

 

16. रबी की फसलों में शामिल है

a) धान और कपास

b) मक्का और सोयाबीन

c) गेहूं और चना

d) मूंगफली और धान

उत्तर – c

 

17. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य अपनी सीमा बांग्लादेश के साथ साझा करते है ?

a) त्रिपूरा

b) आंध्र प्रदेश

c) मध्य प्रदेश

d) महाराष्ट्र

उत्तर – a

 

18. कोहिमा ____ की राजधानी है

a) सिक्किम         

b) मेघालय

c) त्रिपुरा           

d) नागालैंड

उतर – d

 

19. कितनी नदियाँ मध्यप्रदेश राज्य से उत्पन्न होती है ?

a) 6      

b) 8      

c) 10    

d) 12

Ans. c

 

20. निम्न में से किसका मिलन गलत है ?

a) चिकनी मृदा + जैव पदार्थ = धान

b) चिकनी मृदा + दुमट = मसूर

c) बालू + दुमट = रुई

d) चिकनी मृदा + धरण = गेहूं

उत्तर – b

 

21. गाँधी सागर अभ्यारण कहाँ स्थित है ?

a) रीवा

b) जबलपुर

c) मंदसौर

d) सोन

उत्तर – c

 

22. इंदौर ____ नदियों की संगम की जगह है

a) नर्मदा और ताप्ती

b) सिन्धु और क्षिप्रा

c) शिप्रा और केन

d) कान्हा और सरस्वती

उत्तर – d

 

23. छोटानागपुर में दामोदर नदी और विंध्य और सतपुड़ा में नर्मदा के बिच क्या आम है ?

a) दोनों विशाल जलग्रहण है

b) दोनों आम स्त्रोत है

c) दोनों पानी बिजली परियोजनाओं के लिए की इस्तेमाल किया जाता है

d) दोनों दरार घाटियों के माध्यम से बह रही है

उत्तर – d

 

24. निम्न में से कौन सा पिंड सौर परिवार का सदस्य नहीं है ?

a) सूर्य

b) सिरियस

b) क्षुद्रग्रह

d) पृथ्वी

उत्तर – b

 

25. निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला ग्वालियर सम्भाग का नहीं है ?

a) भिंड

b) अशोक नगर

c) गुना

d) शिवपुरी

उत्तर – a

 

26. ____ नदी गाँधी सागर अभ्यारण के पश्चिमी और पूर्वी भाग को अलग करती है

a) चम्बल          

b) केन               

c) सोन              

d) यमुना

उत्तर – a

 

27. कृषि के लिए किस प्रकार की मृदा सबसे उपयुक्त होगी ?

a) बलुई मृदा     

b) मृण्मय मृदा

c) दुमटी मृदा     

d) गाद

उत्तर – c

 

28. एक प्रमुख शहर जिससे क्षिप्रा नदी गुजरती है

a) उज्जैन

b) मुरैना

c) ग्वालियर

d) सागर

उत्तर – a

 

29. तवा जलाशय निम्न के बिच बसा है

a) सतपुड़ा राष्ट्रिय उद्यान व बानी अभ्यारण

b) कोलार व हल्दी बांध

c) रानी अवन्तीबाई सागर एवं सुक्ता सागर

d) व्यारमा व बरना नदी

उत्तर – a

 

30. इनमे से कौन सा भारत के पश्चिमी तट पर एक बंदरगाह है

a) मर्मागोवा

b) पारादीप

c) तूतीकोरिन

d) एन्नोर

उत्तर – a

 

31. कंचन घाट ____ नदी पर स्थित है

a) चम्बल

b) नर्मदा

c) बेतवा

d) यमुना

उत्तर – c

 

32. झेलम, चेनाब और रावी ____ की उपनदियां है

a) इंडस

b) गंगा

c) ब्रहमपुत्र

d) कृष्णा

उत्तर – a

 

33. भारत की जलवायु को बड़े पैमाने पर ____ के रूप में वर्णित किया जा सकता है

a) हल्का शीतोष्ण समुद्री जलवायु             

b) उष्ण कटिबंधीय नम प्रकार

c) उष्णकटिबंधीय मानसून प्रकार 

d) नम मध्य अक्षांश जलवायु

उत्तर – c

 

34. मैकाल में उत्पन्न होने वाली नदियों के नाम

a) नर्मदा और ताप्ती        

b) सोन और कश्यप

c) नर्मदा और सोन          

d) कावेरी और सिन्धु

उत्तर – c


35. मालवा में प्रवाहित होने वाली नदियाँ कौन सी है ?

a) चम्बल, नर्मदा, पार्वती

b) माहि, पार्वती, महानदी

c) क्षिप्रा, चम्बल, पार्वती

d) चम्बल, माहि, क्षिप्रा, बेतवा और पार्वती

उत्तर – d

 

36. असम की राजधानी _____ है

a) गुवाहाटी

b) दिसपुर

c) तेजपुर

d) सिलचर

उत्तर – b

 

37. मध्य प्रदेश में सिंचाई की गम्भीर समस्याओं में से एक क्या है ?

a) पानी स्त्राव

b) बाढ़

c) जल भराव

d) सुखा

उत्तर – c

 

38. कंचनजंगा राष्ट्रिय उद्यान किस राज्य में है ?

a) झारखंड

b) शिमला

c) सिक्किम

d) असम

उत्तर – c

 

39. निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला रेवा सम्भाग का नहीं है ?

a) सिंगरौली

b) पन्ना

c) सीधी

d) सतना

उतर – b

 

40. भारतीय रेल एशिया में _____ रेल संघ है, और दुनिया में एकल प्रबंधन के तहत _____ है

a) सबसे बड़ा, सबसे बड़ा                                     

b) सबसे बड़ा, दूसरा सबसे बड़ा

c) दूसरा सबसे बड़ा, दूसरा सबसे बड़ा                   

d) दूसरा सबसे बड़ा, तीसरा सबसे बड़ा

उत्तर – b

You Can Download this PDF for More Question

PDF Download here


MP Police Constable GK E-Book in Just Rs.15/- [1500 MCQ]


MP Police constable History Questions PDF [240 MCQ]