SSC CHSL GK Questions in Hindi PDF Download. Asked in Previous year CHSL Competitive Exams exams. All questions we collect from Previous yea...
SSC CHSL GK Questions in Hindi PDF Download. Asked in Previous year CHSL Competitive Exams exams. All questions we collect from Previous years question papers. (Tire 1 Question papers) General Awareness MCQ.
SSC CHSL GK Questions in Hindi
1. निम्नलिखित में से
पौधे के किस हिस्से में विभेदित काय (Differentiated
body) नहीं होता है ?
a) Bryophyta
b) Pteridophyta
c) Thallophyta
d) Gymnosperms
Ans. C
2. वायुमंडलीय ओजोन का अधिकांश भाग वायुमंडल की किस परत में
पाया जाता है ?
a) ताप मंडल
b) क्षोभ मंडल
c) समतापमंडल
d) मध्य्मंडल
उत्तर – c
3. अपसौरिका (Aphelion) की परिघटना के दौरान, प्रथ्वी और सूर्य के बिच की अनुमानित दुरी कितनी होती है
?
a) 1.142 million km
b) 2.152 million km
c) 3.137 million km
d) 4.147 million km
Ans. B
4. हैदराबाद शहर के संस्थापक कौन थे ?
a) नासिर जंग
b) निजाम-उल-मुल्क
c) सलाबत जंग
d) सेखाबत जंग
उत्तर – b
5. भटियाली निम्नलिखित
में से किस राज्य का लोक संगीत है ?
a) तमिलनाडु
b) पश्चिम बंगाल
c) कर्नाटक
d) केरल
उत्तर – b
6. सरकारिया आयोग ने अपनी
रिपोर्ट कब प्रस्तुत की थी ?
a) 1985
b) 1986
c) 1988
d) 1984
Ans. C
7. भारतीय सविंधान के किस अनुच्छेद में, राज्य में विधानसभा के
गठन का प्रावधान है ?
a) 165
b) 168
c) 163
d) 167
Ans. B
8. गुप्त काल का प्रसिद्ध
दशावतार मंदिर, जिसे उत्तर भारत के प्राचीनतम पंचायतन मंदिरों में से एक माना जाता
है, ____ में स्थित है |
a) नचना-कुठारा
b) भीतरगावं
c) देवगढ़
d) तिगवा
उत्तर – c
9. ‘परिवर्तन वक्र (Transformation
curve)’ को ____ के रूप में भी
जाना जाता है |
a) उत्पादन सम्भावना
वक्र (Production possibility curve)
b) तटस्थ वक्र
c) आपूर्ति वक्र
d) मांग वक्र
Ans. A
10. सभी जीवो में पोषण की प्रक्रिया में पहले चरण के दौरान
ग्लूकोज के छह-कार्बन अणुओ में से विखंडित हुए तिन कार्बन अणुओ को क्या कहा जाता
है ?
a) पाईरूवेट
b) इथेन
c) मीथेन
d) ब्यूटेन
उत्तर – a
11. ‘रंगोली बिहू’ असम के
प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे _____ के महीने में मनाया जाता है |
a) मार्च
b) अप्रैल
c) अक्टूबर
d) जून
उत्तर – b
12. 1576 में मेवाड़ के किस राजपूत
शासक ने हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा और फिर अपने घोड़े चेतक पर मैदान छोड़कर भाग गए ?
a) राणा अमर सिंह
b) राजा मान सिंह
c) महाराजा उदय सिंह
d) महाराणा प्रताप
उत्तर – d
13. ______ का अर्थ वह धन
है जो पहले ही व्यय किया जा चूका है और जिसे पुन: प्राप्त नहीं किया जा सकता है
a) विकल्प लागत
b) प्रतिस्थापन लागत
c) अध्यारोपित लागत
d) निमग्नलागत
उत्तर – d
14. भारत के प्रमुख जैव
विविधता वाले स्थल कौन से है ?
A – पश्चिमी घाट
B – उत्तर पूर्व भारत
C – सुंदरलैंड
a) a और b
b) केवल b
c) a, b और c
d) केवल a
उत्तर – c
15. आर्द्र्भूमि पर
‘रामसर संधि’ भारत में किस वर्ष लागु हुई थी ?
a) 1978
b) 1982
c) 1984
d) 1991
Ans. B
16. निम्नलिखित में से कौन
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत शैली में एक प्रसिद्ध तबला वादक नहीं है ?
a) स्वप्न चौधरी
b) लतीफ़ अहमद
c) जाकिर हुसैन
d) अमजद अली
उत्तर – d
17. मानव शरीर का
निम्नलिखित में से कौन सा भाग रक्त द्वारा शरीर के शेष भागों से लाई गई कार्बन
डाइऑक्साइड का निष्कर्षण करता है ?
a) वायु नलिका (ट्रैकिआ)
b) वायु कोष्टिका
(एल्वियोली)
c) श्वास नलिका (ब्रोंकई)
d) स्वर-यंत्र (लैरिंक्स)
उत्तर – b
18. भारतीय सविंधान की
प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
a) मोहम्मद सादुल्लाह
b) बी. R. अम्बेडकर
c) K. M. मुंशी
d) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर – b
19. भारत के मुख्य
न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – भारत के
राष्ट्रपति
20. सभी विभिन्न खेलों के
कोचों के बिच सर्वश्रेष्ठ कोच को दिया जाने वाले पुरस्कार को किस नाम से जाना जाता
है ?
उत्तर – द्रोणाचार्य
पुरस्कार
21. कौन सा नियम (सिद्धांत)
प्रतिपादित करता है की नियत दाब पर एक आदर्श गैस का आयतन प्रत्यक्ष रूप से
निरपेक्ष तापमान का समानुपाती होता है ?
a) जूल का नियम
b) चार्ल्स का नियम
c) अवोगार्दो का नियम
d) बोयल का नियम
उत्तर – b
22. धातुओ और उनके अयस्को
के संधर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
a) कोबाल्ट (Co) – स्मेलाइट
b) सोना (Au) – कैलावेराईट
c) पारा (Hg) – ग्रिनोकाइट
d) एल्युमीनियम (Al) – क्रायोलाइट
उत्तर – c
23. ‘मयुरभंज छऊ’ भारत के
किस राज्य का लोक न्रत्य है ?
a) ओडिशा
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) कर्नाटक
Ans. A
24. किस भारतीय सामाजिक कार्यकर्त्ता और राजनीतीग ने ब्राहमणवाद
के विरुद्ध स्वाभिमान आन्दोलन या द्रविड़ आन्दोलन का नेत्रत्व किया ?
a) C Annadurai
b) P Theagaraya Chetty
c) C Rajagopalachari
d) Erode Venkatappa Ramsamy
Ans. D
25. दिसम्बर 1929 के कांग्रेस अधिवेशन
की अध्यक्षता _____ ने की थी, जिसमे ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित किया गया था
a) वल्लभभाई पटेल
b) जवाहर लाल नेहरू
c) सुभाष चन्द्र बोस
d) सी.आर. दास
उत्तर – b
26. तिब्बत से निकलने वाली वह कौन सी नदी है, जो अरुणाचल प्रदेश से होकर भारत
में प्रवेश करती है ?
a) चम्बल नदी
b) कावेरी नदी
c) ब्रह्मपुत्र नदी
d) गोदावरी नदी
उत्तर – c
27. भारत में किसे ‘सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों के जनक’ के रूप में जाना
जाता है ?
a) अशोक देसाई
b) वी. क्रष्णमूर्ति
c) शशि शिवरामक्रष्ण
d) प्रशांत चन्द्र महालनोबिस
उत्तर – b
28. 1929 में, सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक के विरोध में भगत सिंह के साथ किसने केन्द्रीय विधानसभा में बम फेंका था
a) राजगुरु
b) चन्द्रशेखर
c) बटुकेश्वर दत्त
d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर – c
29. भारत के किस राज्य में गारो- खासी पर्वत श्रेणी स्थित है ?
a) ओडिशा
b) मेघालय
c) मिजोरम
d) सिक्किम
उत्तर – b
30. भारत का वह सबसे ऊँचा जलप्रपात (झरना) कौन-सा है, जिसकी ऊंचाई 1,493 फीट
है ?
a) कुंचिकल जलप्रपात, कर्नाटक
b) बरकाना जलप्रपात, कर्नाटक
c) मीनमुट्टी जलप्रपात, केरल
d) थालैयर जलप्रपात, तमिलनाडु
उत्तर – a
31. किस युद्ध में अहमद शाह
अब्दाली ने मराठाओ को हराया था ?
a) तराइन का पहला युद्ध
b) पानीपत का तीसरा युद्ध
c) बक्सर का युद्ध
d) खानवा का युद्ध
उत्तर – b
32. किसने भारतीय सविंधान
की प्रस्तावना (उद्देशिका) को ‘भारतीय सविंधान की राजनितिक कुंडली’ के रूप में
वर्णित किया?
a) भीमराव रामजी अम्बेडकर
b) एन. ए. पालकीवाला
c) कन्हैयालाल माणीकलाल
मुंशी
d) ठाकुरदास भार्गव
उत्तर – c
33. रॉयल टाइटल एक्ट 1876
के पारित होने के दौरान, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे ?
a) विलियम इवर्ट
ग्लैडस्टोन
b) ऑर्थर बालफोर
c) जॉन रसेल
d) बेंजामिन डीजरायली
उत्तर – d
34. निम्नलिखित में से
कौन सा शब्द किस्तों में ऋण के भुगतान में कमी या भुगतान को संदर्भित करता है ?
a) क्रेडिट क्रिएशन
b) बैकवर्डएशन
c) डिस्काउंट कैश फ्लो
d) एमोरटाईजेशन
उत्तर – d
35. GST के सन्दर्भ में
“GSTIN” का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर - गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर
36. निम्नलिखित में से
कौन दिल्ली का पहला सैयद शासक था ?
a) आलम शाह
b) खिज्र खां
c) मुबारक शाह
d) मुहम्मद शाह
उत्तर – b
37. वाष्पीकरण और द्रवण
की सयुंक्त प्रक्रिया को कहा जाता है :
a) उत्सादन
b) आसवनिकरण
c) क्रिस्टलीकरण
d) वर्ण लेखन
उत्तर – b
38. निम्नलिखित में से
कौन-सी तरंगे/ किरने उच्चतम आवर्ती वाली विद्युत् चुम्बकीय तरंगे/ किरने है ?
a) पराबैंगनी किरने
b) सूक्ष्म तरंगे
c) रेडियो तरंगे
d) गामा किरने
उत्तर – d
39. बेंजामिन फ्रैंकलिन
की निम्नलिखित में से किस गतिविधि ने उन्हें बिजली की बेहतर समझ प्राप्त करने में
मदद की और अंतत: बिजली की छड के अविष्कार के लिए प्रेरित किया ?
a) नदी में तैरने
b) घुड़सवारी करने
c) पतंग उड़ाने
d) पियानो पर अभ्यास करने
उत्तर – c
40. गुजरात का प्रसिद्ध
द्वारकाधीश मंदिर निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
a) लूनी
b) नर्मदा
c) ताप्ति
d) गोमती
उत्तर – d
MP Police constable History Questions PDF