HIDE
FALSE

Search This Blog

Safety signs and symbols in the workplace MCQ in Hindi ITI [PDF]

आईटीआई छात्रो के एग्जाम में पूछे जाने वाले सेफ्टी sign से सम्बंधित प्रश्न जो एम्प्लोयबिलिटी स्किल्स सब्जेक्ट में व थ्योरी सब्जेक्ट दोनों में...

आईटीआई छात्रो के एग्जाम में पूछे जाने वाले सेफ्टी sign से सम्बंधित प्रश्न जो एम्प्लोयबिलिटी स्किल्स सब्जेक्ट में व थ्योरी सब्जेक्ट दोनों में आते है , और सभी ट्रेड के पेपरों में पूछे जाते है |


Safety Signs (सुरक्षात्मक चिन्ह)

खतरे,चेतावनी, सुचना के सुरक्षा चिन्ह और व्यक्तिगत सुरक्षा सन्देश(Safety Signs for Danger, Warning, Caution & Personal Safety Message) : -  जब हम कार्य करने के लिए कार्यशाला में जाते है तो हमें वह पर विभिन्न प्रकार के चिन्ह बोर्ड या नोटिस बोर्ड मिलते है, जिन पर विभिन्न प्रकार के चिन्ह होते है या उन पर कुछ लिखा होता है जैसे “No Smoking” इनके होने से प्रत्येक व्यक्ति को  पता लग जाता है की कार्यशाला में बीडी/सिगरेट पीना मना है | इनके द्वारा द्वारा हमें संभावित खतरे का भी पता चलता है | सुरक्षा चिन्हों को हम 4 वर्गों में बाटते है :-


1. Dangers Signs :- इस प्रकार के चिन्हों द्वारा किसी भी गलत कार्य को न करने की सलाह दी जाती है, जिससे कारखानों में दुर्घटनाये कम होती है | इनमे चिन्हों की आकर्ती गोलाई में होती है जिसमे वृत की बाहरी गोलाई लाल रंग में होती है और अन्दर जो आकर्ती बनी होती है, वह काले रंग की होती है |


2. Warning Signs :- इन्हें चेतावनी देने वाले चिन्ह भी कहते है | इनकी आकर्ती त्रिभुजाकार होती है जिसकी बैकग्राउंड पीले रंग की और चिन्ह तथा बॉर्डर काले रंग के होते है

3. Caution Signs :-  इस प्रकार के चिन्हों द्वारा सुरक्षा से सम्बंधित सुचना दी जाती है | इनका आकार वर्गाकार होता है | इनकी बैकग्राउंड हरी और चिन्ह सफ़ेद रंग का होता है | जैसे निचे दिये गए चित्र में प्राथमिक सहायता की सुचना दी गयी है 

4. Personal Safety Signs:-  इस प्रकार के चिन्हों को देखकर हमें सुरक्षा सम्बन्धी कार्य की याद आ जाती है अर्थात, यह हमें कार्य करने से पहले या बाद में अपनाई जाने वाली सुरक्षा के बारे में याद दिलाते है | जैसे आखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहने, पैरो की सुरक्षा के लिए जूते पहने आदि

Safety signs and symbols MCQ in Hindi

1. व्यक्तिगत सुरक्षा से क्या अभिप्राय है ?

a) हाथ की सुरक्षा

b) पैर की सुरक्षा

c) सिर की सुरक्षा

d) पुरे शरीर की सुरक्षा

Ans. d

 

2. चेतावनी देने वाले चिन्ह की आक्रति कैसी होती है ?

a) त्रिभुजाकार

b) आयताकार

c) षट्भुजाकार

d) चतुर्भुज आकार 

Ans. a


3. व्यक्तिगत सुरक्षा में जूते का चित्र क्या संकेत करता है ?

a) सिर की सुरक्षा    

b) आँखों की सुरक्षा

c) पैरो की सुरक्षा    

d) हाथों की सुरक्षा

Ans. c


4. करंट से बचाव के लिए हमें हाथो में पहनने चाहिए |

a) साधारण दस्ताने  

b) बिजली के कुचालक दस्ताने

c) हेलमेट

d) Heetson

Ans. b


5. चेतावनी संकेत में जलती हुई आग का चिन्ह संकेत देता है

a) आग से बचाव का

b) आग बुझाने का

c) आग न जलाने का

d) आग से दूर रहने का

Ans. c

 

6. किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को डॉक्टर के आने से पहले दिया जाने वाला उपचार क्या कहलाता है ?

a) मनोवैज्ञानिक उपचार

b) प्राथमिक उपचार

c) अनिवार्य उपचार

d) शल्य उपचार

Ans. b


7. सुरक्षात्मक चिन्ह कितने प्रकार के होते है ?

a) 2     

b) 3     

c) 4      

d) 5

Ans. c

 

8. किसी भी कार्य को करने से पहले या बाद में अपनाई जाने वाली सुरक्षा के बारे में याद दिलाने वाले चिन्हों को क्या कहते है ?

a) Caution sign                    

b) Danger Sign

c) Warning Sign                   

d) Personal Safety sign 

Ans. d


 PDF Download here 

Types of fire and fire extinguisher MCQ in Hindi [PDF]