HIDE
FALSE

Search This Blog

Soldering MCQ in Hindi for ITI Electrician Students [PDF]

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के छात्रों के एग्जाम में पूछे जाने वाले सोल्डरिंग टॉपिक से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न    Soldering MCQ in Hindi f...

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के छात्रों के एग्जाम में पूछे जाने वाले सोल्डरिंग टॉपिक से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न   

Soldering MCQ in Hindi for ITI Electrician Trade Students with PDF


1. फ्लक्स जॉब को किस से बचाता है ?

a) जोड़ से          

b) जंग से            

c) टांके से           

d) गलने से

Ans. b


2. फ्लक्स की कौन कौन सी प्रकारें होती है ?

a) कोरोसिव फ्लक्स         

b) सोल्डरिंग और ब्रेजिंग फ्लक्स

c) नॉन कोरोसिव फ्लक्स 

d) कोरोसिव और नॉन कोरोसिव फ्लक्स

Ans. d


3. एक सोल्डरिंग आयरन बिट _____ से बना होता है ?

a) ब्रास              

b) टिन              

c) स्टील             

d) कॉपर

Ans. d


4. टांका लगाने की प्रक्रिया के लिए गर्मी की आपूर्ति _____ द्वारा की जाती है
a) सोल्डरिंग आयरन        

b) इन्डक्शन भट्टी                         

c) विद्युत् प्रतिरोध विधि   

d) इनमे में से कोई भी

Ans. a


5. मोटे तारों व केबल्स में जोड़ लगाने के लिए निम्न में से किस प्रकार का सोल्डर अधिक उपयुक्त है

a) कठोर सोल्डर              

b) नर्म सोल्डर

c) a और b दोनों                         

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. a


6. सोल्डरिंग प्रक्रिया के फल स्वरूप बनने वाले जोड़ में क्या विशेषता होनी चाहिए ?

a) शुष्क जोड़ नहीं हो

b) जोड़ पर अतिरिक्त सोल्डर ना हो

c) जोड़ चमकदार एंव भरा हुआ हो

d) उपरोक्त सभी

Ans. d

 

7. इलेक्ट्रॉनिक घटक अक्सर जोड़े जाते है

a) Adhesive     

b) Soldering     

c) Brazing        

d) Welding

Ans. b

 

8. जिसका उच्च गलनांक होता है, उस सोल्डर को _____ कहते है

a) नरम सोल्डर   

b) सोल्डरिंग कम                         

c) नरम और कठोर सोल्डर दोनों    

d) कठोर सोल्डर

Ans. d


9. फ्लक्स की कितनी अवस्थाए होती है

a) द्रव        

b) पाउडर      

c) पेस्ट       

d) ये सभी

Ans. d


10. सॉफ्ट सोल्डरिंग कितने तापमान पर की जाती है

a) 4500C से अधिक तापमान पर

b) 8000C तापमान पर

c) 4500C से कम तापमान पर

d) 5000C तापमान पर

Ans. c


11. सोल्डरिंग में काम में ली जाने वाली सामग्री है

a) ब्लोलैंप          

b) सोल्डर          

c) फ्लक्स           

d) ये सभी

Ans. d


12. सोल्डर का पिघलाव बिंदु जोड़ी जाने वाली धातु के पिघलाव बिंदु की तुलना में होना चाहिए

a) अति उच्च        

b) कम               

c) अधिक           

d) इनमे से कोई नहीं

Ans. b

 

13. सोल्डरिंग जॉइंट किस प्रकार का होता है ?

a) अधिक ताप सहन करने वाला     

b) वेल्ड जॉइंट से मजबूत

c) अधिक भार सहन करने वाला     

d) ब्रेज्ड जॉइंट से कमजोर

Ans. d


 PDF Download here